Wednesday, May 23, 2018

थाना राजेंद्र नगर के हत्या के प्रयास के प्रकरण मे फरार शातिर बदमाश इरफान उर्फ इम्मू के विरूद्ध थाना चंदन नगर द्वारा की गई रासुका की कार्यवाही। बदमाश की गिरफ्तारी पर था 5000 रूपये का ईनाम




इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018- शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जाकर एवं उनकी आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के निर्देशन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश इमरान उर्फ इम्मु के विरूद्ध  रासुका की कार्यवाही की गई है।
पुलिस थाना चंदन नगर के कुखयात बदमाश इमरान उर्फ इम्मू पिता इकरामा पहलवान उम्र 27 वर्ष निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई। उक्त शातिर बदमाश पर शहर के विभिन्न थानो पर कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमेहत्या का प्रयास, चाकूबाजी कर मारपीट करना, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध वसुली तथा जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा डालने , जुआ  सट्टा करने जैसे कुल 31 अपराध पंजीबध्द है। उक्त बदमाश द्वारा वर्ष 2017 में थाना राजेन्द्र नगर में प्राण घातक हमला किया था जिसमें थाना राजेन्द्र नगर से उक्त बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। बदमाश की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 5000 रूपये नगद ईनाम की उद्दघोषणा की गई है। इमरान उर्फ इम्मू की आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 23.05.2018 के पालन में बदमाश इमरान उर्फ इम्मू को रा.सु.का. में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर,  सउनि. राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रआर. राकेश सिंह आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा, अरविन्द सिंह संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।



शादी से मना करने पर युवती को परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मै शिक्षिका है। मेरा पूर्व मित्र यश अरोरा जिसको मे लगभग 04 साल से जानती हु, जिससें मेरी मुलाकात पिनेकल कॉचिंग क्लास मे हुई थी। मै अपनें दोस्तों के साथ घुमने गई थी जहां मैने यश के साथ फोटो खिचवाए थे जो यश के पास है। उन्ही फोटो के कारण यश अरोरा शादी का दबाव बना रहा है तथा फोटो वायरल करने कीधमकी दे रहा है। मेरे द्वारा शादी से इंकार करने पर मेरी माता को काल करके धमका रहा है साथ ही मेरी सगाई मुबंई मे होने के बाद मेरे मंगेतर को काल करके मेरे चरित्र के बारे मे अश्लील बाते कर रहा है।
 उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक यश पिता नरेंद्र अरोरा उम्र 24 साल निवासी 114 पार्ट 1 मकान न 940 विजय नगर इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना लसुडिया इन्दौर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक यश द्वारा पुछताछ करनें पर बताया कि मैने एमबीए किया हुआ है व प्रायवेट कंपनी मे जॉब करता हुं मेरे पिता भी बिजनेस करते है। आवेदिका को मै पिछले चार सालो से जानता हु, आवेदिका से मेरी अक्सर बातचीत होती थी। मेरे द्वारा आवेदिका को शादी के लिए प्रपोज किया था जो कि आवेदिका के द्वारा शादी से इंकार कर दिया तथा अन्य लडके से सगाई तय कर दी तो मेरे द्वारा आवेदिका की मां और मंगेतर को कॉल किया जाकर  आवेदिका के चरित्र के संबंध मे अश्लील बातें की गई थी।



अन्तर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर संजय डिसूजा क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।




