Sunday, May 22, 2011

०५ आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१६ गिरफ्तारी व ८३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ मई २०११ को १६ गिरफ्तारी व ८३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ मई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को ०९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाष बिल्डिंग मटेरियल की दुकान नौलखा मेनरोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बलवंत, कन्हैयालाल तथा भीमा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५ रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को १४.३० बजे आजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मांगीलाल, ओंकारलाल, बद्रीलाल, रामलाल तथा बालाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ मई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर युनिकहट ढाबा कुमेड़ी काकड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नवीन पिता लक्ष्मणसिंह, उत्तम पिता लालबहादुर, सूरज पिता नरेन्द्रसिंह तथा अनिल पिता जगदीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार ५४५ रूपये कीमत की २२ लीटर ८८ एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता षिवनाथ (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९१२० रूपये कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को मांगलिया टैम्पो स्टैण्ड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले इंदिरानगर निवासी विनोद पिता प्रहलाद (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ मई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को २३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर १२ पत्थर हनुमान मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धनवंतरी नगर इंदौर निवासी अंकित पिता गोपाल बनोथा (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।  
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को १२.३० बजे रेल्वे स्टेषन महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सेवा मार्ग महूॅ निवासी पकंज पिता महेष हरिजन (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ पिस्टल ०९ एमएम बरामद की गई।  
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को १७.०० बजे ग्राम ललेड़ीपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रनगर निवासी आसिम पिता हमीद (२१) तथा अखलेष पिता मोईनुद्दीन (३६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ मई २०११ को १०.१५ बजे मालवा मील सब्जी मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सूरतगंज राजस्थान निवासी निखिल पिता सोमदेव शर्मा (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।