Tuesday, March 23, 2021

जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले युवक को, डायल-100 की टीम ने तत्काल मदद कर, पहुँचाया अस्पताल

  

इंदौर -दिनांक 23 मार्च 2021 - राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल पर आज दिनाँक 23-03-2021 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना तेजाजी नगर क्षेत्र मे एक युवक ने कीट नाशक दवा का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले की थाना तेजाजी नगर क्षेत्र अंतर्गत डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.41 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। 

          डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ स.उ.नि. विपिन उपाध्याय और पायलेट लोकेश पवार द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर   पीड़ित युवक को चिकित्सा वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल एम.वाय. भेजा गया जहाँ पीड़ित युवक का उपचार किया जा रहा है। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर बताया कि अज्ञात कारणो के चलते युवक ने जहरीले कीट नाशक पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सम्बन्धित पुलिस थाना द्वारा की जावेगी।

· अवैध शराब की तस्करी करने वाला उद्दघोषित ईनामी बदमाश क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त में।

·        पकडे गये आरोपी एण्डी उर्फ महेश पर कुल 12 अपराध थाना सांवेर में है पंजीबध्द ।

·        आबकारी अधिनियम के 02 प्रकरणो में थाना सावेंर पुलिस को विगत 01 वर्ष से थी आरोपी की तलाश ।

·        आरोपी की गिरफ्तारी पर घोषित था ₹2000 का इनाम।

 

 

इंदौर -दिनांक 23 मार्च 2021- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा  पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध शराब एवं मादक पदार्थ का क्रय- विक्रय करने वाले तथा उक्त प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपियों की असूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच की टीमें इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की खरीद फरोख्त को रोकने एवं प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपियो के संबध आसूचना संकलन में जुटी थी।

 

                     इसी अनुक्रम में  क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सांवेर जिला इंदौर में आबकारी अधिनियम की धारा में दर्ज प्रकरण का फरार आरोपी एण्डी उर्फ महेश पिता प्रेमदास सोलंकी अपने खेत में रहकर फरारी काट रहा है और रात को अपने घर पर आकर रहता है। सूचना की तस्दीक कर थाना क्राईम ब्रान्च इंदौर की टीम द्वारा थाना सांवेर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी के खेत में दबिश दी । आरोपी पुलिस टीम को देखकर खेत के रास्ते भागने लगा। जिसे दबिश में लगी टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिससे पुछताछ करते उसने अपना नाम एण्डी उर्फ महेश पिता प्रेमदास सोलंकी उम्र 30 साल नि.-ग्राम बडोदिया खान सांवेर जिला इंदौर का होना बताया । 

तस्दीक करते पाया कि आरोपी एण्डी उर्फ महेश पर थाना सावेंर में आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओ में कुल 12 प्रकरण दर्ज है तथा अब तक दर्जन भर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीयां आरोपी पर की जा चुकी है। आरोपी पर थाना सांवेर के अप.क्र. 330/20 धारा 34(2)आब.अधि. एवं अप.क्र. 480/20 धारा 34(2)आब.अधि.  में  2000/- रूपये के ईनाम की उद्दघोषणा जारी हुई है। आरोपी एण्डी उर्फ महेश को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सांवेर पुलिस के जिम्मे किया गया। पंजीबध्द प्रकरणो के संबध में आरोपी से प्रथृक से पुछताछ की जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

· 02 शातिर वाहन चोर, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।

 

·        आरोपियों के कब्जे से चोरी के 02 वाहन जप्त ।

 

·        आरोपी खुले स्थान पर रखे वाहनो को बनाते थे निशाना ।

 

·        आरोपी मुकेश पर थाना-भंवरकुआँ में हत्या, लूट, डकैती, मार-पीट सहीत करीब 15 अपराध ।

 

इंदौर- दिनांक 23 मार्च 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त आरोपियों  के संबंध में पतारसी एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस संबंध में सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने एवं आरोपियो की तलाश व पतारशी हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।

 

