Wednesday, December 22, 2010

जैन मंदिर डकैती के मामले में पॉच आरोपी गिरफ्तार, लूटे गये चांदी के छत्र बरामद

इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत दिनांक १९-२० दिसम्बर २०१० की रात्री ०२.१५ बजे स्मृतिनगर इंदौर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात ६ बदमाषो द्वारा जैन मंदिर में घुसकर चांदी के सात छत्र लूटकर ले गये थे। चौकीदार काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी (५५) निवासी दुर्गा नगर कॉलोनी इंदौर द्वारा रोकने का प्रयास करने पर लूटेरो द्वारा उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। लुटेरो का स्थानीय नागरिको द्वारा पीछा करने का प्रयास किया गया तथा रात्री गस्त में मौजूद पुलिस कर्मियो द्वारा भी नाकाबंदी कर आरोपियान को पकडने का प्रयास करते सफलता नही मिल सकी थी। फरियादी काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम पर अज्ञात बदमाषो के विरूद्व धारा ३९५ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
        घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा अज्ञात बदमाषो की पतारसी एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विषेष निर्देष दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के निर्देषन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव एवं थाना प्रभारी बाणगंगा बी.पी.एस. परिहार द्वारा टीम गठित कर लूटेरो की तलाष की जा रही थी। दौराने ईलाका गस्त थाना बाणगंगा के आरक्षक किषोर परमार एवं गजानंद वर्मा द्वारा नंदबाग कॉलोनी इंदौर में संदिग्ध दो लोगो को एक बोरी के अन्दर सामान भरकर ले जाते चैक करने पर दोनो संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आरक्षको द्वारा तत्काल पकड कर बोरे की तलाषी लेते बोरे के अन्दर दो छत्र चांदी के पानी चढे बरामद हुये। पुलिस द्वारा पकडे गये संदिग्धो से पूछताछ करने पर उन्होने यह छत्र जैन मंदिर से लूटकर ले जाना कबूल किया। उक्त संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम दिनेष पिता बामसिंह मकवाना (२०) निवासी ग्राम गुडहा तहसील कुक्षी थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम झुग्गीझोपडी नंदबाग बाणगंगा इंदौर तथा भुवानसिंह पिता गुलसिंह (२५) निवासी ग्राम गुडहा देवका फालिया टांडा जिला धार हाल मुकाम टिगरिया रोड नंदबाग बाणगंगा इंदौर का बताया।
        पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उपरोक्त आरोपी दिनेष तथा भुवानसिंह ने अपने साथी कैलाष, महेष, जामसिंह के साथ मिलकर स्मृति नगर जैन मंदिर से चांदी के छत्र लूटना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपियो की निषादेही पर कुदंन उर्फ कैलाष, जामसिंह तथा महेष को पकडा गया व इनकी निषादेही पर योगेष मिश्रा उर्फ मुन्ना डॉक्टर के टिगरिया बादषाह इंदौर स्थित खेत से शेष पॉच और छत्र बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा पॉचो आरोपी १. दिनेष पिता बामसिंह मकवाना (२०) निवासी ग्राम गुडहा तहसील कुक्षी थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम झुग्गीझोपडी नंदबाग बाणगंगा इंदौर तथा २. भुवानसिंह पिता गुलसिंह (२५) निवासी ग्राम गुडहा देवका फालिया टांडा जिला धार हाल मुकाम टिगरिया रोड नंदबाग बाणगंगा इंदौर ३. कुदंन उर्फ कैलाष पिता टिगराम मैसानिया (२२) निवासी झाई झामली पालिया थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम टिगरिया रोड डेरा बाणगंगा इंदौर ४. जामसिंह पिता जोरावरसिंह देवका (५०) निवासी सदर हाल मुकाम बिजलपुर झोपडपट्टी इंदौर तथा ५. महेष पिता बनसिंह देवका (२०) निवासी ग्राम गुडहा देवका फालिया टांडा जिला धार हाल मुकाम बिजलपुर झुग्गीझोपडी इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है तथा इनके एक अन्य साथी की सरगर्मी से तलाष की जा रही है। डकैती के माल सहित आरोपियो को पकडने वाले आरक्षक किषोर परमार एवं गजानंद वर्मा को पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा ५००० रूपये की राषी से पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई।

