इंदौर - दिनांक 23 फरवरी
2020 - शहर में अपराध नियंत्रन् हेतु फरार आरोपीयो, स्थाई /
गिरफ्तार वारंटियो की धरपकड के लिये इंदौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत थाना प्रभारी थाना
छोटीग्वालटोली निरीक्षक डी व्ही एस नागर द्वारा प्रआर 396 ओमप्रकाश , आर . 1527 कैलाश आर . 3012 जितेन्द्र को
वारंट तामिली हेतु लगाया । अपराध क्रमांक 230 / 14 धारा 25 आम्स एक्ट फौ . मु . न . 38903
/ 14 मे लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी शुभम पिता
प्रदीप राव पंवार उम्र 20 साल नि . 217
लक्ष्मीपुरी कालोनी इंदौर को पुलिस टीम ने लक्ष्मीपुरी
कालोनी इंदौर होटल लक्ष्य मे दबिश देकर पकड़ा । वारंटी को पकड़ने में प्रआर 396
ओमप्रकाश , आर . 1527
कैलाश आर . 3012 जितेन्द्र
की मुख्य भूमिका रही ।
Sunday, February 23, 2020
वरिष्ठ ट्रैफिक वार्डन स्वर्गीय श्रीमती निर्मला पाठक की स्मृति में उनके जन्मदिवस को इंदौर शहर में यातायात सुधार दिवस के रूप में मनाए जाने के आईजी ने दिए निर्देश
इंदौर - दिनांक 23 फरवरी
2020 - इंदौर यातायात को 30 वर्षों तक निस्वार्थ सेवा देने वाली श्रीमती निर्मला बालकृष्ण का 96 वर्ष की आयु में दिनांक 20.02. 2020 को उनके निवास स्थान लव कुश विहार सुखालिया में स्वर्गवास हो गया है,
स्वर्गीय श्रीमती निर्मला बालकृष्ण पाठक जी पहली महिला
ट्रैफिक वार्डन थी जिनके द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक का
संचालन किया गया| आज दिनांक 23.02.2020 को श्री विवेक शर्मा , पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर
द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती निर्मला बालकृष्ण पाठक जी को
श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बड़े पुत्र श्री श्रीकांत पाठक जी से उनके जीवन
एवं उनकी कार्यशैली के बारे में जाना उसके उपरांत आईजी द्वारा बताया गया कि उनके
जन्म दिनांक 16 अगस्त को प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में
इंदौर शहर में यातायात सुधार दिवस के रूप में मनाया जावेगा एवं अच्छे ट्रैफिक
वार्डन को सम्मानित किया जाएगा। श्री विवेक शर्मा ने इंदौर की जनता से अनुरोध किया
है कि श्रीमती निर्मला पाठक के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम उनके कार्यों
को आगे बढ़ाएं एवं यातायात नियमो का पालन
करे, अमूमन यह देखा जाता है कि हम बिना
हेलमेट/सीटबेल्ट के और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते है,इस प्रवृत्ति का त्याग करें।
साथ ही आईजी ने ट्रैफिक वार्डन इंदौर से जुड़ने के के लिए
यातायात पुलिस के अधिकारियो के मोबाइल नंबर 9425093144 , 9425391319
, 9009598394 जारी करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति ट्रैफिक वार्डन इंदौर से जुड़ना
चाहते हैं वह अपना नाम,पता,किस समय और किस जगह ट्रैफिक वार्डन के रूप में उपलब्ध हो सकेंगे संबंधी
जानकारी उक्त मोबाइल नंबर्स पर SMS
या व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते हैं।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 213 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 वरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 213 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
105 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 105 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 12 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा सुलभ काम्पलेक्स के पीछे खजराना इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेंद्र श्रीवास्तव, श्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 340 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग सर्विस रोड पुरानी कलाली के पीछे खजराना इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रमेश, उमेश सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमटगिरी ग्राउंड के अंदर इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गिरधारी, रघुनाथ, कृपालसिंह, रामसिंह, सीताराम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8600 रुपयें व ताश पत्तंे जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेंपो स्टेंड मालगंज चैराहा इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1025 कुदंन नगर निवासी भारत पिता जगदीश गंागुली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 16.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विज्ञान नगर रोड पर नवनीत गार्डन के पास इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 185 ए अशोक नगर निवासी पीयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 20 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 19.10 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज पानी की टंकी के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, फरीदाबाई का मकान गाडी अड्डा इंदौर निवासी रितीक पिता ईश्वर वर्मा कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम ढावली ईंट का भट्टा की खदान के पास और बजरंग नगर कांकड सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गली न 4 गणेश मंदिर के पीछे अवंतिका नगर बाणगंगा इंदौर निवासी मयंक चैहान और बजरंग नगर कांकड लसुडिया मौरी निवासी संदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2300 रूपयें 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना खेडी मेन रोड खजराना इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मुमताज बाग कालोनी मस्जिद के पास खजराना इंदौर निवासी दिलीप डोरिया और गांधीग्राम कालोनी खजराना निवासी इमरान उर्फ बच्चा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवश्री कालोनी सुकल्या इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, देवश्री कालोनी सुकल्या इंदौर निवासी शगुनबाई पति रामचंद्र चैहान और रामकन्याबाई पति गोविंद चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गायत्री किराना के पास भील कालोनी मुसाखेडी निवासी नरेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपये कीमत की 20 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पप्पु ढाबे के पीछे कैलोद करताल और भील कालोनी लिम्बोदी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कैलोद करताल निवासी वेनु गोड और भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रीज के नीचे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 13 नदंन वन कालोनी निवासी आजाद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुनार की बगीया मोती तबेली इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, राधा गोंविद का बगीचा निवासी निलेश उर्फ हांडु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नारनौली धर्मशाला के सामनें कडाबिन इंदौर से अवैध भांग बेचतें/ले जाते मिलें, 4/2 नार्थ राजमोहल्ला मल्हारगंज निवासी गुरूमीत सिंह छाबडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु पंजाबी ढाबा के पास जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 70 गांधी पैलेस चेतन स्कुल के पास गली न 3 निवासी पिंटु जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को ूमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, धनबाई पति सुरेश और दयाराम पिता बालाराम वसुनिया और तेजकरण उर्फ तेजा और मोंटु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छोटी कलमेर फाटा पुलिया और ठाकुर पेट्रोल पंप के पास बेटमा रोड देपालपुर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम छोटी कलमेर निवासी सोहन चैधरी और ग्राम तकीपुरा निवासी हुकूम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, सुधीर मोरे, पंकज धीमान, जितेंद्र कोरी, लखन बारिया, गणेश यादव कोे पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 कोें 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीर सावरकर मार्केट सब्जी मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 401 इशाक कालोनी इंदौर निवासी शेख बशीर खान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 कोें 19.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, रवि मंडावर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरी जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 कोें 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर अस्पताल के पास खाली मैदान खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 31/1 सूरज नगर खजराना निवासी उदय सिलावट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध खुरकी जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 कोें 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा दीपक सायकल सर्विस के आगे मैदान इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 700 कुलकर्णी का भट्टा निवासी अमित गौहर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 कोें 14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुतेश्वर महादेव मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 161/2 डग्गर मोहल्ला बाणगंगा निवासी राज पाटीदार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 कोें 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दत्त नगर रिंग रोड पर झाडियों के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, देवेंद्र भिलाला को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2020 कोें 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीपी के पास विदुर नगर चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, एम 22 दिग्विजय मल्टी निवासी पप्पु उर्फ संजु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)