          इसी कड़ी में दिनांक 22.03.2021 को थाना क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थाना-आजाद नगर के अपराध क्रमांक 210/21 धारा 379 भा.द.वि. चोरी गई मो. सा. क्रमांक MP09KA9574 चला रहा है । मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बताये स्थान की घेराबंदी कर बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम *मुकेश उर्फ पप्पु डॉन पिता दयाराम भील उम्र-40 वर्ष निवासी- 22 एकता नगर पिपलियापाला भंवरकुआ, इन्दौर* का होना बताया । आरोपी मुकेश उर्फ पप्पु डॉन के थाना भंवरकुआँ में हत्या, लूट, डकैती, मार-पीट सहीत करीब 15 अपराध है । उक्त आरोपी से अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने साथी मनोज पिता जगन के पास एक और मोटर साईकल चोरी करना बताया । मुकेश उर्फ पप्पु को साथ लेकर उसके साथी मनोज के घर गये जहा दुसरा आरोपी मनोज घर के बहार खडा मिला जिसको पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम *मनोज पिता जगन निहाल उम्र- 30 वर्ष निवासी-शास. उचित मुल्य की दुकान के पास रवि नगर मुसाखेडी, इन्दौर* का होना बताया । आरोपी मनोज पिता जगन के कब्जे से थाना-भंवरकुआँ के अपराध क्रमांक 270/21 धारा-379 भा.द.वि. में चोरी गई मो.सा. क्र.-MP09QP0162 सीडी डीलक्स जप्त की गई । 

          उक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से 02 हीरो सीडी डीलक्स गाडी कुल किमती-1,00,000/- रूपये की जप्त की गई । उक्त आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना-आजादनगर के सुपुर्द किया गया ।

          उक्त आरोपियों ने अन्य किन-किन थाना क्षेत्रों में चोरी की है, इस संबंध में पूछतांछ की जा रही है, अन्य अपराध खुलने की संभावना है ।

 

 

हत्या के आरोपी को पुलिस थाना हीरा नगर ने 12 घंण्टे में किया गिरफ्तार

 मामूली विवाद में आरोपी ने अपने साथी को जान से मारने की नीयत से दे दिया था ऊपर से बेसमेंट में धक्का

 

इंदौर - दिनांक 23 मार्च 2021-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने व गंभीर अपराधों में त्वरित प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा हत्या के आरोपी को मात्र 12 घंण्टे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

          पुलिस थाना हीरानगर पर दिनांक 23.03.2021 को एम.वाय.एच. अस्पताल इन्दौर से, तुषार पिता कपिल विश्वास उम्र. 20 वर्ष नि. ग्राम आमडोह तहसील घोडा डोंगरी जिला बैतूल हाल मुकाम आदित्य गेटवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग एम.आर.10 ब्रिज के पास इन्दौर की मृत्यु के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं चश्मदीद साक्षियों से पूछताछ की गयी। घटना के साक्षीगण माधव तथा राजू ने बताया कि मृतक तुषार व सुजान दिनांक 22.03.2021 के रात्रि लगभग 10.00 बजे कमरे में खाना खा रहे थे तभी तुषार व सुजान के बीच पानी भरने की बात को लेकर आपस में झगडा व विवाद होने लगा, सुजान ने तुषार को जान से मारने की नियत से ग्राउण्ड फ्लोर से धक्का देकर सीमेन्टेड बेसमेन्ट में गिरा दिया जिससे उसके सिर, ठोडी , कनपटी व शरीर के अन्य भागों पर चोट लगकर नाक ने खूंन निकलने लगा। बाद में हमारे अन्य साथी भी आ गये, हमने गंभीर रूप से घायल तुषार को एम.वाय. एच. लेकर गए जहां डाक्टर ने जांच पश्चात तुषार को मृत घोषित कर दिया। शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक तुषार  के सिर में आई चोटों एवं उसके परिणामस्वरूप उत्पन्न जटिलताओं से मृत्यु होना लेख किया।

 

          मर्ग की सम्पूर्ण जांच से आरोपी सुजान उर्फ सुजन मंडल पिता रामपथ मंडल उम्र 28 साल निवासी ग्राम आमडोह तहसील घोडा डोंगरी जिला बैतूल हाल मुकाम आदित्य गेटवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग एम.आर.10 ब्रिज के पास इन्दौर के विरुद्ध धारा 302,323,294 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी हीरा नगर द्वारा उक्त प्रकरण के फरार आरोपी सुजान पिता रामपथ मंडल की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा आरोपी सुजान पिता रामपथ मण्डल की पतारसी करते हुए 12 घंटे में उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

 

          उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरा नगर अभय नेमा व उनकी टीम के उनि. कमल किशोर , प्रआर.2658 राजाराम जाट ,प्रआर. 2036 महेन्द्र , आर.3315 इमरत, आर. 719 सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

· 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग के मामले में 1 और आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।

·        इन्दौर क्राईम ब्रांच अब तक इस मामले में 29 आरोपी  कर चुकी है गिरफ्तार।  

·        आरोपी लगजरी गाडियों में करता था मुम्बई की महिला मित्र के साथ ड्रग्स की तस्करी ।

·        मुम्बई से आकर इन्दौर के मंहगे होटलों में रुककर करता था महिला मित्र के साथ ड्रग्स की डीलिंग।

·        ड्रायवर की करता था नौकरी, जिसमें 60000/- से ज्यादा की मिलती थी सैलरी ।

·        म.प्र सहित महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान के कई शहरों में छुपकर काटी फरारी।

·        अब तक 1.5 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स मुम्बई व अन्य शहरों में खपा चुका है, 20-25 किलो एम.डी ड्रग्स के क्रय-विक्रय की हुई है पुष्टी।

 

इन्दौर दिनांक 23 मार्च 2021–  मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तोजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों  के खिलाफ अभियान प्रहार चलाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा इन्दौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरुध्द आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर को पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु योजनाबध्द तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे, जिनके द्वारा थाना प्रभारी को अन्य लोगो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । 

     

      इसी अनुक्रम में पूर्व में उक्त मामले में गिरफ्तार हुये आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर की गई पुछताछ में पूर्व में गिरफ्तार रईसउद्दीन खान व शहीद पत्रकार से की गई पुछताछ व मेमोरण्म में मुम्बई की किसी महिला व उसके ड्रायवर शेख गुलाम हैदर का मुम्बई से इन्दौर आकर एम.डी ड्रग्स रईसउद्दीन,शहीद पत्रकार ,अशफाक से ले जाने की बात खुलासा हुआ था । क्राईम ब्रांच की पुख्ता आसूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंट से हिरासत में लेकर पुछताछ की गई जिसमें आरोपी के द्वारा मुम्बई निवासी महिला मित्र के साथ लॉकडाउन के पहले व बाद में मुम्बई से इन्दौर आकर आरोपी रईसउद्दीन व अन्य से करीब 20 -25 किलो एम.डी अलग अलग महंगी गाडियों में लेकर गये है और मुम्बई के दलाल के माध्यम से मुम्बई शहर में ड्रग्स खपाना बताया गया है  । आरोपी के द्वारा मुम्बई (महाराष्ट्र) एवं कोटा राजस्थान के कई संदेही के नाम का खुलासा किया है जो  एम.डी ड्रग्स क्रय-विक्रय व उपयोग में  सलिप्त है । आरोपी से गाड़ी मारुति  SWIFT क्र GJ 06 PA0023  भी जप्त की है जिससे वह इन्दौर आया था । आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि उसके नाम की कई सिम उसने मुम्बई निवासी महिला मित्र  व अन्य व्यक्ति को ड्रग्स डीलिंग में करते है । आरोपी के निशाहदेही पर इन्दौर के चार होटल व मुम्बई के 2 होटल में रुकने  संबंधी दस्तावेज प्राप्त किये गये जिससे उनके द्वारा किये गये तस्करी  की पुष्टी होती है । 

 

          इन्दौर क्राईम ब्रांच के द्वारा थाना अपराध शाखा में पंजीबद्ध अपराध क्र 01/21 धारा 8/22,8/25, 8/29 एन.डी.पी.एस एक्ट में उक्त आरोपी शेख गुलाम हैदर को मिलाकर कुल 29 आरोपी की गिरफ्तारी की गई है ।  इन्दौर क्राईम ब्रांच के द्वारा उक्त आरोपी का 7 दिन का पुलिस रिमांड लेकर संदेही की जानकारी व तलाश एवं साक्ष्य संकलन हेतु वडोदरा (गुजरात), मुम्बई (महाराष्ट्र) नासिक में कई स्थानो पर दबिश दी गई । 

         

          आरोपी शेख गुलाम हैदर कक्षा 9 वी तक पढा है तथा मुम्बई में ड्रायविंग करता था एवं एम.डी ड्रग्स के धंधे में लॉकडाउन में रुपये की आवश्यकता होने से मुम्बई की महिला मित्र के साथ ड्रग्स की तस्करी विगत एक वर्ष से करने लगा था और स्वयं भी ड्रग्स का उपयोग करता था  आरोपी अपने महंगे शौक पुरा करने के लिए ड्रग्स की तस्करी करता था। आरोपी की पहचान पारिवारिक कार्यक्रमों में रईस नामक तस्कर से हुई थी जिसके साथ साथ वह दिनेश अग्रवाल ,अक्षय अग्रवाल ,एसी राज उर्फ अशफाक ,अययुब और वसीम उर्फ बिल्ला के संपर्क में आकर इन्दौर से एम.डी ड्रग्स गुजरात और मुम्बई में सप्लाई करता था । आरोपी ने बताया कि रईस से ड्रग्स डीलिंग इन्दौर के एक  मंहगे होटल में करता था और रईस होटल में ही आरोपी के लिए पार्टी का आयोजन करवाता था । आरोपी से चार पहिया वाहन बरामद हुआ है आरोपी से पुछताछ जारी है एवं मुम्बई के बड़े ड्रग्स सप्लायरों के नाम खुलासा होने की संभावना है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 187 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 23 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 187 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

90 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 90 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 36 गिरफ्तार, 105 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2021 को 05 गैर जमानती, 36 गिरफ्तार, 15 जमानती वारण्ट तामील 105 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, खजराना निवासी रियाज और सलीम पटेल को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, अंकित दुर्गेश उमेश, दीपक, अक्षय रोहति, कृष्णाराव को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेम कुमारी देवी हााॅस्पिटल के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, मोहम्मद , जाहिद को पकडा गया। इसके कब्जे संे 665 रूपयें  नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी के मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, राजु, फूलचंद को पकडा गया। इसके कब्जे संे 610 रूपयें नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये। 



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुल्ला की दुकान के पास और ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आकाश वर्मा , महंेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया कांकड के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम भदरी निवासी गौरु नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश का भट्टा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भट्टा भानगढ रोड निवासी बल्लू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1050 रुपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़़़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मंयक, राजकुमार, दिलीप, तेजकुंवर इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रकाश खोडे और 94 अम्बिका पिपल्याराव इन्दौर निवासी तरणजीत सिंह पिता जोगिंदर सिंह गांधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कांें 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शास्त्री व्रिज के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 768 जनता क्वाटर निवासी अमनराज को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई ।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कांें 11.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परजे ब्लाक के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, दिगिवजय नगर निवासी जय मौरे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना तेजीजानगरं द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रियांयस पेट्रोल पम्प के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 84/4 शंातिपुरा निवासी गोविन्द को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदिर के पास राऊ इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मां दुर्गा कालोनी निवासी राकेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध बंका व छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम मंडी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 4 अगर पैलेस निवासी संतोष  को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध बंका व छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कांें 14.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी नगर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 179 शिवाजी नगर निवासी युवराज  को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध बंका व छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 कांें 0.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं 94 आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, भाट मोहल्ला निवासी सागर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध बंका व छुरा जप्त किया गया ।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना ग्वालटोली  द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेलवे स्टेश्न के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सुभाष नागर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जय,स्वपनिल ,अजय, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।