इन्दौर- दिनांक23 मई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों मे फरार चल रहें आरोपियो की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक क्राइम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच श्री अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
      उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा थाना अपराध शाखा में पंजीबध्द अपराध क्र. 12/17 धारा-420, 467, 468, 470, 471, 120 बी भादवि में फरार आरोपी संजय पिता नारायण डिसूजा नि. जवाहर मार्ग नफीस बेकरी के पास इंदौर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें थें। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में आर.एम. (रेडियो मैसेज) बाहरी राज्यो में किए गए थे। जिसमें आरोपी के संबंध में मुंबई पुलिस के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि आरोपी थाना एमआईडीसी अंधेरी मुबंई के अपराध क्र.-516/16 धारा-406, 465, 467, 471ताहि में गिरफ्तार किया गया है। जिसे महानगरीय दण्डाधिकारी महोदय अंधेरी मुंबई की न्यायालय में पेश किया गया था जो माननीय न्यायालय के ज्युडिशियल कस्टडी में है। अतः उपरोक्त फरार आरोपी की थाना अपराध शाखा इन्दौर के पंजीबध्द अपराध क्र.-12/17 धारा-420, 467, 468, 470, 471, 120 बी भादवि में आवश्यकता होने से, माननीय न्यायालय इंदौर के द्वारा थाना प्रभारी अपराध शाखा, इन्दौर के प्रतिवेदन पर आरोपी संजय डिसूजा के विरुद्ध दिनांक 05.05.2018 को प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए दिनांक 22.05.218 को आरोपी संजय पिता नारायण डिसूजा को न्यायालय के समक्ष उपस्थित रखने हेतु जेल अधीक्षक आर्थर रोड, जेल मुम्बई को निर्देशित किया गया था। महानगरीय दण्डाधिकारी महोदय अंधेरी मुंबई के द्वारा आरोपी को अपराध शाखा इंदौर के द्वारा चाहे जाने पर इंदौर न्यायालय में आज दिनांक 22.05.18 को पेश करने हेतु सुपुर्द किया गया, जो न्यायालय से गिरफ्तारी की अनुमति प्राप्त कर थाना अपराध शाखा इंदौर के अपराध 12/17 धारा-420, 467, 468, 470, 471,120 बी भादवि में गिरफ्तार किया जाकर अपराध के संबंध में पूछताछ व साक्ष्य संकलन हेतु दिनांक 25.05.18 तक का पी.आर. प्राप्तकिया गया जिससे अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
           आरोपी संजय पिता नारायण डिसूजा मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है, पूर्व में यह इंदौर में जवाहर मार्ग पर डिसूजा टेलर के नाम से दुकान को संचालित करता था। इसी दौरान रिश्तेदार राजू चौहान नि. महेश्वर से मुलाकत हुई जिसने बताया कि महाराष्ट्र राज्य में टैक्स अधिक होने से मध्यप्रदेश में टैक्स कम होने पर मध्यप्रदेश राज्य से पासिंग वाहन महाराष्ट्र में चलाए जाते थे। उस समय हजारो की संखया म.प्र. पासिंग वाहन महाराष्ट्र के लोगो द्वारा उपयोग किया जाता था। फिर बाद में म.प्र.पासिंग वाहन वापस रिसेल पर म.प्र. में बिक्री के लिए आने लगे, जिसके कारण मेरे द्वारा वाहनो की क्रय बिक्री की जाने लगी तथा वर्तमान में घ-504 देव पेराड्‌इस मीरा रोड ठाणे मुंबई में विगत 08 साल से निवास कर रहा है। वर्ष 2000 में आरोपी के द्वारा इंदौर को छोडकर नासिक चला गया था जहां पर पहले किराए के मकान में रहा बाद में वर्ष 2002 में बी-401 येलो रोस माणिर शाह नगर, रविन्द्र स्कूल के पास व्दारिका नासिक में 2 बीएचके फ्लेट खरीदा था जिसकी कीमत 09 लाख रूपए थी, उसके बाद इसके पूर्व नासिक मेंनिवास कर रहा है। आरोपी का मूल कार्य कमीशन पर चार पहिया वाहनो की खरीदी व बिक्री करने लगा।     वर्ष 2011 में इंदौर शहर में स्थित 147 जवाहर मार्ग की तल की 10 दुकाने एवं प्रथम तल की 10 आफिस 01.20 करोड में बेंची थी जिसका उपयोग व्यवसाय एवं अपने परिवार को दे दिया उसके बाद राजेन्द्र नगर स्थित ब्लिडिंग को 06 लाख रूपए में बेंची, आरोपी के द्वारा नासिक में करण आटो के नाम से वाहन क्रय बिक्रय का काम करने लगा था जिसमें कमीशन क्रेता विक्रेता से 2 प्रतिशत का लाभांश प्राप्त किया जाता था। वर्ष 2013 में वाहन के क्रय-विक्रय में अधिक घाटा होने से नासिक का फ्लैट 50 लाख रूपए का बेंचा था इसके बाद महेश्वर आकर वहां की 02 दुकान, 33 लाख रूपए में बेंची थी।  वर्ष 2014 में महेश्वर मेरे मुलाकत पम्पी नि. इंदौर से हुई जिसने इरफान मंसूरी के बारे में बताया कि वह महाराष्ट पासिंग गाडीयां बेच रहा है, जो म.प्र. में लाकर दे देता है जिससे वाहनो के क्रय-विक्रय में लाभ होगा। फिर मेरे द्वारा पम्पी सरदार नि. इंदौर के माध्यम से इरफान मंसूरी से (कार किंग ट्रेवल्स मुंबई) से खरीदी जाकर करीब 04-05 वाहन म.प्र. के ग्राहको को विक्रय किए थे। इरफान मंसूरी के द्वारा महाराष्टपासिंग गाडीयों के मूल कागज (आर.सी.बुक,फार्म नं. 28, 29, 30, बीमा तथा अन्य दस्तावेज) उपलब्ध कराए जाते थे। मो. इरफान मंसूरी द्वारा बडे पैमाने पर लाभांश का लालच देकर अपने परिचित लोगो के नाम पर जिनके पते गलत लिखाता था और गाडी फायनेंस कराकर किराएनामे पर स्वयं अटैच कर लेता था और वह वाहन दूसरे नए ग्राहको को बेंच देता था, और फायनेंस वालो को भी सेटिंग कर लेता था। और वाहनो के फर्जी दस्तावेज अब्दुल कादर गनी नि. मुबरा मुंबई के द्वारा तैयार किए जाते थे। थाना अग्रिपाडा मुंबई व अन्य मुंबई के थानो में वाटेंड है। आरोपी संजय डिसूजा के द्वारा वाहनो के क्रय-विक्रय पर कमीशन पर काम किया जा रहा था। इस तरह अप.क्र.12/17 से संबंधित वाहन स्वीफट्‌ डिजायर क्र. एमएच 04/ जीडी 1465 तथा टवेरा एमएच 01/बीटी 8140 क्रमशः निजान खां पिता गुलाम खांन नि. खरगोन तथा हसमुख पिता बाबूलाल पटेल नि. खरगोन को निवासी अजय वर्मा माध्यम से दी थी, तथा दस्तावेज एन.ओ.सी.उपलब्ध कराए गए जो जांच पर आर.टी.ओ. ठाणे से जारी होना नही पाए गए। आरोपी के द्वारा अन्य आरोपियों के साथ 1. मोहम्मद रफीक उर्फ बंदर पिताअब्दुल शकूर उम्र 52 साल निवासी 54 सम्राट नगरखजराना इंदौर-गिरफ्तार 2.शहजाद पिता अब्दुल वहीद उम्र 36 साल निवासी 231/2 मालवीय नगर इंदौर-गिरफ्तार  3. मोहम्मद अली मंसूरी पिता वली मोहम्मद मंसूरी उम्र 35 साल निवासी अमरूद नगर मुंबई दरगाह गली शिवाजी नगर मुंबई-फरार4. मोहम्मद इरफान उर्फ नासिर मंसूरी पिता मोहम्मद उमर मंसूरी उम्र 37 साल निवासी निजाम स्ट्रीट बिल्डिंग नंबर 80/84 दूसरा माला रूम  नंबर 10 भिंडी बाजार मुंबई- गिरफ्तार 5. कल्लू खान पिता मजीद खान उम्र 57 साल निवासी 151 खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर  6. अजय वर्मा-फरार 7. अब्दुल कादर गनी खाँ नि.ठाणे मुबंई-फरार मिलकर वाहनो के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर महाराष्ट राज्य से बाहर विक्रय किया जाकर अवैध लाभ प्राप्त किए है।           आरोपी संजय डिसूजा के संबंध में वाहनो के संबंध में थाना अग्रिपाडा मुंबई, थाना विक्रोली मुंबई, थाना साकीनाका मुंबई, थाना अंधेरी मुंबई ( अपराध क्र.- 516/16 धारा-406, 465, 467, 471 ताहि) तथा थाना मुंबई नाका नासिक महाराष्ट (अपराध क्र.-250/17 धारा-420 ताहि) में धोखाधडी संबंधी अपराध पंजीबध्द है। आरोपी से अपराध के संबंध में, फरार आरोपियों के संबंध में तथा अपराध मेंअपनाए गए तरीकाए वारदात व अपराधिक प्रकरण के संबंध में और पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 23 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 40 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 71 आरोपियों, इस प्रकार कुल 111 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2018 को 04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 01.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 780 बी तुलसी नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सनम पिता बप्पा कसेरा, सुजीत पिता मंगल मिन्च तथा पुनिया पिता कृष्णा अप्पा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018को 13.35 बजे, बड़े भैया का पेट्रोल पंप मरीमाता से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 164/2 नंदबाग कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता छोटेलाल सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़िया घर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 222 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी दिनेश पिता बाबु बामने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णीभट्‌टा पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 22/8 श्यामा चरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ गोपाल पिता स्व. कैलाश तोहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक22 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक22 मई 2018 को 07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 01.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल पर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सहाबुद्‌दीन पिता अब्बास अली, हुसैन पिता अली हुसैन, खोजेमा पिता हकीमुद्‌दीन, उमेद पिता युसूफ भाई, सैफुद्‌दीन पिता इनायत हुसैन, हुसैन पिता अब्बास अली तथा अब्बास अली पिता मोहसिन अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11050 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तोपखाना कलाली के पीछे महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेश पिता रामगोपाल पाटील, अमर पिता मोहनलाल बौरासी तथा शिवशक्ति पिता गेंदालाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770 रू. नगदी व ताशपत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 19.30 बजे, आनंद नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 34 आनंद नगर इंदौर निवासी बेबीबाई पति राजेन्द्र तथा 51 आनंद नगर इंदौर निवासी राजू उर्फ राजनारायण पिता रामचंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2018-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीत नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 177 जीत नगर इंदौर निवासी महेश पिता अम्बाराम भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 12.30 बजे, रामनगर नाले के किनारे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इन्द्रानगर झोपड़ पट्‌टी इंदौर निवासी राहुल पिता कैलाश परमार कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।      
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 22.40 बजे, नई कालोनी हातोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई कालोनी हातोद निवासी ओमप्रकाश पिता छोगालाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 11 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मई 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूटी कोठी चौराहे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बिजासन नगर चौकसे धर्मशाला के पास परदेशीपुरा इंदौर निवासी सूरज पिता मदनलाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।