इन्दौर-दिनांक
17 नवम्बर 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा थाना
क्षेत्रान्तर्गत रामबाग पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले तीन आरोपियों
को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.11.15 को
पुलिस थाना सदर बाजार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत
पोलोग्राउण्ड के सामने मिलिट्री फार्म में कुछ हथियारों से लैस बदमाश, अन्धेरें
में बड़ी घटना की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के
मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. घुरैया व थाना
प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, तत्काल
व प्रभावी कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर तीन बदमाशों को एक पिस्टल
मय दो कारतूस व चार चाकू के साथ पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा
तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विजय पिता दिलीप
कांटे (25)निवासी 261 बालदा कालोनी
थाना छत्रीपुरा इन्दौर, 2. राजेश पिता हरिभजन यादव (45) निवासी
159 अंजनी नगर, थाना एरोड्रम इन्दौर, 3. संजय
जैन पिता चांदमल जैन (48) निवासी 9 गोयल नगर, तिलक
नगर बगीचे के सामने थाना पलासिया इन्दौर, बताया। इनके दो
साथी अनवर एवं पप्पू प्रजापति, अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो
गये, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उन्होने
रामबाग पेट्रोल पम्प पर ज्यादा नगदी होने की सूचना पर एकत्रित होकर, पम्प
पर डकैती डालने की योजना बनाई थी, जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर, पुलिस
की सक्रियता के कारण इन्हे घटना कारित करने के पूर्व योजना बनाते ही गिरफ्तार
करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार
कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से इनके अन्य साथियों व
अन्य घटनाओं के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों
को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी
सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि ध्यानेन्द्र
सिंह, सउनि विजयनाथ पाण्डे, सउनि एल.एन.
पाटीदार, प्रआर. 1442 विरेन्द्रसिंह
तोमर, प्रआर. 934 जगदीश, आर. 2021
चरणसिंह, आर. 1719 सुधीर तथा आर. 1707
कमल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment