Thursday, April 6, 2017

आईपीएल मैच के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-इन्दौर शहर में दिनांक 08 एवं 10 अप्रेल 2017 को आईपीएल टूर्नामेन्ट के मैच उषाराजे क्रिकेट मैदान में खेला जाना प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के साथ-साथ स्थानीय दर्शक भी रहेगे । इस दौरान दर्शको हेतु पार्किग व्यवस्था एवं सामान्य नागरिको हेतु यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-

दर्शकों हेतु पार्किग व्यवस्था :-
1.            भण्डारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेल्वे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन बाल विनय मंदिर एवं एस.जी.आई.टी.एस. कॉलेज में पार्क कर सकेगे ।
2.            अटल द्वार, पलासिया, इण्डस्ट्री हाउस, ए.बी. रोड की ओर से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने वाले दर्शक अपने वाहन पंचम की फेल स्थित पार्किग में कर सकेगे ।
सामान्य वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था :-
                आम जनता से अपील की जाती है कि वे इण्डस्ट्री हाउस से लेन्टर्न चौराहें की ओर जाने वाले का मार्ग का उपयोग न करते हुये अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें ।  इसी प्रकार से लेन्टर्न चौराहे की ओर से जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले एम.जी. रोड का उपयोग कर सकते है। जंजीरवाला चौराहे से लेन्टर्नचौराहे का उपयोग के केवल पासधारक वाहन ही कर सकते है अन्य वाहन इस मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।  उक्त व्यवस्था दिनांक 08.04.17 करे दोपहर 12 बजे से मैच समाप्ति तक एवं दिनांक 10.04.17 को सांय 06 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावशील रहेगी।

पार्किंग प्लान संलग्न है-


पुलिस थाना देपालपुर का शातिर बदमाश शालिग्राम कलौता, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना देपालपुर द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश शालिग्राम पिता हीरासिंह बीसी कलौता (41) निवासी ग्राम अटाहेड़ा इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी शालिग्राम पुलिस थाना देपालपुर का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न प्रकार के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी केविरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी शालिग्राम को पुलिस थाना देपालपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देपालपुर श्री सुनिल यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


आईपीएल मैच के फर्जी टिकटों की बिक्री करने वाला रंगें हाथ, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा आईपीएल मैच के फर्जी टिकटों की बिक्री करने वाले आरोपी को रंगें हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम को आज दिनांक 06.04.17 को मुखबिर के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुयी कि एक लड़का नौलखा चौराहे पर दिनांक 10.04.17 को होने वाले आईपीएल सीजन 10 के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैच के फर्जी टिकिट बेच रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर  से घेराबंदी कर एक लड़के को जिसने काली शर्ट व नीली जींस पहन रखी थी को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 900 रू कीमत वाले 8 टिकिट नरेन्द्र हिरवानी गेट के सभी टिकिट एक ही सीरीज, एक ही सीरियल नंबर व एक ही सीटके होना पाये गये तथा 1600 रू कीमत के सतीश मलहोत्रा गेट के 8 टिकिट मिले जिनको चैक करते सभी टिकिट एक ही सीरीज, एक ही सीरियल नंबर व एक ही सीट के होना पाये गये। टिकिट बेचने वाले का नाम पता पूछते उसने अपना नाम अनिल पिता बालाराम रघुवंशी निवासी बांसखेड़ा थाना लटेरी जिला विदिशा हाल मुकाम 154/3 इंद्रपुरी कालोनी इंदौर बताया।  मौके पर आरोपी से टिकिट जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर इसके विरूद्ध थाना भंवरकुंआ पर अपराध क्रमांक 191/17 धारा 420,467,468 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, उनि चैनसिंह चौहान व टीम की सराहनीय भूमिका रही।


लोगो के साथ लूट करने वाली गैंग, पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में, आरोपियों द्वारा थाना बेटमा, देपालपुर व्‌ थाना बगदून धार मे की गयी लूटो का पर्दाफाश


इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.03.17 को रात्रि करीब 10.30 बजे ग्राम बडी सागौर जिला धार के निवासी अभिषेक रघुवंशी तथा उसके साथी दीपक रघुवंशी जब सागौर से देपालपुर अपनी दुकान पर जा रहे थे तो रंगवासा बीड के पास अज्ञात तीन बदमाशो ने चाकू व कट्टा अडाकर, उनसे नगदी 1950 रूपये तथा मोटर सायकल नं. डच्.09ध्फन्.2276 तथा एक चांदी की चैन, एक चांदी की अगूंठी, कुछ कागजात तथा तीन मोबाईल लुट लिये थे जिस पर थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 116/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाथा।
प्रकरण की गम्भीरता के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देपालपुर अनिलसिंह राठौर की देखरेख में थाना प्रभारी बेटमा व उनकी टीम को आरोपीयो की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी की जा रही थी, जिसके लिये अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इस दौरान दिनांक 06.04.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तीन बदमाश डिस्कवर मोटर सायकल पर कट्टा व चाकू लेकर लूट के उद्देश्य से घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोथला फाटा पर तीन संदिग्ध व्यक्तियो को पकडा गया। जिनके नाम पता पूछने पर गाडी चलाने वाले ने अपना नाम निसार उर्फ नासीर पिता इलियास (30) निवासी बडा रावला सांवेर हाल गुलाबपुरा बडनगर बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा मिला व पीछे बैठे व्यक्तियो के नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम सोनू उर्फ बबलू उर्फ सोहेल पिता बल्लु उर्फ इलियाजनिवासी गली नं. 07 खजराना स्थाई पता ग्राम बकानी तहसील झालावाड जिला झालावाड राजस्थान तथा दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद इशाक पिता मोहम्मद इलियाज (25) निवासी पुरानी उज्जैन रोड गुलाबपुरा बडनगर बताया, इन दोनो की तलाशी लेने पर इनके पास से दो धारदार चाकू मिले। पुलिस द्वारा तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो इन्होने दिनांक 29.03.17  को रात्रि मे रंगवासा बीड मे व आगरा मुरखेडा के बीच देपालपुर इन्दौर रोड पर थाना देपालपुर एवं महू नीमच रोड तथा मांगलिया बायपास पर मोटर सायकल से लूट करना बताया ।
पूछताछ पर पता चला कि तीनों आरोपीगण शातिर बदमाश है। आरोपी निसार उर्फ नासीर पिता इलियाज निवासी सांवेर जनवरी 2017 मे ही सांवेर के अपराध क्रमांक 404/10 धारा 302,34 भादवि मे हाईकोर्ट से जमानत पर छुटा है। आरोपी को सेंशन कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई थी जो 2010 से 2017 तक सात साल जेल मे रहा है। आरोपी निसार की मुलाकात, आरोपी सोनू उर्फ बबलू उर्फ सोहेल से सांवेर जेल मे हुई थी, तब से सोनू उर्फ बबलू आरोपी निसार की बुआ के यहाँ सांवेर मे रहता है। आरोपी इशाक उर्फ इलियाज तथा सोनू उर्फ बबलू नेपूर्व में जिला शिवपुरी थाना कोलारस अन्तर्गत एक ड्रायवर की गोली मारकर हत्या कर ट्रक लूट लिया था, जिसमें दोनो करीब 4 साल शिवपुरी जेल मे रहे है जो अभी करीब एक साल पहले ही जमानत पर छूटे है। आरोपी इशाक उर्फ इलियाज के थाना सांवेर, भंवरकुआ, बडनगर उज्जैन तथा कोलारस शिवपुरी मे लूट व चोरी आदि के 13 अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी नासीर उर्फ निसार पर थाना सांवेर मे चोरी व हत्या आदि के करीब 6 अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी नासीर उर्फ निसार के केस की तारीख पेशी दिनांक 03.04.17 को हाईकोर्ट मे होने से रूपये की जरूरत के कारण, इन्होने लूट करने की योजना बनायी। आरोपी निसार तथा उसका भाई इशाक इन्दौर राजवाडा पर आये औऱ वही पर सोनू उर्फ बबलू उर्फ सोहेल को बुलाकर पीथमपुर तरफ लूट करने की योजना बनायी औऱ तीनो ने पीथमपुर महूं रोड पर थाना बगदुन के अन्तर्गत फरियादी त्रिलोक पिता भालसिहं भील निवासी इण्डोरामा को चाकू व कट्टा अडाकर उसका इन्टेक्स कम्पनी का मोबाईल, हैलमेट एवं रूपये छीन लिये तथा उसी दिन रात 10.30 बजे रंगवासा बीड पर फरियादी अभिषेक रघुवंशी व उसके साथी दीपक से नगदी रूपये, चांदी की अंगुठी व चैन एवं मोटर सायकलआदि सामान लूट कर सांवेर तरफ भाग गये थे। इन्होने दिनांक 25.03.17 को आगरा मुरखेडा के बीच देपालपुर इन्दौर रोड पर थाना देपालपुर के मध्य जब फरियादी दीपक पिता दिनेश सेनी घर जाने के लिये खडा था तो उसको रात्रि करीब 08.30 बजे चाकू व कट्टा अडाकर उसका लावा कम्पनी का मोबाईल तथा 2000 रूपये लूट लिये थे तथा आरोपियो द्वारा करीब डेढ माह पहले मांगलिया के पास एक मोटर सायकल डिस्कवर भी छीन ली थी। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनका पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है जिसमें औऱ भी लूटो का खुलासा होने की सम्भावना है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सोनू उर्फ बबलू पिता बल्लू जाति दर्जी निवासी बकानी जिला झालावाड का रहने वाला है जो अपराध करके पकड़ में नहीं आयें इसलिये अपना नाम बदलकर सोनू उर्फ साबिर तथा अपने पिता के नाम पर साथी आरोपी निसार के पिता का नाम इलियाज ही उपयोग करता था। जो 2010 मे आरोपी नासिर से मुलाकात होने के बाद उसकी बुऑ के घर सांवेर मे अपना नाम मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद इलियाज निवासी सांवेर बदलकर रह रहा है ।
उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपीयो को पकडने मे वरिष्ठअधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम के प्रआर. 344 श्रवणसिंह, प्रआर. 2794 ओमप्रकाश, प्रआर. संजय गायकवाड, आर. 2924 राजेश पटेल तथा आर. 3785 कमलेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 06 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिलें 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सयाजी होटल के पीछे मुक्ति धाम प्रागंण एवं स्वर्णबाग कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, राजेश पिता तुलसीराम पण्डया, अमजद खान पिता मो.खान, सोनू पिता रामप्रसाद कुशवाह, लखन पिता लालाराम महावने, किशोर पिता सीताराम फुलेरिया, राजेश पिता देवरा कौशल, कालू पिता सखाराम नीलखण्ड, विश्वजीत पिता विजय वासवे, यशवंत पिता गेंदालाल पिपलोदे तथा प्रकाश पिता गणपत एकले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बेटमा तह. देपालपुर निवासी अशोक पिता भेरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3500 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब एवं 12 बाटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 20.35 बजे, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाली सुनिता बाई पति राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड प्याऊके पास़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बेकरी गली पाटनीपुरा इंदौर निवासी बबलू पिता कृष्ण जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 13.00 बजे, कलाली के पास बड़वानी प्लाजा़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 606 विनोबा नगर इंदौर निवासी मनीष पिता मुकेश कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 06 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 06 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अखाड़े के पास यादव मोहल्ला महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, सोनू उर्फ बाबा यादव पिता भीमसिंह यादव, राजू उर्फ भोलू पिताभीमसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 590 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 2829 नानक नगर इंदौर निवासी मनमीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह प्राणी, पवनपुरी कालोनी इंदौर निवासी मूरत सिंह पिता नारायण सिंह तथा 19 नर्मदा नगर अन्नपूर्णा निवासी मनमीत सिंह उर्फ पुन्नी पिता मंजीत सिंह खनूजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2650 रूपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 12.00 बजे, चन्द्रभागा पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, विजय पैलेस मदरसे वाली गली इंदौर निवासी रशीद पिता हैदर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2017- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स जबरन कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 540 मीरमाता जबरन कालोनी इंदौर निवासी सरवन पिता मोहनलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 15.30 बजे, फूलमण्डी चोराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विजय पैलेस कालोनी राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी एजाज पिता मो. शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 16.30 बजे, खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास उज्जैन रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पारदीखेड़ा कांकरिया उज्जैन निवासी सोल्जरसिंह पिता करारसिंह उर्फ राजकुमार पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्तकिया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 अप्रेल 2017 को 00.15 बजे, नेहरू नगर राऊ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यहीं रहने वाले जानी शाह पिता सलीम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।