Monday, March 20, 2017

मंदिर प्रांगण में विस्फोटक सामग्री के प्रकरण का फरार व ईनामी बदमाश राधेश्याम, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में, आरोपियों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने वाला सहयोगी भी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा दिनांक 17.03.17 को मुखबिर की सूचना पर कण्डिलपुरा स्थित विरेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ 30 नग जिलेटिन सुपर पावर 90,25 एम.एम., 125 ग्राम, और 49 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर जप्त कर, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते मात्र चंद घंटो में ही मामले का पर्दाफाश करते हुऐ, आरोपी जनक सिंह को दिनांक 18/03/2017 को गिरफ्तार किया गया था।  प्रकरण में आरोपी जनकसिंह का साथी व मुखय फरार आरोपी राधेश्याम पिता शंकरलाल पाटीदार निवासी प्रीतम नगर, थाना बिलपांक जिला रतलाम हाल निवासी-रामचंद्र नगर थाना मल्हारगंज, इंदौर जिसके विरुद्ध थाना माणक चौक जिला रतलाम के अपराध धारा 420,467,468 भादवि. में गिरफ्तारी वारंट जारी है, की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।  प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रुपये का नगद का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम द्वारा फरार आरोपी राधेश्याम पाटीदार को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है, एवं साथ ही आरोपी राधेश्याम व जनक सिंह कुशवाहा को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराने में सहयोगी संजय पिता मनोहर दास बैरागी निवासी झरसेंधला, थाना बिलपांक जिला रतलाम को भी गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज, श्री पवन सिंघल, उनि. बलजीत सिंह, उनि. आर.सी. डामोर, सउनि. हरिद्वार गुजरभोज, आर. 892 भावेश, आर. 755 धीरेन्द्र, आर. 3336 अर्जुन तथा आर. पंकज शुक्ला (सी.एस.पी. कार्यालय मल्हार गंज) का विशेष व सराहनीय योगदान रहा ।


No comments:

Post a Comment