न्यायालय परिसर में ९ एमएम पिस्टल मय ५ जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कि आज दिनांक २२.१२.१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुमायू हत्याकांड में गवाहों की पेशी हैं, जिससे न्यायालय परिसर इन्दौर में दोनों पक्षों में संघर्ष होने की संभावना की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह द्वारा उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम आरक्षक सुरेश मिश्रा, जितेन्द्र परमार व सुरेश यादव को दिशा निर्देश देकर न्यायालय परिसर में लगाया, टीम न्यायालय परिसर पहुंची।
        श्रीमान अति० सत्र न्यायाधीश फास्टटे्रक कोर्ट नंबर ५ के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया गया। जिस पर उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अवैध पिस्टल टीम की तरफ तानकर भागने लगा, जिसे आरक्षक सुरेश मिश्रा द्वारा सर्तकता से पकड़ा जाकर उसके पास से एक ९ एमएम बोर की देशी पिस्टल व ५ जिंदा कारतूस जो मैगजीन में लोड थे बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उसका नाम, पता पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र पिता केदारसिंह परिहार (२२) नि० ८५ खातीपुरा थाना हीरानगर का बताया, उसकी न्यायालय में उपस्थिति का कारण पूछने पर बताया कि आज दिनांक को फास्ट ट्रेक कोर्ट में रमेश टोकनीवाला व उसकी पत्नी शोभा टोकनीवाला व अन्य की कुमायु हत्याकांड में पेशी हैं, जिस पर रमेश टोकनीवाला की तरफ से इन्दौर व जबलपुर से कुछ बदमाश मय पिस्टल के आये हैं व किसी भी स्तर पर घटना कर सकते हैं, जैसा इसे कुमायु हत्याकांड का गवाह भीम कुमायु द्वारा बताया गया था तथा उसे कोर्ट परिसर में तैयारी से आने को कहा गया था।               
          आरोपी नरेन्द्र परिहार द्वारा अपने एक साथी चुस्सू पंडित निवासी सुखलिया से उक्त पिस्टल व राउण्ड लेकर न्यायालय परिसर में अपने अन्य १०-१५ साथियों के साथ उपस्थित था। उसे भीम कुमायु द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने का कहा था। आरोपी नरेन्द्र परिहार पूर्व में थाना हीरानगर में २ बार मारपीट व अवैध हथियार व थाना विजय नगर में बंद हो चुका हैं। आरोपीयान साथीगण व पिस्टल देने वाले चुस्सू पंडित की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरक्षक सुरेश मिश्रा व टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।

चैन स्नेचर गिरफ्तार, लुटा गया मंगलसूत्र, दो सोने की चैन बरामद

इन्दौर - दिनांक २२ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक खजराना अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में, खजराना थाना प्रभारी बी.एस. परिहार के निर्देषन में चौकी प्रभारी कनाडिया उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, आर. राजेन्द्र तथा ज्ञानेन्द्र द्वारा दिनांक २० दिसम्बर २०१० को मुखबिर की सूचना के आधार दौराने चैकिंग भूरी टेकरी खजराना इंदौर से पप्पू उर्फ नौषाद पिता सोहराम शाह (२७) निवासी राजीव नगर बडला खजराना इंदौर को पकडा गया था। पकडे गये आरोपी से लूटी गई दो सोने की चैन तथा एक मंगलसूत्र कीमती करीब ७० हजार रूपये से अधिक की बरामद करने में पुलिस खजराना को सफलता प्राप्त हुई है।
        पुलिस खजराना द्वारा आरोपी पप्पू उर्फ नौषाद से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी राहुल चौधरी निवासी राजनगर थाना चंदननगर इंदौर के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग की वारदात किया करता था। राहुल चौधरी निवासी राजनगर वर्तमान में पूर्व के किसी प्रकरण में जेल में है। पुलिस द्वारा राहुल का रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। पुलिस द्वारा आरोपी से पप्पू उर्फ नौषाद पिता सोहराम शाह (२७) निवासी राजीव नगर बडला खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

१७ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १७ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को १स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को १६.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कन्हैयालाल पिता काषीराम तथा सुगन्धबाई पति सीयाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ४७ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त ०८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गाडराखेडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले देवेन्द्र, बलराम तथा विक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को १५.१५ बजे गोमा की फेल इंदौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले ४१९ अजय नगर इंदौर निवासी सोहन पिता रामस्वरूप तथा ७४/१ गोमा की फेल इंदौर निवासी योगेष पिता रामस्वरूप (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९६५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे मराठी मोहल्ला इंदौर सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही के रहने वाले विनोद पिता कन्हैयालाल खरे (५०) तथा महूॅ निवासी महेष अग्रवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे मोची मोहल्ला गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले शक्ति मंदिर कॉलोनी गोतमपुरा निवासी संतोष पिता सत्यनारायण शर्मा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३३८ बंगाली कॉलोनी इंदौर निवासी सिकन्दर पिता रईस खान (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को ०९.३० बजे पारलेजी फेक्ट्री चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १/१ न्यू सुगंध नगर इंदौर निवासी सुरेष पिता पृथ्वीपाल यादव (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को १५.१० बजे बस स्टैण्ड सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सेंडल निवासी श्यामलाल पिता सज्जन कोरकू (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे त्रिवेणी कॉलोनी मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १३९ छोटा भाट मोहल्ला इंदौर निवासी राजू पिता दुलीचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।