इन्दौर-दिनांक
20 मार्च 2017-इन्दौर
शहर में वाहर चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व
अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच द्वारा दो वाहन चोरों को चोरी की
दो मोटर सायकलों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर
श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा बताया गया कि शहर मे बढती दो पहिया वाहन चोरी पर
प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये उक्त निर्देशों पर क्राईम ब्राचं की टीमों
को लगाया गया था। इस कड़ी में मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना
विजय नगर की टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये दो संदिग्ध व्यक्तियो को पकडा
गया। जिनसे नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम 1. अंकित
पिता शम्भु रधुवंद्गाी (28) निवासी म.न. 224 जनता
कालोनी इंदौर तथा 2. गौरव पिता किद्गाोर शर्मा (26) निवासी
220 जनता र्क्वाटर इंदौर बताया। जिनसे मोटर सायकल
के संबंध में पूछताछ करने पर दो मोटर साइकिल चोरी करना बतायी, जिसमे
से एक मोटर सायकल जिसको वह उपयोग में ला रहे थे, थाना
विजयनगर क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया, जिसका
वाहन क्रमांक एमपी-14/एमबी-5247 हैं
तथा एक अन्य मोटर साइकिल क्रं एमपी-09/एमआर-2217 थाना
एम.जी. रोड क्षेत्र से चुराना बताया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों मोटर सायकलों को
जप्त किया गया है। दोनो ही आरोपी नशा करने के आदि है, नशे
की लत को पूरा करने के लिए ही चोरी किया करते है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के
संबंध में पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment