Friday, October 9, 2020

v गौरी नगर में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को चंद घंटों में हीरानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 v बदमाश से एक अवैध 32 बोर की देशी पिस्टल भी हुई बरामद।

 

v  लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में धारा 308 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज होने के साथ ही 25/ 27 आर्म्स एक्ट के तहत भी हुई कार्यवाही।

 

इंदौर- दिनांक 9 अक्टूबर 2020 -    कल दिनांक 8/10/ 2020 की रात्रि लगभग 11 बजे थाना हीरानगर क्षेत्र अंतर्गत गौरी नगर में एक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश वरुण पिता धर्मेंद्र जाट उम्र19 साल नि. जाम का बगीचा,गोरी नगर इंदौर ने पिस्टल से हवाई फायर कर लोगों में दहशत फैला दी और फरार हो गया है। घटना की सूचना पर थाना हीरानगर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश की सरगर्मी से तलाश की गई व आज उक्त वरुण जाट को एम आर 10 क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । बदमाश से घटना में प्रयुक्त अवैध 32 बोर पिस्टल व एक कारतूस भी जप्त किया गया है।

      बदमाश से हुई पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया है कि एक सप्ताह पूर्व बाणगंगा क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बंधक बनाकर रुपयों की मांग करने,धमकाने व मारपीट करने की घटना में इसी की  मुख्य भूमिका रही है। उक्त प्रकरण में थाना बाणगंगा में अपराध दर्ज होकर विवेचनाधीन है। आरोपी द्वारा  दहशत फैलाने की उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछताछ में पारिवारिक कारणों से तनाव में होने की वजह से फायर करने की घटना कर देना बताया है।

 

      हीरानगर पुलिस द्वारा आरोपी वरुण जाट एवं उसके एक अन्य साथी के विरुद्ध लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप में धारा 308 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। साथ ही अवैध पिस्टल व कारतूस रखने के जुर्म में उसके खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। बदमाश वरुण जाट आदतन अपराधी है, उसके ऊपर पूर्व में भी मारपीट करने, धमकाने व रंगदारी करने के 03 प्रकरण दर्ज हैं।

 

     उक्त  कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के उनि कमल सिंह,संजय धुर्वे, प्रआर. धीरज शर्मा,आर.ओम प्रकाश, शिवा, महेंद्र सिंह, जितेंद्र गोयल, मनोज पटेल, विनोद पटेल, सुनील बाजपेई, इमरत यादव, रविपाल,मुकेश जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




v अवैध मादक पदार्थ MDMA ‘म्याऊं-म्याऊं’ ड्रग्स का तस्कर इंदौर क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा।

 v आरोपी से 19 ग्राम MDMA नशीली  ड्रग्स बरामद।

v चार पहिया वाहन भी किया जप्त, 02 अन्य आरोपियों के नाम आये सामने तलाश जारी।

v यह एक्सटेसी और मेफेड्रोन के नाम से भी जानी जाती है, उत्तेजना व मतिभ्रम के रूप में करती है कार्य।

 

इंदौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2020   पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा इंदौर जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री व तस्करी करने वालों के संबंध में सूचना संकलित कर उन विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर इंदौर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

 

          इसी अनुक्रम में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री व तस्करी करने वालों के संबंध में क्राईम ब्रांच द्वारा सूचना संकलन हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति  Suzuki S Cross क्रमांक से MDMA नामक ड्रग्स सप्लाय करने हेतु निकला है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना विजयनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मंगलसिटी के पीछे मुखबिर से ज्ञात क्रमांक MP 09 CT 5471 को रोका जिसमें अनिल पुरी पिता नारायण पुरी नामक व्यक्ति सवार था। उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स बरामद हुई जिसके संबंध में आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे इसके अलावा आरोपी के कब्जे से एक रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन, उसका अधार कार्ड व 1000 रूपये नगदी बरामद हुई। कार की तलाशी लेने पर उसमें से सागर तथा धर्मेन्द्र नामक व्यक्ति के आाधार कार्ड व कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद हुये उपरोक्त कार धर्मेन्द्र जैन नामक व्यक्ति के नाम से आरटीओ में पंजीकृत है। आरोपी ने आरंभिक पूछताछ में बताया कि वह ड्रग्स का स्प्लायर है जोकि नशा करने के आदी लोगों को 05 से 07 हजार रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से पुड़िया बनाकर बेचता था।

 

            आरोपी ने उपरोक्त ड्रग्स सागर जैन तथा धर्मेन्द्र जैन नामक व्यक्तियों के कहे अनुसार सप्लाय करना बताया जिन्हें प्रकरण में आरोपी बनाया गया है तथा उनकी तलाश की जा रही है ज्ञातव्य है कि यह सागर जैन व धर्मेन्द्र जैन थाना विजयनगर में बांगलादेशी महिलाओं से संबंधित मानव दुर्व्यापार के मामले में भी फरार चल रहे हैं। आरोपी अनिल पुरी पिता नारायण पुरी जाति गोस्वामी निवासी वार्ड नम्बर 06 जाट बाड़ी सारंगपुर राजगढ़ हाल ग्राम बरदरी हनुमान मंदिर के पास पीथमपुर जिला धार को पकड़कर उसके कब्जे से 19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद कर थाना विजयनगर में अपराध क्रमांक 812/20 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

            MDMA synthetic ड्रग्स है जोकि उत्तेजना व मतिभ्रम के रूप में कार्य करती है। यह एक्सटेसी के नाम से भी जानी जाती है मेफेड्रोन को आमतौर पर म्याऊं-म्याऊंके नाम से भी जाना जाता है नशा करने वालों के बीच इसके कई कोड नेम हैं। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है मदहोशी छा जाती है। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा बन सकती है। इसका नाइजीरिया और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। माफिया इस ड्रग का सबसे ज्यादा नशा करते हैं। इसे पानी में घोल कर अथवा इंजेक्शन के जरिए लिया जाता है।



• अवैध हथियारों के विरुद्ध क्राइम ब्रान्च इंदौर द्वारा की गई कार्यवाही में 05 आरोपी गिरफ्तार।

•  द्वारिकापुरी और क्षिप्रा थाना अंतर्गत की क गयी कार्यवाही।

आरोपियों ने 03 सदस्य व्यस्क और 02 नाबालिग किशोर है शामिल।

02 कट्टे, मय कारतूस तथा 03 चाकू बरामद।

सोशल मीडिया पर हथियारों के संग फ़ोटो डालकर दहशतगर्दी पैदा करते थे आरोपी।

01 आरोपी है आदतन अपराधी, दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड।


इंदौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2020 - क्राईम ब्रांच इन्दौर को  मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि आदतन अपराधी राहुल पिता प्रकाश माली उम्र 23 साल निवासी आईडियल स्कूल के पीछे गांधी चौक व्दारकापुरी जिला इन्दौर अपने दोस्त 2. ऋतिक पिता हेमराज सूर्यवंशी उम्र 18 साल निवासी 50 कोयला बाखल  थाना व्दारकापुरी क्षैत्र मे अवैध हथियार लिए किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है उक्त सूचना पर  थाना व्दारकापुरी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए व्दारकापुरी क्षेत्र से उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को घूमते हुये पाए जाने पर सन्देह के आधार पर पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर  राहुल पिता प्रकाश के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस तथा आरोपी ऋतिक पिता हेमराज सूर्यवंशी के कब्जे से एक तेज धार-धार चाकू  मिला जिस पर थाना द्वारिकापुरी में आरोपी राहुल माली के विरूध्द बिना लायसेंस के अवैध हथियार लेकर घूमने के जुर्म में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण क्रमांक 498/20, तथा आरोपी रितिक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 499/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया तथा हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल माली आदतन अपराधी है जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शराब, अवैध हथियार, और  मारपीट सहित कुल 13 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी नशा करने का भी आदी है जोकि नशे में हथियार लेकर किसी भी जघन्य वारदात को अंजाम दे सकता था इससे पूर्व सूचना मिलने पर दबोचा गया।



        इसी तारतम्य में मुखबिर से एक अन्य सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा थाना क्षिप्रा क्षेत्र के मांगलिया से 03 सदस्यीय गिरोह को पकड़ा गया जिनके पास अवैध हथियार होने की सूचना थी। आरोपियों में 1 सदस्य वयस्क तथा शेष 2 आरोपी नाबालिग हैं।


ग्राम मकोड़िया व पिपलिया से पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग के कब्जे से एक देशी 315 बोर का कट्टा मय जिंदा कारतूस बरामद किया जिस पर थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर पर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्वयाही की गई इसी प्रकार अन्य एक नाबालिक लडके के कब्जे से एक तेज धार-धार अवैध चाकू बरामद किया तथा तीसरा आरोपी नितिन पिता मुकेश वैष्णव उम्र 18 साल निवासी ग्राम ब्राहम्ण पिपलिया क्षिप्रा जिला इन्दौर के कब्जे से एक तेज धार-धार खटकेदार चाकू बरामद किया जिस पर उक्त दोनो के विरूध्द थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर पर धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । थाना क्षिप्रा में अपराध क्रमांक 302, 304, 305/ 20 कायम किये गए हैं। यह आरोपीगण सभी अध्ययनरत विद्यार्थी हैं जोकि स्कूल में रौब तथा सहपाठियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से हथियार लेकर घूमते थे और सोशल मीडिया पर हथियार सहित फ़ोटो डालकर कुख्यात गैंग होने का दावा करते थे जिससे सहपाठी तथा कॉलोनी के पड़ोसियों में इनकी धाक जम सके।


अतः थाना क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा कुल  थाना द्वारिकापुरी व क्षिप्रा क्षेत्र से 3 वयस्क व 2 नाबालिग किशोरों को पकड़कर उनके कब्जे से अवैध हथियार 2 देशी कट्टे एवं मय कारतूस एवं 3 धार-धार चाकू एवं  बरामद करने मे सफलता प्राप्त मिली है ।





· शातिर दोपहिया वाहन चोर क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·         आरोपी के कब्जे से चोरी का दोपहिया वाहन बरामद।

 

इंदौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2020- थाना क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा वाहन चोर की सूचना पर थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते वाहन चोर आरोपी रोहित पिता राकेश शिंदे उम्र 19 वर्ष निवासी 233 नगीन नगर पावर हाउस के पीछे जिला इन्दौर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से दिनांक 29.09.2020 को थाना बाणगंगा जिला इन्दौर के अपराध क्रमांक 1029/20 धारा 379 भादवि में चोरी गया दोपहिया वाहन हीरो होंडा बाईक क्रमांक MP-09/NA/6217 बरामद किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना बाणगंगा पुलिस व्दारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।




· आईपीएल मैचों पर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले 03 युवक व 02 युवतियां सहित कुल 05 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·         निपानिया क्षेत्र के पिनेकल  ड्रीम्स में किराये के फ्लेट में चल रहा था अवैध सट्टा।

·         आरोपियों से 06 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी, 02 बोतल रेड वाईन सहित 10 लाख से अधिक रू के हिसाब किताब के रजिस्टर डायरियां बरामद, 9500 रूपये नगदी भी जप्त।

·         सभी आरोपी शिवपुरी गुना व जबलपुर के हैं रहने वाले, इंदौर में किराये के मकान में कर रहे थे गोरखधंधा।

·         आरोपियों ने वर्ष 2017 से सट्टे के काम में लिप्त होना स्वीकारा।

 

इंदौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2020 अवैध रूप से जुआ, सट्टा तथा आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों की धरपकड़ रकने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

 

उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आई पी एल मैचों पर आनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम के सूचना मिली थी कि थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत पिनेकल ड्रीम्स नामक बिल्डिंग में किराये से फलेट लेकर कुछ युवक युवतियां आईपीएल मैचों के सट्टे का अवैध कारोबार आनलाईन कर रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना लसूड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही हुये पिनेकल ड्रीम्स के फ्लेट नम्बर 1405 में मुताबिक सूचना के दविश दी जहां 05 लोग अवैध सट्टे का आनलाईन कारोबार करते मिले इनमें 02 युवतियां तथा 03 युवक शामिल हैं। मौके से आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. सौरभ पिता विजय रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल डीम्स निपानिया इंदौर स्थायी गणेश मोहल्ला गुना 2. जितेन्द्र पिता गंगाराम रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर स्थासी बदबवासजिला शिवपुरी 3. गौरा पिता डा0 शिवलाल साकेत निवासी नेहरू नगर इंदौर स्थायी घरोला मोहल्ला जबलपुर 4. प्रेरणा पिता रमेश उप्पल निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, स्थायी पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुना 5. रवि नरवरिया पिता पदम सिंह नरवरिया उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर मूल निवासी जिला गुना को होना बताये जोकि सभी फोन कॉल के माध्यम से सनराईजर्स हैदराबाद व किंग्स 11 पंजाब के मध्यम खले गये मैच के लिये ऑनलाईन ग्राहकों से सट्टे के लिये पैसे प्राप्त कर रहे थे तथा मैच के भाव के आधार पर कीमत तय कर, लोगों से सट्टे का आनलाईन लेन देन कर हार जीत का दाव लगाकर अवैध कारोबार कर रहे थे। सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया आरोपियों ने बताया कि वह किराये के मकान में सट्टे का काम कर रहे थे जिसमें तस्दीक करने पर उपरोक्त फ्लेट मोनू रघुवंशी  के नाम पर होना ज्ञात हुआ। आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाईल, 01 एलईडी टीवी, करीबन 9500 रूपये नगदी, 01 लैपटॉप, डायरी व रजिस्टर जिसमें करीबन 10 लाख रूपये के सट्टे के लेन देन का हिसाब लिखा है, रेड वाईन की 02 बोतल शराब आदि मश्रुका बरामद किया गया।

