Friday, October 11, 2013

41 मोबाईल की चोरी करने वाले अपराध शखा की गिरफत में
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शखा श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, दिनांक 7-8 अक्टोबर 2013 की दरम्यानी रात्रि को थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत टमटम कलेक्शन नाम की दुकान से किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान की पीछे की दीवार तोडकर सेमसंग, जिनोई एवं अन्य कम्पनियों के 41 मोबाईल फोन तथा 4000 रूपयें चोरी किये जाने की घटना होने से थाना परदेशीपुरा इन्दौर पर अपराध Øमांक 674/13 धारा 457, 380 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल शर्मा ने हाल ही में अपराध शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक आहूत कर सभी टीम प्रभारियों को चोरी, एवं अन्य गंभीर अपराधियों की गिरफतारी करने हेतु एवं आरोपियों की धरपकड हेतु निर्दे-िशत किया गया था। 
प्रदत्त निर्देशों के तारतम्य में तकनीकी टीम एवं उप निरीक्षक पी.एन.गोयल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, क्षेत्र के दो लडके संदिग्ध गतिवि-िधयों में लिप्त हेै एवं उनके द्वारा कुछ मोबाईल्स अपने रिश्तेदारों को उपयोग के लिए दिये गये है। प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध रिंकू उर्फ रितेश पिता शिव सेन उम्र 22 साल निवासी 66 कन्नू पटेल की चाल पाटनीपुरा इन्दौर एवं नन्दानगर निवासी उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । 
श्री सोनी ने बताया कि, आरोपी रिंकू नशा करना का आदि है जो पूर्व में भी अपराधिक गतिवि-िधयों में संलिप्त रहा है। दूसरे आरोपी के पिता टेलरिंग का कार्य करते है। आरोपियों से ़क्षेत्र की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना के तरीका वारदात को देखते हुए थाना प्रभारी परदेशीपुरा को विशेष रूप से पूछताछ किये जाने हेतु निर्दे-िशत किया गया है। 
आरोपियों के कब्जे से घटना में चुराये गये 14 मोबाईल फोन जप्त किये गये है शेष मोबाईल फोन की रिकवरी शीघ्र की जा रही है। आरोपियों एवं जप्तशुदा मोबाईल्स को थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है। 
आरोपियों की गिरफतारी में अपराध शाखा के उप निरी पी.एन. गोयल सउनि ¼अ½ अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, रविन्द्र कुशवाह आर. योगेन्द्र चौहान, बलवंत इंगले एवं जितेन्द्र परमार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment