इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 48 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
13 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 19ः15 के बीच मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर - 9 नाले के पास से शराब बेचतें/ले जाते मिले ,59 प्रकाशचंद्र सेठी निवासी करन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 7 पतरे की चाल मालवा मील कम्पाउण्ड इन्दौर निवासी करन वर्मा ,695 जनता क्वाटर निवासी निखिल एंव एम - 172 वीणा नगर इन्दौर निवासी अरविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3640 रूपयें कीमत की 57क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 23/3 मुराई मोहल्ला जुनी इन्दौर निवासी धमेन्द्र एंव 48 मालीपुरा मेन रोड निवासी नितिन तथा हाथीपाला चैराहा निवासी गोलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4270 रूपये कीमत की 61 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 21ः25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिल्या पल्टन से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 26/2 अहिल्या पल्टन से निवासी दीपक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 17ः10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज स्कीम न0 103 के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गडबडी पुल के पास तेजपुर गडबडी निवासी गोलू डालके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 19ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शंकरबाग तीन इक्का गली के पास से अवैध भांग बेचतें/ले जाते मिलें, शंकरबाग इन्दौर निवासी सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गई।पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 12ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वायन शाॅप के पास पेट्रोल पम्प परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 290/3 सर्वहरा नगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर निवासी विकाश पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवकन्ठ नगर पानी की टंकी के पास एंव बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, शिवकन्ठ नगर इन्दौर निवासी गोलु एंव 552 श्री कृष्णा कालोनी निवासी हर्ष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा ओर तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 19ः45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीलकण्ड कालोनी बगीचे के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,-108 राधा नगर इन्दौर निवासी आंनद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2020 को 21ः20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमण्ड कालोनी कनाड़िया रोड इन्दौर के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 21 खजराना पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी जिशान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।