 

 सभी आरोपियों ने किराये का फ्लेट लेकर अवैघ रूप से आपईपीएम मैचों के सट्टे पर हार जीत के दाव लगाने का अवैध कारोबार करना स्वीकार जिनसे मश्रूका जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना लसूड़िया में अपराध क्रमांक 988/20 धारा 3/4 पब्लिक गेंम्बलिंग म0प्र0 एक्ट 1976 के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है जिनसे बड़ी सट्टे के कारोबार की लिंक मिलने की संभावना है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 09 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 37 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन एवं 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


14 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 14 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गायत्री मंदिर के पीछे छोटी कुम्हारीखाडी निवासी कमल सुर्यवंशी और खातीपुरा धर्मशाला के पास भोलेधाम कालोनी थाना हीरानगर निवासी दीपक पिता अशोक यादव और 34 सुमन नगर थाना विजय नगर निवासी ओमप्रकाश पिता पूनमचंद गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये। 

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 कांे 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी चैराहा के पास स्टेट बैंक एटीएम के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 93/1 रामगंज जिंसी कालोनी गली न 1 निवासी हर्ष गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 कांे 16.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग मैदान से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 बादल का भट्टा बाणगंगा निवासी चेतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 37 मानसरोवर कालोनी सुभाष नगर उज्जैन निवासी यश शाहलानी पिता राजकुमार और गली न 1 न्यु जगदीश नगर इन्दौर निवासी शुभम पिता देवीलाल राजपुत और देवश्री कालोनी गली न 1 सुखलिया निवासी रामकन्या बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा राऊ निवासी विजय पिता बल्लु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बे माता मंदिर के पास जबरन कालोनी से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 35 अम्बे माता मंदिर के पास जबरन कालोनी निवासी संतोषी बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधनगर काकड हातोद से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नौंगांव थाना हातोद निवासी केसरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 14.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका चमार मोहल्ला चंदा का घर के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 325 शिव नगर कालोनी धार नाका मंहु निवासी विजय काकडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सोलसिंदा थाना सांवेर निवासी छतरलाल और ग्राम पंचडेरिया तह सांवेर जिला इन्दौर निवासी श्यामबाई और ग्राम कटक्या निवासी बलराम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूप्यें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी तालाब के पास पर रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 1/1 गोमा की फेल निवासी रितिक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया । 

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चैराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, जनता क्वार्टर 635 तथा टापु नगर परदेशीपुरा निवासी शिवा और न्यु गौरी नगर शिव मंदिर के सामनें इन्दौर निवासी राजेंद्र उर्फ राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे क्रमशः पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुट््टा चैराहा सांवेर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, दशहरा मैदान सांवेर इन्दौर निवासी पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हतुनिया फाटा मच्छुखेडी रोड और ग्राम ब्राम्हण पिपलिया बरलाई जागीर फाटा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, मकोडिया निवासी शाहिल पिता जावेद पटेल और ब्राम्हण पिपलिया निवासी नितिन पिता मुकेश वैष्णव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध देशी कट्टा एवं चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला चैकी के पीछे खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सिकंदराबाई कालोनी इन्दौर निवासी मुन्ना पिता शमसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।