Friday, June 15, 2012

अर्न्तराज्जिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 10 लाख के वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक 15 जून 2012- पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री राकेश गुप्ता द्वारा जिले में वाहन चोरो को गिरफ्त में लेने हेतु विभिन्न समय में विभिन्न स्थानों पर कराई गई वाहन चैकिंग के दौरान नीलगंगा पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब चैकिंग के दौरान एक मोटर सायकल चोर हाथ लगा और इसकी पुछताछ में चोरी के बारे में राज बताया इसकी गहराई को समझते हुऐ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में पुलिस दल को कार्य करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक राजेद्गा सहाय को कमान सोंपी इस हेतु एक विशेष पुलिस दल तैयार किया गया और इस दल के द्वारा 08 वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है जिनसे इन्दौर, शाजापुर,खण्डवा,मन्सौर,उज्जैन आदि शहरों से चुराई गई 20 मोटर सायकल, 2 मारूती कार तथा अन्य नकबजनी का माल बरामद हुआ है । जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये है । आरोपीगण अभिरक्षा में है और भी वाहन बरामद होने की संभावना है ।
         श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री उपेन्द्र जैन के सम्पूर्ण जिले में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग के अभियान के दौरान दिनांक-14.06.12 को सुभाष नगर चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान दोपहर के समय एक मोटर सायकल हीरो होण्डा के साथ ईश्वर पिता करणसिंह सोंधिया (22) निवासी लसुडिया अमरा माकडौन जिला उज्जैन को चेक करने पर इसके पास मोटर सायकल के कोई दस्तावेज नही पाये गये । पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देने मे बहुत घबराया संदिग्धता का भान होने से थाने लाकर जब चर्चा की गई तो इसने वाहन को एक संदिग्ध व्यक्ति कालू से खरीदना बताया इस संबंध में विस्तृत पूछताछ के दौरान इसने कुछ और भी अपराध संबंधी जानकारी पुलिस को दी । आरोपी ईश्वर की जानकारी विभिन्न जिलों से संबंधित थी इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में इसकी पूछताछ हेतु एक दल का गठन किया गया और सयुक्त पूछताछ में इसने बताया की वाहन चोर सरगना कालू सिंह पिता रूगनाथ सिंह सोंधिया (23) निवासी निवासी गरबडा थाना बडौद जिला शाजापुर का है जिसने अभी तक लगभग 35-40 मोटर सायकल चोरी की है यदि इसको पकडा जावे तो अन्य जानकारीयां मिल सकती है ।
           पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के नेतृत्व में एक टीम गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई, टीम द्वारा आरोपी कालूसिंह को इसकी ससुराल गंगापुर शाजापुर से गिरफ्तार किया गया इसके कब्जे से 09 मोटर सायकल बरामद की गई तथा कालू ंिसंह से पूछताछ मे इसने लगभग 35-40 मोटर सायकल उज्जैन सहित अन्य शहरों से चोरी करना स्वीकार किया और इन मोटर सायकलों को ईश्वर सिंह, देवीलाल पिता बुलाजी मालवीय 35 साल निवासी कडई थाना माकडौन ,प्रभुसिंह पिता देवींिसह चौहान राजपूत 20 साल निवासी ग्राम लसुडिया थाना माकडौन ,नैनसिंह पिता लालसिंह सिसौदिया 23 साल निवासी रसूलपुरा को चोरी की गाडियां बैचने देना बताया कालूसिंह के बताये अनुसार देवीलाल से दो मोटर सायकल ,प्रभुसिंह से दो मोटर सायकल, नैनसिंह से चार मोटर सायकल ,ईश्वरसिंह से कुल तीन मोटर सायकल बरामद की गई । इनके द्वारा और कितनी मोटर सायकल अन्य कितने लोंगो को बैची गई है या गिरवी रखी गई है पूछताछ की जा रही है । वाहन चोर सरगना कालू सिंह द्वारा शंकरसिंह तथा शम्भुसिंह के नाम और बतलाये गये है तथा इनको भी बडी मात्रा में वाहन देना बताया है । अतः इनकी तलाश की जा रही है ।
           नीलगंगा पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान ही एक और सफलता दिनांक 14.06.12 को उस समय मिली जब एक मारूती 800 को विशेष सूचना पर चेक करने पर इसमें 03 शातिर नकबजन नकबजनी के माल सहित पकडे गये नकबजनी का माल दो गैस की टंकिया ,एक टीवी रंगीन ,एक डीवीडी प्लेयर तथा एक बैग मिला जो की थाना नीलगंगा क्षेत्र की चोरी से संबंधित है आरोपीगणों ने पूछताछ में एक और मारूती कार चोरी करना स्वीकार किया है तथा अपने साथी चोर का नाम आबिद निवासी पचौर का होना बताया है इस गैंग द्वारा पूर्व में देवास ,इन्दौर तथा उज्जैन में नकबजनी के अपराध करना स्वीकार किया है । इसमें पवन उर्फ भूरा पिता रामदास खटीक उम्र 28 साल निवासी विजयनगर इन्दौर ,रोहित पाल पिता घनश्याम पाल उम्र 20 साल पाण्ड्‌याखेडी उज्जैन ,अमजद पिता सिराज मैवाती उम्र 20 साल निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पचौर राजगढ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है जिनसे दो मारूती कार तथा नकबजनी का सामान मिला है ये गिरोह भी उज्जैन मे पिछले लम्बे समय से सक्रिय है । इनसे भी गहन पूछताछ की जा रही है । शातिर नकबजन पवन उर्फ भूरा इससे पूर्व इन्दौर, देवास तथा उज्जैन में चोरी के अपराधों मे गिरफ्तार हो चुका है । हर बार जेल से निकलने के बाद नया गिरोह तैयार करता है और नकबजनी की वारदातें करता है । इस गैंग के एक और साथी आबिद की सरगर्मी से तलाश जारी है । उक्त कार्यवाही में जिस पुलिस दल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है । उसमें नगर निरीक्षक अजय जैन के दल में उनि. के.