Wednesday, October 14, 2020

डीआईजी इन्दौर ने आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र पहुंचकर लिया, श्रवण बाधित गीता के घर की खोजबीन प्रकिया का जायजा*

 *


इन्दौर दिनांक 14 अक्टूबर 2020 - पाकिस्तान से आयी श्रवण बाधित गीता का घर ढूढने के लिए इंदौर पुलिस के द्वारा हरसभंव प्रयास किये जा रहे हैं। इस कडी मे आज दिनांक को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र गीता के परिवार की खोजबीन की प्रकिया के बारे मे जानकारी लेने के लिए स्वंय आनंद सर्विस सोसायटी पहुचें। इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति मनीषा पाठक सोनी एवं आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र के श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित एवं श्रीमती मोनिका पुरोहित उपस्थित रहें।

डीआईजी सर द्वारा मूक बधिर केंद्र पर पहुचकर गीता के परिवार के खोजबीन की प्रकिया की जानकारी ली तथा इस प्रकिया में इन्दौर पुलिस द्वारा कियें जा रहे प्रयासों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही उन्होंने गीता से संवाद कर परिवारजन एंव घर के बारें मे जानकारी प्राप्त करनें के प्रयास कियें। 


इन्दौर पुलिस द्वारा गीता से लगातार संवाद कर परिवारजनों एवं घर के बारें मे पता लगानें का निरतंर प्रयास किया जा रहा है।गीता के बताये अनुसार स्थान के आसपास की फोटोज और वीडियो दिखाकर एवं विभिन्न राज्यो के स्थानों, पकवानों आदि के फोटो दिखाकर घर का पता लगानें का प्रयास किया जा रहा है।




इंदौर से बड़वानी जा रहा था परिवार, मध्य रात्री के समय कार का ईधन हुआ खत्म , डायल-100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए किया रवाना।

 


 

         दिनाँक 14-10-2020 को मध्य रात्री को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना बडगोन्दा के अंतर्गत एन एच-03 मार्ग पर कॉलर की कार का ईधन खत्म हो गया है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर तथा थाना बडगोन्दा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. 32को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी निवासी शकील खान जी अपनी पत्नी व बच्ची के साथ उपचार हेतु इंदौर गए थे, जहाँ से वापस आते समय थाना बडगोन्दा के अंतर्गत एन एच-03 मार्ग पर उनकी टवेरा  कार का ईधन खत्म हो गया था, रात्री मे अनहोनी की आशंका होने पर डायल 100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही गयी । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक 2509 कुंवर सिंह, आरक्षक-1802 रियाज खान व पायलेट अर्जुन चौधरी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने प्रधान आरक्षक 2509 कुवर सिंह सुरक्षा की दृष्टि से घटना स्थल पर रहे व आरक्षक रियाज खान ने टवेरा चालक को साथ लेकर गए व पेट्रोल पंप से ईंधन दिलवाया तथा घटना स्थल पर लौट कर परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया।

 

मध्य रात्री मे मुसीबत के समय यात्रियों की डायल 100 स्टाफ द्वारा सहायता उन्होंने पुलिस की इस त्वरित सेवा प्रशंसा की व तहेदिल से पुलिस टीम  को धन्यवाद दिया गया।



· करोड़ों रुपए के ऑनलाईन सट्टे के बडे गिरोह का पुलिस थाना महू द्वारा पर्दाफाश।

 


·         आरोपियों से  1,31,66,623 रुपये / - रुपये ( 1 करोड 31 लाख 66 हजार 623 रुपये ) नगद धनराशी बरामद

·         बैंकों में  हुए संदिग्ध लेनदेन की 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की राशि अलग -अलग बैंक के खातों में कि गई हैं फ्रीज

·         ऑनलाइन सॉफ्टवेयर गेम के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे का कारोबार, सॉफ्टवेयर गेम  बनाने वाले को भी किया पुलिस ने गिरफ्तार

 

इंदौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2020- ऑनलाइन सट्टे के कारोबार जैसे संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस थाना महू द्वारा संगठित रूप से करोड़ों रुपए का ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

