Monday, March 20, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 20.03.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री निर्लेश तिवारी, 110-बी भवानीपुर कॉलोनी, अन्नपूर्णा रोड इन्दौर के साथ संवाद किया गया। श्री निर्लेश तिवारी झोनल मैनेजर (फार्मा)/सामाजिक कार्यकर्ता, फाउण्डर मेम्बर प.जिमखाना क्रिकेट क्लब, इन्दौर, प्रबंध संपादक ''श्री गौड़ नवचेतना संवाद'', उपसंपादक ''हलधरवाणी'' मासिक पत्रिका, संचालक स्व.श्री डी.पी.जो पारमर्थिक ट्रस्ट, प्रचार सचिव श्री साहित्य सभा, इन्दौर के पदो पर पदासीन हैं।

श्री निर्लेश तिवारी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01.          शहर में छात्र छात्राओं द्वारा उठाये जा रहे आत्मघाती कदम के संदर्भ में संभावित कारण एवं सुझाव यह हैं कि वर्तमान परिवेश में छात्र-छात्राओं द्वारा मानसिक तनाव, प्रतिस्पर्धा, अकेलापन, एकल परिवार, अति व्यस्तम शैक्षणिक केलेण्ड़र वर्ष, संसाधानों का दुरूपयोग (विशेषकर मोबाईल, इंटरनेट/लेपटॉप), खेल व्यायाम एवं खेल भावना की कमी तथा अत्याधुनिक व ग्लैमर चकाचौंध के दुष्प्रभाव, अशलील व अधांधुंध टीवी चैनलो की भरमार तथा देश प्रेम की भावना में सुप्तावस्था के चलते उक्त आत्मघाती कदम उठाये जा रहे हैं। इनकी रोकथाम हेतु छात्र-छात्राओं में तनाव को कम करने के लिए नियमित योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार, ध्यान (मेडिटेशन), उच्चकोटि की प्रतियोगी भावना एवं जीत का विशवास, मिलनसारिता के भाव द्वारा दोस्तो व सामूहिक सफलता की परिपाटी, टीम भावना से अकेलापन दूर होगा । साथ ही परिवार में एकजुटता व एक दूसरे की समस्याओं की व्याखया/निदान व आपसी सम्मान ही कारगर साबित होगा ।
02.            शिक्षण संस्थानों में योगा के साथ-साथ खेल भी आवशयक होना चाहिए, जिससे जीत हार की समझ बढ़ेगी, जो की जीवन का वास्तविक सच हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षण सत्र के अलावा नियमित अंतराल पर पूर्व के समान बाल सभा, समर कैम्प, राष्ट्रीय खेल कूद जैसे कार्यक्रम कराये जाने से भी छात्र छात्राओं के मानसिक तनाव में कमी आएगी, जिससे छात्र छात्राएं आत्मघाती कदम नहीं उठाएंगे।
03.      प्रमुख रूप से ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं शहर में आकर शहर की चकाचौंध एवं आबोहवा में अपने लक्ष्य को भूल जाने से परीक्षा परिणाम बेहतर नहोने के कारण आत्मघाती कदम उठाते हैं। इन छात्र-छात्राओं के लिए समन्वयक का होना बेहद जरूरी हैं ।


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री निर्लेश तिवारी के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री तिवारी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए बताया कि इंदौर शहर में इन्दौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी'' हेल्प लाईन जैसी महत्वांकाक्षी मुहिम चलाई जा रही है, जिससे निश्चित ही आमजन द्वारा उठाये जाने वाले आत्मघाती कदम पर अंकुश लगेगा ।




No comments:

Post a Comment