Tuesday, November 17, 2015

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर, अश्लील मैसेज व फोटो डालकर, परेशान करने वाला आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में


इन्दौर 17 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर, अश्लील मैसेज व फोटो डालकर, परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना द्वारिकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने आवेदन दिया था कि शान उमर नाम के व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर आवेदिाका के नाम की फर्जी आईडी बनाकर, कॉल, मैसेज व अश्लील फोटो फेसबुक पर डालकर, परेशान कर रहा है।
            उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी मो. शान उमर पिता अब्दुल वहीद (22) निवासी म.नं. 42/2 छिपाबाखल मल्हारगंज इंदौर को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसकी मोबाईल सुधारने की दुकान है, जिस पर आवेदिक अपना मोबाईल सुधरवाने के लिये आई थी, जिसमें से आरोपी ने चुपके से आवेदिका के फोटो आदि लेकर, उससे आवेदिका के नाम की फर्जी आईडी बनाकर, अश्लील फोटो व मैसेज डाल रहा था। जांच पर से आरोपी शान उमर के विरूद्ध धारा 509 भादवि व 67आईटी एक्ट की कायमी कर, प्रकरण पुलिस थाना द्वारिकापुरी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना पंढरीनाथ का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश सतीश पिता सुरेन्द्र पुरी (42) निवासी पी.वाय. रोड़, इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध विभिन्न थाना  क्षेत्रान्तर्गत, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध वसूली, हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न प्रकार के कुल 15 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी सतीश पुरी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी सतीश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में सतीश पुरी को पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा आज गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेलभोपाल भेजा गया है।

            उक्त आरोपी को गिरफ्‌तार करने में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री संजू कामले के मार्गदर्शन में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते, तीन आरोपी गिरफ्‌तार, आरोपियों से एक पिस्टल, दो कारतूस व चार चाकू बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रामबाग पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            दिनांक 16.11.15 को पुलिस थाना सदर बाजार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत पोलोग्राउण्ड के सामने मिलिट्री फार्म में कुछ हथियारों से लैस बदमाश, अन्धेरें में बड़ी घटना की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. घुरैया व थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, तत्काल व प्रभावी कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर तीन बदमाशों को एक पिस्टल मय दो कारतूस व चार चाकू के साथ पकड़ा गया।
            पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विजय पिता दिलीप कांटे (25)निवासी 261 बालदा कालोनी थाना छत्रीपुरा इन्दौर, 2. राजेश पिता हरिभजन यादव (45) निवासी 159 अंजनी नगर, थाना एरोड्रम इन्दौर, 3. संजय जैन पिता चांदमल जैन (48) निवासी 9 गोयल नगर, तिलक नगर बगीचे के सामने थाना पलासिया इन्दौर, बताया। इनके दो साथी अनवर एवं पप्पू प्रजापति, अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उन्होने रामबाग पेट्रोल पम्प पर ज्यादा नगदी होने की सूचना पर एकत्रित होकर, पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाई थी, जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर, पुलिस की सक्रियता के कारण इन्हे घटना कारित करने के पूर्व योजना बनाते ही गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से इनके अन्य साथियों व अन्य घटनाओं के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि विजयनाथ पाण्डे, सउनि एल.एन. पाटीदार, प्रआर. 1442 विरेन्द्रसिंह तोमर, प्रआर. 934 जगदीश, आर. 2021 चरणसिंह, आर. 1719 सुधीर तथा आर. 1707 कमल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 17 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 154 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 नवम्बर 2015 को 05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 154 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 22.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, इंदिरा प्रतिमा चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम अरनिया थाना व्यावरा जिला राजगढ हाल धमेन्द्र खाती का मकान प्रकाश पेट्रोपंप के सामने रिंगरोड पिपल्याराव, इंदौर निवासी राजू पिता कैलाश सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 17 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 78 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 49 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 नवम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, ग्राम अहिरवास निवासी जगदीश पिता रतनसिंह तथा ग्राम खटवाडी निवासी ओमप्रकाश पिता कन्हैयालाल जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।