एस.गेहलोत, उनि.जे.आर.चौहान, उनि.टीकमचन्द्र शिन्दे, उनि.एस.एस.चौहान , उनि.प्रदीप राय ,उनि.सलीम खान , सउनि.पी.के.ठाकरिया, प्रआर. 307 पुरूषोत्तम ,प्रआर. 601 चन्द्रबहादुर, प्रआर. 335 सलीम बेग ,आर.1262 दिग्विजय , आर. 1123 मोहन ,आर.1207 पियुष मिश्रा ,आर. 725 नरेन्द्रसिंह , आर.77 श्रीराम खरे , आर. 1252 विनोद ,आर. 379 देवेन्द्र शर्मा व आर. 43 राजकुमार ,आर 144 वीरेन्द्र तथा प्रआर. कमल ,प्रआर.राजेश व प्रआर.मुरली की विशेष सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस दल को विशेष पुरूस्कार देने की घोषणा की है ।

07 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन, 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 163 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जून 2012 को 21 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 163 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जून 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुरलाखेड़ी निवासी कैलाद्गा पिता धुलजी (40) तथा लसूड़िया मोरी निवासी श्रवण पिता रामचन्द्र (37) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8200 रूपयेंनगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 19.40 बजे झंडा चौक भमोरी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, योगेद्गा तथा अन्य दो साथियों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 15.35 बजे पालिया ग्राम से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लाखन, विक्रम उर्फ विक्की पिता मोहित को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जून 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले सांवेर रोड़ निवासी कमल पिता तुलसी, छोटी कुम्हारखाड़ी निवासी अजय पिता महेद्गा (20) तथा महाराणा प्रताप नगर निवासी आद्गाीष पितारमेद्गा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1860 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 13.30 बजे लालगली परदेद्गाीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले खातीपुरा कॉलोनी निवासी प्रतीक पिता नरेन्द्र मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 45 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 20.00 बजे वालियाखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाद्गा पिता गणपतलाल (22) तथा कैलाद्गा पिता बालूसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपये कीमत की 46 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले देवगुराड़िया निवासी दादू पिता नारायण नाथ, उमरिया खुर्द निवासी जामसिंह पिता केद्गारसिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1520 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 18.00 बजे ग्राम लिम्बोदी से अवैधशराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाद्गा पिता सुरेद्गा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 18.30 बजे ग्राम जलालपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले ईद्गवर पिता मायाराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 770 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 21.00 बजे आम रोड़ द्गिावनगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दुर्गासिंह पिता मांगीलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 17.00 बजे वैष्णोदेवी ढाबा मानपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विक्की पिता जगदीद्गा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 560 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जून 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 11.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पेंद्गानपुरा महूॅ निवासी हेमंत पिता बनवारीलाल (24) तथा तेलीखेड़ा महूॅ निवासी बलराम पिता बंद्गाीलाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
     पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 09.30 बजे पलासिया चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मनोरमागंज निवासी सागर पिता अद्गाोक (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
      पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2012 को 10.20 बजे बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कांकरिया ग्राम निवासी गोपाल पिता प्रेमसिंह भील (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।