Friday, October 11, 2013

41 मोबाईल की चोरी करने वाले अपराध शखा की गिरफत में
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शखा श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, दिनांक 7-8 अक्टोबर 2013 की दरम्यानी रात्रि को थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत टमटम कलेक्शन नाम की दुकान से किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान की पीछे की दीवार तोडकर सेमसंग, जिनोई एवं अन्य कम्पनियों के 41 मोबाईल फोन तथा 4000 रूपयें चोरी किये जाने की घटना होने से थाना परदेशीपुरा इन्दौर पर अपराध Øमांक 674/13 धारा 457, 380 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल शर्मा ने हाल ही में अपराध शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक आहूत कर सभी टीम प्रभारियों को चोरी, एवं अन्य गंभीर अपराधियों की गिरफतारी करने हेतु एवं आरोपियों की धरपकड हेतु निर्दे-िशत किया गया था। 
प्रदत्त निर्देशों के तारतम्य में तकनीकी टीम एवं उप निरीक्षक पी.एन.गोयल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, क्षेत्र के दो लडके संदिग्ध गतिवि-िधयों में लिप्त हेै एवं उनके द्वारा कुछ मोबाईल्स अपने रिश्तेदारों को उपयोग के लिए दिये गये है। प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध रिंकू उर्फ रितेश पिता शिव सेन उम्र 22 साल निवासी 66 कन्नू पटेल की चाल पाटनीपुरा इन्दौर एवं नन्दानगर निवासी उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । 
श्री सोनी ने बताया कि, आरोपी रिंकू नशा करना का आदि है जो पूर्व में भी अपराधिक गतिवि-िधयों में संलिप्त रहा है। दूसरे आरोपी के पिता टेलरिंग का कार्य करते है। आरोपियों से ़क्षेत्र की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना के तरीका वारदात को देखते हुए थाना प्रभारी परदेशीपुरा को विशेष रूप से पूछताछ किये जाने हेतु निर्दे-िशत किया गया है। 
आरोपियों के कब्जे से घटना में चुराये गये 14 मोबाईल फोन जप्त किये गये है शेष मोबाईल फोन की रिकवरी शीघ्र की जा रही है। आरोपियों एवं जप्तशुदा मोबाईल्स को थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है। 
आरोपियों की गिरफतारी में अपराध शाखा के उप निरी पी.एन. गोयल सउनि ¼अ½ अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, रविन्द्र कुशवाह आर. योगेन्द्र चौहान, बलवंत इंगले एवं जितेन्द्र परमार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को 06 माह का कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2013- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 10/13 के आरोपी अजय उर्फ मोटा के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल उर्फ बिल्लू (24) निवासी 104, बड़ी ग्वालटोली, इंदौर हाल मुकाम- कुम्हार भट्‌टी पालदा, इंदौर को धारा 8/20 (बी) (2) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 06 माह के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 12.03.13 को तत्कालिन उपनिरीक्षक वाय.एस.सेंगर थाना पलासिया इंदौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अजय उर्फ मोटा पिता कमल निवासी बड़ी ग्वालटोली इंदौर का चोरी की मोटरसायकल क्रं. एमपी-09/एमएम/4374 पर अवैध रूप से गांजा लेकर बिचोली मर्दाना होकर आ रहा है। उपनिरीक्षक द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त आरोपी को पकड़ा तथातलाशी लेते आरोपी के पास से 01 किलो 800 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त मोटरसायकल को जप्त कर आरोपी को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

फरार आरोपी की उद्‌घोषणा

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2013- थाना पलासिया के अपराध क्रं. 779/12 धारा 380,411 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी 1. प्रकाश पिता कान्हा केवट (32) निवासी कुम्भजी का पारडा जिला बासवाड़ा राजस्थान तथा 2. कमलेश पिता उदाजी केवट (30) निवासी सदर के संबंध में माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर श्री दिलीप गुप्ता साहब द्वारा धारा 82 जा.फौ. के अंतर्गत उपस्थित होने की अपेक्षा करने वाली उद्‌घोषणा की गयी है।
संक्षिप्त में घटनाक्रम इस प्रकार है कि फरियादी चित्रा पति देवन्द्र (36) निवासी 67 मनीषपुरी इंदौर के घर दिनांक 29/09/12 के 17.30 बजे से 21.00 बजे के बीच अज्ञात चोर घर में घुसकर अलमारी की ड्राज में रखे 72 हजार रूपयें, 02 मोबाईल फोन, सोने की 01 चैन आदि चुराकर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर अपराध धारा 380,411 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। दौराने विवेचना आरोपी हरीश पिता शंकरलाल (27) निवासी कोटडा वडा जिला बासवाड़ा राजस्थान से फरार आरोपी प्रकाश की मोटरसाईकिल क्रं. आरजे/03/एसएच/415 जप्त हुयी। आरोपी प्रकाशचंद्र पिता सवलाल (40) निवासीआसपुर जिला डूंगरपुर राजस्थान के कब्जे से सोने के 02 कंगन, सोने का 01 हार, सोने की 02 अंगूठी, सोने के टॉप्स जप्त हो चुके है, आरोपी गिरफ्तार होकर न्यायालय से जमानत पर रिहा हो चुके है, प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। आरोपी प्रकाश पिता कान्हा केवट तथा कमलेश पिता उदाजी केवट फरार है। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्व धारा 82 जा.फौ. के अंतर्गत उद्‌घोषणा कर अपेक्षा की गयी है कि न्यायालय के समक्ष उक्त परिवाद का उत्तर देने के लिये इंदौर न्यायालय में दिनांक 15/11/13 को अनिवार्य रूप से उपस्थित हो, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

131 आदतन व 33 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 131 आतदन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

57 स्थायी, 93 गिरफ्तारी व 193 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को 57 स्थायी, 93 गिरफ्तारी व 193 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इंदौर से ताश पत्तें द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सूरज, सतीश, ज्ञानेश तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1675 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को सदरबाजार थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें असलम, सिकन्दर, बन्टी तथा राजेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को गौहर नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियोंमें लिप्त मिलें यही के रहने वाले हमीद पिता अ. रशीद (50) तथा अयूब पिता बाबू खॉ (39) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को 14.00 बजे, गांधी चौक से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम अकोदिया निवासी कनीराम पिता लालाजी (65) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को 17.50 बजे, ड्रीमलेंड चौराहा महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हैदराबादी बस्ती निवासी मोहसीन पिता मकसूद (26) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

5 हजार 925 रूपयें की अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2013- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 05 हजार 925 रूपये कीमत की 113 क्वाटर तथा 16 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छत्रीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले एमओजी लाईन इंदौर निवासी दीपक पिता कैलाश जाटव (22) तथा लोधा कॉलोनी निवासी अजय पिता छोटेलाल (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को 12.10 बजे, गोकुलगंज से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामबाग इंद्रा कॉलोनी महूॅ निवासी मुकेश पिता शालीग्राम (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, नौलखा बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अंसार कॉलोनी निवासी विकास उर्फविक्की पिता माधवसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2013 को 17.30 बजे, 56 दुकान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम खुर्द मानपुर निवासी दारासिंह पिता भागीरथ भील (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।