इन्दौर - दिनांक १८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, January 18, 2011
२१ स्थाई, ८० गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को २१ स्थाई, ८० गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १८ जनवरी २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोटू महाराज की चाल तथा संजय गांधीनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले क्रमषः यही गोटू महाराज की चाल के रहने वाले हेमू उर्फ हेमराज पिता घनष्याम भामी (३०) तथा १०३ देवनगर इंदौर निवासी मुकेष पिता रघुनाथ केथवास (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४ हजार ५०० रूपये कीमत की ११५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को किषनगंज थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सोनवाय निवासी मुकेष पिता मदनलाल (३५), चोरडिया निवासी प्रकाष पिता नाथूसिंग भील (१८) तथा गायकवाड निवासी छोटेलाल पिता हीरालाल लोध (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २९०० रूपये कीमत की ११० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को १७.१५ बजे गोविंद नगर खारचा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यादवनंद नगर गली नं. २ इंदौर निवासी गणेष पिता ओमप्रकाष कुमावत (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले १९ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ जनवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल रईस, शेख रफीक, मोहम्मद ईषाक तथा अब्दुल नासिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को २०.५० बजे पवनपुत्र नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, संजू, राजेन्द्र तथा कपिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को १४.३० बजे जोषी गोराडिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, अनिल तथा राधेष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को २१.५० बजे चौपाटी चौराहा से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले मीणा कॉलोनी पिथमपुर निवासी गोविंद पिता रेवाराम (१९) राहुल उर्फ भगत, आदर्ष कॉलोनी पिथमपुर निवासी राजेन्द्र पिता पन्नालाल, सुरेन्द्र पिता दुलेसिंह, अरविंद पिता रामस्वरूप साहू तथा बसंल पिता ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक १८ जनवरी २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण किराना कारसदेवनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५६ न्यू हीरानगर इंदौर निवासी शुभम पिता गोपाल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)