Wednesday, November 4, 2009

विकास हाऊसिंग को - आपरेटिव सोसाइटी का मुख्य अभियुक्त पुलिस हिरासत में

पलासिया थाने के अपराध क्रमांक 681/09 के आरोपी देवकीनंदन अग्रवाल पिता राम प्रसाद अग्रवाल उम्र 61 सालनिवासी ४०, शहीद भगत सिंह कालोनी, सपना संगीता टाकिज के पास इंदौर, हाल मुकाम जवाहर नगर हाऊसिंग बोर्डकालोनी पुलिस थाना भवानी मंदी जिला झालावाड , राजस्थान को सदर अपराध में गिरफ्तार किया जाकर पूछताछकी जा रही है |

वाहनों की नम्बर प्लेट पर लाल पट्टी लगाने वाले वाहनों पर विशेष चेकिंग कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वी.के.माहेष्वरी के निर्देष पर यातायात पुलिस व्दारा आज विषेष रूप वाहनों की नम्बर प्लेट पर अनाधिकृत रूप से लाल पट्टी लगाने वाले वाहनों विरूध्द कार्यवाही की गयी । यातायात विभाग व्दारा इस कार्यवाही के लिये गॉधीचौक,पलासिया,एक्साईज,वंदना पैट्रोल पम्प,व्हाईट चर्च,गीताभवन, टॉवर चौराहा,गंगवाल बस स्टैण्ड चौराहा,भॅवरकुॅआ चौराहा,आदि मुख्य-मुख्य चौराहों एवं मार्गो पर यातायात का फिक्स पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की। यातायात पुलिस व्दारा इस कार्यवाही 24 चार पहिया तथा 14 दुपहिया वाहनों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए इन वाहनों में लगी अनाधिकृत रूप से लगी नम्बर प्लेट को मौके पर ही निकलवाया जाकर जप्त की गयी तथा एैसे वाहनों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही भी गयी ।
इसके साथ ही साथ यातायात पुलिस एवं नापतौल विभाग के सहयोग से 30 आटोरिक्षा को जप्त कर थाने अभिरक्षा में खड़े किये गये। इन वाहनों की जॉच करते 4 आटोरिक्षा में में लगे मीटर सही पाये गये तथा 26 वाहनों के मीटर में विभिन्न प्रकार की त्रुटियॉ पायी जाने पर वाहन जप्त कर उनके विरूध्द चालान नापतौल विभाग व्दारा किये गये । यातायात पुलिस व्दारा यह कार्यवाही सतत्‌ जारी रखकर कार्यवाही की जावेगी ।

देह व्यापार करते पॉच महिलाऐ गिरफ्तार

कई दिनो से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पटेल ब्रिज पर कुछ महिलाऐं आम रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शरीद के अगं प्रदर्शन कर व अश्लील इशारेबाजी कर पुरूषो को वेश्यावृति हेतु प्रलोभन दे रही है।
महिला पुलिस थाने पर आज दिनांक 04 नवम्बर 2009 को मुखबिर से सूचना मिली कि आज पॉच महिलाए पटेल ब्रिज पर पुरूषो को अश्लिल इशारे बाजी कर वेश्यावृति हेतु प्रलोभन दे रही है, इस सूचना की तस्दीक करवाई गई, सही होने पर थाने के आरक्षक को पुन्टर नियुक्त कर सूक्ष्म हस्ताक्षर युक्त 100-100 रूपये के नोट देकर व विशेष निर्र्देश देकर उक्त स्थान पर रवाना कर साथ मे अन्य पुलिस बल भी रवाना किया गया, आरक्षक जैसे ही पुल पर से गुंजर रहा था उसे किरण नामक महिला द्वारा जैसे ही अश्लील इशारे बाजी कर सोदा करना चाहा, उक्त आरक्षक द्वारा अपने साथ गये पुलिस फोर्स को इशारा कर बुला लिया गया। पुलिस दल द्वारा पॉचो महिलाओं को घेराबन्दी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा पॉचो महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए वैश्यावृति करना बताया।
पुलिस द्वारा किरण शर्मा पति स्वं. कैलाश शर्मा निवासी बाणगंगा, 2, पूजा पति रमेश (22) निवासी पटेल ब्रिज फुटपाथ, कान्ताबाई पति हीरालाल गणगोरे (30) निवासी चित्रानगर इन्दौर, रेखा पति रफीक (25) निवासी चन्दननगर इन्दौर तथा मधु पति सुरेश निवासी परिहार कालोनी इन्दौर है।
पुलिस द्वारा पकडी गई पॉचो महिलाओं का कृत्य धारा 8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का पाया जाने से प्रकरण दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए सात गिरफ्तार

द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए सात लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक ०३ नवम्बर २००९ को नार्थतोडा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले रईसखान पिता हकीम खान (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक ०३ नवम्बर २००९ को बल्लभनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही जुगलनगर खजराना निवासी गणेश पिता मदनलाल (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक ०३ नवम्बर २००९ को सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही अजयबाग कालोनी इन्दौर निवासी रविकुमार पिता गणेश (२१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०३ नवम्बर २००९ को नन्दानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले बबलू पिता फूलचन्द्र (२०), नीतेश पिता घनश्याम (१९) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक ०३ नवम्बर २००९ को कालानीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले विजय पिता कैलाश (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ०३ नवम्बर २००९ को ग्राम मगरखेडा सावेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले शंकरसिह पिता सुजानसिह (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार

खजराना द्वारा दिनांक ३ नवम्बर २००९ को नाहरशाह वली दरगाह इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही असरफी नगर खजराना के रहने वाले इकबाल पिता बकार अली (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।

पुलिस खजराना द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

१० गुण्डे एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १० गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५६६ वाहन चैक कर, १२३ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ५६६ वाहनो को चेक किया जिनमें ५०२ दुपहिया वाहनो को, २२ तीन पहिया वाहनो को, ४२ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १२३ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०३ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ५६६ वाहनो को चेक किया जिनमें ५०२ दुपहिया वाहनो को, २२ तीन पहिया वाहनो को, ४२ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १२३ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०३ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

विभिन्न थाना क्षैत्रो मे रेली

नगर सुरक्षा समिति एवं म०प्र० वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशन के तत्वाधान मे विभिन्न थाना क्षैत्रो मे रेली काआयोजन किया

नगर सुरक्षा समिति चन्दननगर एवं मध्यप्रदेश वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशनखण्डवा रोड़ के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति एवं डेगू के बचाव के सम्बध में रैली का आयोजन किया गया,उक्त रैलीचन्दननगर चौराहा पुराने थाने के सामने से प्रारम्भ होकर विभिन्न कालोनियो मे होते हुए धार रोड सिरपुर परआकर समाप्त हुई। जिसमें जिला संयोजक रमेश शर्मा, एवं थाना संयोजक प्रकाश मानावत, डॉ. बकूल एवं ११३सदस्य रैली में पद संचलन कर रहे थे, सदस्यो के हाथो मे पोस्टर बैनर थे, साथ ही कालोनियो मे पर्चे भी वितरणकिये गये।
इसी प्रकार नगर सुरक्षा समिति थाना संयोगितागंज एवं मध्यप्रदेश वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशन खण्डवा रोड़ केसंयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति एवं डेगू के बचाव के सम्बध में रैली का आयोजन किया गया, जिसमे थानाक्षैत्रान्तर्गत स्थित आजादनगर क्षैत्र से प्रारम्भ होकर मूसाखेडी अन्य कालोनियो से होते हुए रैली निकाली गई, जिसका आजादनगर गोल चौराहे पर आकर समापन हुआ। उक्त रैली में जिला संयोजक रमेश शर्मा, थाना संयोजकराजेन्द्र अग्रवाल, के साथ-साथ नगर सुरक्षा समिति के १२५ सदस्यो ने झण्डे बैनर के साथ सुसज्जित होकरभाग लिया कालोनियो एवं मोहल्लो मे पर्चे आदि का भी वितरण किया।

किरायेदार की सूचना नही देने पर मकान मालिक के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर-०४ नवम्बर २००९- पुलिस थाना चन्दननगर क्षैत्रान्तर्गत रानीपैलेस कालोनी इन्दौर निवासी एक मकान मालिक द्वारा अपने मकान मे किरायेदार रखकर उसकी सूचना पुलिस को नही देने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक ०३ नवम्बर २००९ को १४४ रानीपैलेस इन्दौर निवासी मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद शफी के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मकान मालिक मोहम्मद शकील ने अपने मकान मे किरायेदार रखें जिसकी सूचना थाने पर नही दी, पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी मकान मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिन्दू मुस्लिम एकता मंच व नगर सुरक्षा समिति एकता पंचायत की बैठक

थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गतं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर क्षैत्र के थाना एमआयजी, लसूडिया, हीरानगर तथा खजराना क्षैत्र की हिन्दू मुस्लिम एकता मंच व नगर सुरक्षा समिति, एकता पंचायत की बैठक आयोजित की गई ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर, एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, नौडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, व थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी, लसूडिया, हीरानगर तथा खजराना एवं जिला नगर सुरक्षा समिति के संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता अमरजीतसिह सूदन, एवं सीएसपी संयोजक विजयनगर रमेश मंगल, जूनीइन्दौर श्री जैन, थाना संयोजक, मोहन पाटीदार, हाजी चॉद खान पठान, उस्मान पटेल, अन्नु पटेल, अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार , यासीन पटेल , मकसूद, तथा बीट संयोजक, व नगर सुरक्षा समिति व एकता पंचायत के करीबन १००० से अधिक सदस्य भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जनता को समाज के लिये, सामाजिक विकास के लिये जो अच्छा लगे ऐसे कार्य कानूनी दायरे में रहते हुए करने के लिये प्रतिबद्ध होना होगा, साथ ही जनता व पुलिस में दूरी समाप्त करने का संकल्प लेना होगा, सूचना संकलन मे पुलिस की मदद करे, साथ ही सीमित ससांधनो के अन्दर पुलिस जनता का आगे बढकर सहयोग करे। भविष्य मे योजना बनाई जा रही है कि संमस वारन्टो की तामिली नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो से करवाई जावेगी।

इस अवसर पर श्री देउस्कर ने अपने संक्षिप्त भाषण मे कहा कि जनता के द्वारा उठाया गया हर रचनात्मक कदम मे पुलिस मददगार रहेगी पुलिस जनता के सहयोग से अच्छा कार्य करेगी, जन भागीदारी पर भी जोर दिया गया।

कार्यक्रम के अन्त मे आभार नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह द्वारा व्यक्त किया गया।

हिन्दू मुस्लिम एकता मंच व नगर सुरक्षा समिति एकता पंचायत की बैठक

इन्दौर दिनांक ०३ नवम्बर २००९-पुलिस थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गतं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर क्षैत्र के थाना एमआयजी, लसूडिया, हीरानगर तथा खजराना क्षैत्र की हिन्दू मुस्लिम एकता मंच व नगर सुरक्षा समिति, ं एकता पंचायत की बैठक आयोजित की गई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, की उपस्थित में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, नौडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, व थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी, लसूडिया, हीरानगर तथा खजराना एवं जिला नगर सुरक्षा समिति के संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता अमरजीतसिह सूदन, एवं सीएसपी संयोजक विजयनगर रमेश मंगल, जूनीइन्दौर श्री जैन, थाना संयोजक, मोहन पाटीदार, हाजी चॉद खान पठान, उस्मान पटेल, अन्नु पटेल, अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार , यासीन पटेल , मकसूद, तथा बीट संयोजक, व नगर सुरक्षा समिति व एकता पंचायत के करीबन १००० से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जनता को समाज के लिये जनता के लिये, सामाजिक विकास के लिये जो अच्छा लगे चाहे व किसी कानूनी दायरे में आवे व किसी जनता के व्यक्ति का विचार हो उसको करने के लिये पुलिस से दूरी समाप्त करे, सूचना संकलन मे पुलिस की मदद करे, साथ ही सिमित ससांधनो के अन्दर पुलिस जनता के आगे बढकर सहयोग करे। भविष्य मे योजना बनाई जा रही है कि संमस वारन्टो की तामिली नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो से करवाये जावेगे।
इस अवसर पर श्री देउस्कर ने अपने संक्षिप्त भाषण मे कहा कि जनता के द्वारा उठाया गया हर रचनात्मक कदम मे पुलिस मददगार रहेगी पुलिस जनता के सहयोग से अच्छा कार्य करेगी, जन भागीदारी पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम के अन्त मे आभार नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह द्वारा व्यक्त किया गया।


ग्रेटर कैलाष हास्पिटल के मालिक डॉ. बंडी की हत्या की सुपारी लेने बाबत फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेष्वरी ने बताया कि गत दिवस ग्रेटर कैलाष हास्पिटल के संचालक डॉ. अनिल बंडी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल फोन पर उनकी हत्या की करोड़ रुपयें की सुपारी लेने बाबत धमकया गया था। उक्त घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना पलासिया पर अप.७६८/०९ धारा ५०७ भादवि. के तहत दर्ज की गई है। घटना की प्रारंभिक विवेचना थाना पलासिया द्वारा की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी महोदय ने उक्त प्रकरण की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौपी थी।

क्राइम ब्रांच के अति०पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह उनकी टीम ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो प्रारंभ में घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन की जानकारी जुटाने पर पुलिस विवेचना को उचित दिषा नहीं मिली। तब अति०पुलिस अधीक्षक तिवारी के निर्देष पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह, निरीक्षक श्री एस।एस.यादव उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, आरक्षक रामप्रकाष वाजेपयी, सुरेष यादव, मनोज राठौड़,रामपाल तथा मनिष जाट राकेष गुर्जर को मोबाइल सिम खरीदने हेतु दिए गए फोटोग्राफ को डॉ० बंडी के अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को दिखवाने बाबत दिया। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त फोटो डॉ० के अस्पताल में वर्ष पूर्व कार्यरत सफाई कर्मचारी कालू का है। पुलिस ने कालू से जब पूछताछ की तो उसने बताया फोटो ठेकेदार रूपेष कुषवाह खींचा जाना बताया। क्राइम ब्रांच जब पुलिस ने रूपेष कुषवाह पिता रामचन्द्र कुषवाह जाति अहीरवार काछी उम्र २५ साल निवासी- ५०६/,मालवीय नगर थाना एमआयजी,इंदौर को पूछताछ के लिये लायी तो पहले उसने गुमराह करने की कोषिष किया।

क्राइम ब्रांच द्वारा कड़ाई पूछताछ करने पर उसने बताया कि हास्पिटल में काम को लेकर डॉ० बंडी कई बार मुझे मेरे पार्टनर शर्माजी को डाटडपट कर चुके थे तथा कई बार उन्होने ने शर्माजी को नोटिस भी दिया। इसी बात पर से शर्माजी भी मुझे गाली गलौज करते थे। मेरी शादी २७/११/२००९ को होने वाली है। शादी का बर्डन भी मुझ पर है। इसी बात पर से मैंने सोचा की मेरी शादी का भी काम हो जाय और हास्पिटल मे डॉ.बंडी ज्यादा डाटडपट करें। इसलिये मैंने उन्हे सबक सिखाने के लिऐ। एक योजना बनायी। कई बार सोचता था कि डॉ.बंडी का दिमाग मेरी ओर से हटाकर किसी मेटर पर लगा दू तो मेरा काम सही चलता रहेगा और डॉ.बंडी का दिमाग मेटर पर लगा रहेगा। इसी उद्देष्य से मैने एक मोबाइल सीम एयरटेल कंपनी की आनंद बाजार से खरीदी। यह सीम मैंने एक्टीवेट करा ली। सबसे पहले मैंने इसी सीम से डॉक्टर बंडी को एक फोन किया और कहा कि आपकी जान को खतरा है आप संभलकर रहना। डॉ० बंडी ने फिर रिप्लाय दिया कि अच्छा है वेरी गुड।कौन मारना चाहता है यह भी बता दो।मैंने कहा कि एक दो दिन में बताता हूॅ। फिर मैंने मोबाइल फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। यह कॉल मैंने इंदौर में बंगाली चौराहा के आसपास से लगाया था। इसके बाद मैंने दो दिन बाद रिंग रोड़ चौहारा बर्फानीधाम के पास से डॉ० बंडी को मोबाइल किया बोला कि आपको मारने की सुपारी मैंने ली है जिसमें चार लोग है जिसमे कमीष्नर भी है और मैंने फोन बंद कर दिया।दिनांक २९/१०/०९ के करीब भोपाल गया था।भोपाल से मैंने एक बार डॉ.बंडी के मोबाइल नंबर पर मिसकॉल दिया था। आरोपी के खिलाफ धारा ४२०,४६७, ४६८ भादवि. के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।