ऑनलाइन सट्टे पर की जा रही कार्यवाही के तहत टीम को दिनाँक 12.07.2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना महू क्षेत्रान्तर्गत राजू वर्मा के मकान में बड़े स्तर पर ऑनलाईन सट्टा खिलाया जा रहा है । जिस पर महू पुलिस द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुये राजू वर्मा नि . गुजरखेडा महू के मकान से 01. विकाश पिता मनोहर सिह यादव उम्र 25 साल नि . खण्डवा , 02. जितेन्द्र पिता नारायण लोवंशी उम्र 24 साल नि . सिवनी मालवा गोलगाँव जिला होशगांबाद , 03 . हेमंत पिता अनिल गुप्ता उम्र 23 साल नि.बरमकेला छत्तीसगढ , 04. सोनू पिता संतोष गुप्ता उम्र 20 साल नि . बरमकेला छत्तीसगढ को 03 लेपटॉप व मोबाईलों के जरिये ऑनलाईन सट्टा का गेम करते पकडा गया ।

 

 उक्त सट्टे के गेम में पुछताछ पर राजा वर्मा उर्फ लोकेश पिता राजू वर्मा नि.गुजरखेडा महू द्वारा सट्टा खिलाने के लिये उक्त समस्त व्यक्तियों को नौकरी पर रखने की जानकारी प्राप्त हुई । जिसमें पलाश अभिचंदानी व शुभम कलमें भी राजा वर्मा के ऑनलाईन अवैध सट्टे के व्यापार में सम्मिलित होना पता चला । उक्त कार्यवाही के उपरान्त थाना महू पर अपराध क्रं , 266/2020 धारा 420,120 बी भादवि 3/4 सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । विवेचना के दौरान उक्त विकाश यादव , जितेन्द्र लोवंशी हेमंत गुप्ता , सोनू गुप्ता , लोकेश उर्फ राजा वर्मा , पलाश अभिचंदानी , शुभम कलमें मुकेश अभिचंदानी , मनोज मालवीय को गिरफ्तार किया गया ।

 

मामले की विवेचना में इस बात की जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी राजा वर्मा मुख्य आरोपी है । जो महू व इंदौर के गरीब मजदुर वर्ग के लोगो को दुकान खुलवाने का लोन दिलवाने के नाम से उनके आधार कार्ड , पेन कार्ड मँगवाकर गुमास्ता बनवाता था उसके बाद अलग अलग बैंको में गरीब मजदुरों के नाम से व्यापारी फर्म बनाकर बैंक में करन्ट एकाऊण्ट खुलवाता था । जिसमें ऑनलाईन सट्टे के पैसे इन खातों में बड़ी मात्रा में जमा होते थे । ऐसे 13 बैंक खाते प्रारम्भिक विवेचना में सामने आये । जिनमें पिछले छः माह में लगभग 53 करोड 23 लाख 70 हजार 417 रुपयों का ट्रॉजेक्शन होना पाया गया एवं उक्त विवेचना में सायबर सूचनाओं के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि राजा वर्मा ने इंदौर के एक सॉफ्टवेयर इन्जीनियर मनोज उर्फ मोंटी पिता कैलाश मालवीय निवासी पालदा इंदौर में उक्त धन गेम का सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन एंड्रायड प्लेट फार्म पर तैयार किया और राजा वर्मा को ऑनलाईन सट्टा चलाने के लिये दिया था ।

राजा वर्मा द्वारा उक्त ऑनलाईन सट्टा का कारोबार लगभग दो वर्षों से संचालित कर रहा था और इस सट्टों से प्राप्त रुपयों से महू तथा इंदौर में मंहगी मंहगी प्रापर्टी करोडों रुपये मूल्य की स्वंय व परिवार वालों के नाम से खरीद रहा था । राजा वर्मा द्वारा लगभग 6 करोड रुपये मूल्य की प्रापर्टी खरीदी है ।

 

