Wednesday, October 14, 2020

इंदौर से बड़वानी जा रहा था परिवार, मध्य रात्री के समय कार का ईधन हुआ खत्म , डायल-100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए किया रवाना।

 


 

         दिनाँक 14-10-2020 को मध्य रात्री को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना बडगोन्दा के अंतर्गत एन एच-03 मार्ग पर कॉलर की कार का ईधन खत्म हो गया है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर तथा थाना बडगोन्दा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. 32को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी निवासी शकील खान जी अपनी पत्नी व बच्ची के साथ उपचार हेतु इंदौर गए थे, जहाँ से वापस आते समय थाना बडगोन्दा के अंतर्गत एन एच-03 मार्ग पर उनकी टवेरा  कार का ईधन खत्म हो गया था, रात्री मे अनहोनी की आशंका होने पर डायल 100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही गयी । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक 2509 कुंवर सिंह, आरक्षक-1802 रियाज खान व पायलेट अर्जुन चौधरी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने प्रधान आरक्षक 2509 कुवर सिंह सुरक्षा की दृष्टि से घटना स्थल पर रहे व आरक्षक रियाज खान ने टवेरा चालक को साथ लेकर गए व पेट्रोल पंप से ईंधन दिलवाया तथा घटना स्थल पर लौट कर परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया।

 

मध्य रात्री मे मुसीबत के समय यात्रियों की डायल 100 स्टाफ द्वारा सहायता उन्होंने पुलिस की इस त्वरित सेवा प्रशंसा की व तहेदिल से पुलिस टीम  को धन्यवाद दिया गया।



No comments:

Post a Comment