Thursday, September 29, 2011

पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न






इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह माननीय गृहमंत्री महोदय, मध्यप्रदेष शासन, श्री उमाषंकरजी गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण, पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्री आर.सी.पंवार, पुलिस अधीक्षक एवं विषेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
        ६४वां नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण सत्र दिनांक २५ नवम्बर २०१० से प्रारम्भ हुआ। प्रषिक्षण सत्र में कुल २४४ पुरूष एवं १७५ महिला इस प्रकार कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से ३६ प्रषिक्षणार्थी ग्रामीण एवं २०३ प्रषिक्षणार्थी शहरी क्षेत्र से है।
        इन प्रषिक्षणार्थीयों में एक अन्तराष्ट्रीय स्तर का, २० राष्ट्रीय स्तर के एवं २० प्रषिक्षणार्थी राज्य स्तर के खिलाड़ी है।
        इस सत्र में कुल १७५ महिला प्रषिक्षणार्थीयों द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त किया गया जो अब तक के प्रषिक्षण इतिहास की सर्वाधिक संख्या है।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रषिक्षण निदेषालय द्वारा तैयार किये ''नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण पाठ्यक्रम वर्ष २०११'' के अनुसार प्रषिक्षार्थियों को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम ०९ माह की अवधि तक निर्धारित कर दो सेमेस्टर परीक्षायें आयोजित की गई। बाह्‌य प्रषिक्षण एवं आन्तरिक प्रषिक्षण को समान वरियता दी गई है। बाह्‌य प्रषिक्षण में शरीर सौष्ठव, निहत्थी लड़ाई, योग एवं विभिन्न प्रकार की बाधाओं को लांघना एवं शारिरिक क्षमता विकास पर विषेष बल दिया गया।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ के २०.५० बजे नई बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी अमित पिता रवि डागर (१९) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अमित डागर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत ०७ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ०६ अगस्त २०११ से ०६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अमित पिता रवि डागर (१९) निवासी नई बसेरा गांधी नगर इंदौर को २८ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे अनमोल ढाबा के पास गांधी नगर इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व २०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को ०५ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व २०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आड़ाबाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले परिहार कॉलोनी इंदौर निवासी अजय पिता घनष्याम तोमर (३२) तथा सिधीं कॉलोनी इंदौर निवासी बंटी उर्फ योगेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे ग्राम काकरिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज तथा डोंगरसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १२.३० बजे बर्फानीधाम इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेष साहू तथा अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले महादेव नगर निवासी राहुल पिता विपिन चौधरी (१९) तथा न्यू भीम नगर निवासी अषोक पिता जगदीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८९० रूपये कीमत की ५२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे जोषी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले महूनाका निवासी प्रभाकर पिता तुलसीराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे महादेव फैक्ट्री के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नई बजरंग काकड़ निवासी जयप्रकाष पिता भवंरपाल (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मायापुरी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कमल पिता बरदा बौरासी (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न





इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह माननीय गृहमंत्री महोदय, मध्यप्रदेष शासन, श्री उमाषंकरजी गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण, पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्री आर.सी.पंवार, पुलिस अधीक्षक एवं विषेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
        ६४वां नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण सत्र दिनांक २५ नवम्बर २०१० से प्रारम्भ हुआ। प्रषिक्षण सत्र में कुल २४४ पुरूष एवं १७५ महिला इस प्रकार कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से ३६ प्रषिक्षणार्थी ग्रामीण एवं २०३ प्रषिक्षणार्थी शहरी क्षेत्र से है।
        इन प्रषिक्षणार्थीयों में एक अन्तराष्ट्रीय स्तर का, २० राष्ट्रीय स्तर के एवं २० प्रषिक्षणार्थी राज्य स्तर के खिलाड़ी है।
        इस सत्र में कुल १७५ महिला प्रषिक्षणार्थीयों द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त किया गया जो अब तक के प्रषिक्षण इतिहास की सर्वाधिक संख्या है।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रषिक्षण निदेषालय द्वारा तैयार किये ''नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण पाठ्यक्रम वर्ष २०११'' के अनुसार प्रषिक्षार्थियों को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम ०९ माह की अवधि तक निर्धारित कर दो सेमेस्टर परीक्षायें आयोजित की गई। बाह्‌य प्रषिक्षण एवं आन्तरिक प्रषिक्षण को समान वरियता दी गई है। बाह्‌य प्रषिक्षण में शरीर सौष्ठव, निहत्थी लड़ाई, योग एवं विभिन्न प्रकार की बाधाओं को लांघना एवं शारिरिक क्षमता विकास पर विषेष बल दिया गया।