Wednesday, June 10, 2020

नगर सुरक्षा समिमि सदस्य श्री आनंद उर्फ संतराम बंसल, को किया "कोरोना फाइटर" के रूप में सम्मानित



लाॅक डाउन अवधि से ही, चंदन नगर जैसे संक्रमित क्षेत्र में, पुलिस कर्मियों व कोरोना योद्धाओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये, निरंतर रूप से पिला रहे है सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा।

इन्दौर दिनांक 10 जून 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, बिना अपने घर-परिवार की चिंता किये अपने कर्तव्य को ही सर्वोपरि रखते हुए, उसका निर्वहन कर रही है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण भी कंधे से कंधा मिलाकर, हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला कर रहें है। कोरोना की इस चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को पुलिस निरंतर रूप से कर सके तथा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव भी हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में ड्यूटीरत नगर सुरक्षा समिति सदस्य श्री आनंद उर्फ संतराम बंसल पिता खुमान सिंह बंसल द्वारा चंदन नगर क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये स्वयं द्वारा काढ़ा बनाकर वितरण किया जा रहा है।

            नगर सुरक्षा समिति सदस्य श्री आनंद बंसल द्वारा लाॅक डाउन/कर्फ्यू के आरंभ से ही, अपने घर परिवार की चिंता किये बिना, उनसे दूर थाना चंदन नगर पर रहकर, स्वंय द्वारा ही आर्युवेदिक काढ़ा बनाकर, थाना चंदन नगर के समस्त स्टाफ व क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले समस्त पुलिस कर्मियों के साथ साथ डाॅक्टर्स एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी जगह-जगह जाकर, निरंतर रूप से सभी को काढ़ा पिलाया जा रहा है। चंदन नगर जैसे संक्रमित क्षेत्र में किये जा रहे उनके इस सेवाभाव के कारण ही आज दिनांक तक चंदन नगर का कोई पुलिसकर्मी कोरोना बीमारी से संक्रमित नहीं हुआ है और न ही क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले बाहर से आये पुलिसकर्मी भी इस बीमारी की चपेट में आये है।
           
            नगर सुरक्षा समिति सदस्य द्वारा जो पुलिस विभाग के प्रति त्याग व सर्मपण के साथ कड़ी मेहनत करके, इन्दौर पुलिस की सुरक्षा के लिये जो कार्य किया जा रहा है, उसकी सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए, धन्यवाद के साथ इंदौर पुलिस नगर सुरक्षा समिति सदस्य श्री आनंद उर्फ संतराम बंसल को कोरोना फाइटर की उपाधि से सम्मानित करती हैं।



आईजी एवं डीआईजी इन्दौर द्वारा ली गयी सराफा व्यापारियों की बैठक, दिये सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश।



इन्दौर दिनांक 10 जून 2020 - वर्तमान परिदृश्य मे अनलाॅक-1.0 के तहत शहर वासियों को दी जा रही विभिन्न छूटो के मद्देनजर बाजारों में एवं सड़क पर कोरोना को ध्यान में रखते हुए सावधानियां व दिये गये निर्देशों के पालन की व्यवस्थाओं पर, पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 10.06.2020 को डीआरपी लाईन इन्दौर मे पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा के शहर के सराफा व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
           
     उक्त बैठक मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन सहित शहर के सराफा व्यापारीगण व गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक के दौरान आईजी एवं डीआईजी द्वारा सराफा व्यापारियों को सराफा बाजार में दुकाने खोलने की जो प्रशासन द्वारा छूट प्रदान की गयी है, उसके बारें में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस दौरान उन्हें कोरोना से बचाव हेतु दिये गये सभी निर्देशों जैसे आवश्यक रूप से स्वयं व स्टाफ सहित सभी को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, समय-समय पर सैनिटाइजेशन करने के साथ साथ, सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

               उन्होंने सभी से कहा कि, आप सभी का व्यापार मूल्यवान वस्तुओं सोने-चांदी, हीरे जवाहरात से संबंधित है इसलिये सुरक्षा के लिहाज से वर्तमान समय में विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है, आप सभी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमेरे जरूर लगवायें व उन्हें हमेशा चालू रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस को सूचित करें। पुलिस द्वारा भी पूरी मुस्तैदी व सर्तकता के साथ कड़ी निगरानी रखी जावेगी, जिसके लिये सादी वर्दी में पुलिस की विशेष टीमें जिनमें क्राईम ब्रांच के पुलिसकर्मी भी होगें लगातार बाजार में हर गतिविधी पर नजर रखेगें। इस दौरान व्यापारियों द्वारा भी अपनी समस्याओं व सुझावों से अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर अधिकारियों द्वारा उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 67 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

32 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन एंव 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2020 को 08 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलते हूए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 8 जून 2020 को 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गोहर नगर बिजली के खंबे के नीचें खजराना इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, एफाफ खान, सोनु उर्फ सिकंदर, अनिकेत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें ताश पत्तें जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम निपानिया डीपीएस स्कुल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 37 ग्राम निपानिया इन्दौर निवासी कान्हा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 269 चमार मोहल्ला खजराना निवासी रामसिंह और 342 चमार मोहल्ला खजराना गांव निवासी सुगन बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 को 01.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड न 02 परदेशीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 50 ए हीरा नगर काकड कबीटखेेंडी सुखलिया निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5500 रूपयें कीमत की 5 राॅलय स्टेज की बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 5 के सामनें गोपाल बाग मेन रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 05 गोपाल बाग जुनी इन्दौर निवासी मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 5 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिम्मत नगर ग्राउंड पालदा नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हिम्मत नगर पालदा नाका इन्दौर निवासी सचिन पिता शेरू डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 जून 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोरलेन रोड राजपुत ढाबा सार्वजनिक स्थान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रत्नेश, आशीष, दीपक, अर्जुन, देवेश, अतुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 8 जून 2020 को 13.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पास रिंग रोड इंदौर सें अवैध हथियार लेकर/घुमतें हुए मिले, राहुल गांधी नगर निवासी सोनू पिता ताराचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 8 जून 2020 को 11.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांची पांइट के सामनें नैनौद मल्टी सें अवैध हथियार लेकर/घुमतें हुए मिले, नैनोद मल्टी निवासी कृष्णा पाटील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।