उक्त धन गेम बनाने वाले

सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज उर्फ मोंटी पिता कैलाश मालवीय को भी गिरफ्तार कर लिया है । मनोज उक्त सॉफ्टवेयर को संचालित करने के लिये राजा उर्फ लोकेश वर्मा कि सहायता करता था और सट्टे से प्राप्त बढी धन राशि हावाला के माध्यम से सट्टे बाजों में बटती थी ।

 

अब तक कि कार्यवाही में 1,31,66,623 रुपये / - रुपये ( 1 करोड 31 लाख 66 हजार 623 रुपये ) नगद धनराशी जप्त की गई है । जबकि 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की राशि अलग अलग बैंक के खातों में फ्रीज की गई है । जिस पर कार्यवाही जारी है । जप्ती के मान से अब तक म.प्र . पुलिस के इतिहास में उक्त कार्यवाही काफी बडी है । इस संबंध में इंदौर पुलिस द्वारा प्रवृत्तन निर्देशालय ( ED ) को भी उक्त मनीलॉड्रींग के संबंध में पृथक से जाँच हेतू पत्र लेख किया जा रहा है । मुख्य आरोपी राजा उर्फ लोकेश वर्मा पिता राजू वर्मा नि.गुजरखेडा का अभी न्यायिक अभिरक्षा में है ।

 

उक्त सराहनीय कार्य करने पर  डी.आई.जी. श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सम्पूर्ण टीम को 20 हजार रुपए पुरूस्कार देने की घोषणा की है ।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 




इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 60 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 60 आदतन एवं 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


13 गैर जमानती एवं 03 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 13 गैर जमानती एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास नितिन तथा बड़वाली चैकी निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 19.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के नीचे मरीमाता मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  संविद नगर पलासिया इंदौर निवासी अजय पिता अशोक कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 33,600 रूपये कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयंक अस्पताल के पास मनोरमागंज से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापूगांधी नगर चैराहा एमआर-11 से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 328 बापूगांधी नगर इंदौर निवासी अभिषेक पिता गणेश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 09.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी खजराना से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 186 गणेशपुरी कालोनी निवासी नयन पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 01.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूरी टेकरी एवं मानवता नगर के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 540 टीन शेड भूरी टेकरी निवासी विनोद नरवले एवं 30/2 भूरी टेकरी निवासी अजय बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपये कीमत की 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 13.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मरीमाता नाले के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 42/2 सदर बाजार इंदौर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर पुरानी कलाली के पास से अवैध रूप से शराब  बेचते/ले जाते हुए मिलें, तेजाजी नगर पुरानी कलाली के पास इंदौर निवासी शिवसिंह उर्फ टंटू भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 20.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चांदनी चैक रंगवासा राऊ निवासी लक्ष्मीबाई पति जितेन्द्र मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ागणपति शारदा कन्या स्कूल के पास एवं लक्ष्मीपुरी कालोनी से अवैध रूप से शराब  बेचते/ले जाते हुए मिलें, 109 लक्ष्मणपुरा इंदौर निवासी शुभम तथा 13 कुम्हारखाड़ी इंदौर निवासी आयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगीचा के पास रामबाग से अवैध रूप से शराब  बेचते/ले जाते हुए मिलें, 13/1 रामबाग इंदौर निवासी रतनबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 14.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम माली बरोड़िया से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम माली बरोड़िया निवासी सोरम बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नागपुर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम नागपुर थाना सांवेर निवासी द्रोपतीबाई एवं दरयाबबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 18.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अवधेश ढाबे के पास अम्बा मोलिया रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कनाड़िया इंदौर निवासी हल्के को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, लाहिया कालोनी निवासी सन्नी उर्फ धोनी तथा 315 कबीटखेडी इंदौर निवासी वीशु उर्फ विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, मुखर्जी नगर इंदौर निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया। पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 10.50 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर चैराहा ब्रिज के नीचे से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, कस्तूरबा ग्राम खण्डवा रोड़ इंदौर निवासी पप्पू बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध तलवार जप्त की गयी। 

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को 19.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सत्यदेव नगर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें,  175 जबरन कालोनी माता का बगीचा निवासी शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।