Friday, July 6, 2018

स्कूल में चली इन्दौर पुलिस की क्लास



इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018-लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं महिला सुरक्षा व अपराध नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में  आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं आदि के बारें में उन्हे जानकारी देनें व उक्त अपराधों की रोकथाम में उनकी सहभागिता बढ़ाने के उद्‌देश्य से, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में डॉ प्रशांत चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर द्वारा अपनी टीम के साथ न्यू ऐरा स्कूल में बच्चों के साथ इस विषय पर चर्चा हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आईशर ग्रुप के तनवीर जावेदी, रिजर्व ग्रुप इन्दौर पुलिस संगठन की श्रीमती आरती मौर्य, श्री राकेश शर्मा एवं स्कूल की प्रिसीपल व शिक्षकगण एवं स्कूल के बच्चें उपस्थित रहे। 
                कार्यक्रम के दौरान श्री चौबे द्वारा यातायात नियमों के साथ-साथ महिला सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई । उनके द्वारा अपने उद्‌बोधन में बताया गया कि कानून हमारी रक्षा करने हेतु बनाया गया है, जो कानून संविधान के रूप में हमारे लियेबनाये गये है।  कानून हो या यातायात नियम इनका पालन करने से हम ही नही अपितु हमारा समाज/परिवार भी सुरक्षित रहता है । प्रायः देखने में आता है हम अपनी बाते परिवार वालों या दोस्तों से साझा नही करते है। जिस कारण अवसाद का सामना करना पडता है तथा विपरीत स्थिति निर्मित होने पर हम अपनी बात अपने परिजन को भी नही बता पाते है, ऐसी परिस्थिति में हमें अपनी समस्याएं अपनों को जरूर बतानी चाहियें। महिलाओं की सुरक्षा के लिये आवश्यक है कि हम किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेअर न करें और एक दूसरे की मदद के लिये आगे आये। रास्तों पर यदि कोई अनजान व्यक्ति बच्चों/महिलाओं आदि के साथ संदिग्ध परस्थिति में या उनकों रोकते हुये दिखे तो तत्काल उसे टोंकें और पुलिस को सूचना दें। संदिग्ध परिस्थिति लगने पर, लोगों की मदद लेते हुए पीड़ित की हरसंभव सहायता करने का प्रयास करें।
                इसी प्रकार यातायात नियमों के पालन के प्रति भी हमें जिम्मेदार बनना चाहिये, इन्हे हल्के में नही लेना चाहियें, क्योंकि हमारी जरा सी चूक किसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। हमारें घरों में हमेशा बच्चे गाडी चलाने के लिये उत्सुकरहते है लेकिन हर चीज का समय होता है उसे समझना चाहियें, और बच्चों के बड़े होने पर ही उन्हे गाड़ी चलाने के लिये दी जाय।  गाडी हम चलाये या परिवार को कोई भी सदस्य यदि वो यातायात नियमों का पालन नही करते है तो उसका खामियाजा भुगतना पडता है और कई बार यह इतना बडा होता है हमारे परिवार का सदस्य ही हमसे दूर चला जाता है। हेलमेट को लेकर हमेशा लोगो का मानना है कि पुलिस जानबूझकर हेलमेट की कार्यवाही करती है, जबकि वास्तविकता इससे कई अधिक परे है। पुलिस लोगों की सुरक्षा हितों को ध्यान में रखकर ही, यातायात नियमों के पालन हेतु उक्त कार्यवाहियां करती है।

नाबालिक स्कूली छात्रा का पीछा करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में, छात्रा का स्कूल से आते-जाते रोकता था रास्ता, और कर रहा था अश्लील कॉल



इन्दौर- दिनांक 30 जून 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं गृहणी हूं और मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नं. से कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल कर रहा है और मेरी 14 वर्षीय बेटी जो, 10 वीं कक्षा में पढ़ती है, उससे बात करने की बोल रहा है। मेरी पुत्री द्वारा भी बताया गया कि एक लड़का उसे रास्ते मेंरोकता है और जबरदस्ती बाल करने का बोलता है तथा उसने मेरी बेटी के फोटो भी खीचे है। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे मोबाइल नंबरों पर बार-बार अश्लील कॉल कर रहा है और वह मेरी बच्ची से बात करने का बोल रहा है साथ ही बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
               उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक बिलाल पिता इकबाल नूर उम्र 21 साल निवासी 102 आरएनटी मार्ग, छावनी इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक बिलाल पूछताछ करने पर बताया कि हमारी बिरयानी की दुकान है, जिसमे मैं और मेरे पिताजी काम करते है और मैने कक्षा 8 वी तक पढाई की है। बिलाल ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात नंबर से मिस कॉल आया था, मेरे द्वारा कॉल करने पर लड़की द्वारा बात की जा रही थी, जिसे मैने दोस्ती का बोला था और इसीलिये मेरे द्वारा बार-बार कॉल किया गया।



राहगीरों व सज्जनों को डरानें धमकानें वालें तीन बदमाश चाकुओं सहित, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018- शहर मे अपराध नियंत्रण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त रहने वाले  आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तहजीब काजी व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के 3 बदमाशों को चाकू सहित पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमआईजी पुलिस टीम को नेहरू नगर बीट की भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की कुछ गुंडें राह चलते राहगीरों व सज्जनों को डरातें धमकातें है। उनके डर के कारण थानें पर रिपोर्ट भी नही करतें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल पिता छोटेलाल बौरासी उम्र 28 साल निवासी 154/5 देवनगर इन्दौर को अम्बें चौक अम्बेंडकर नगर से पकडा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे का तडतडीदार चाकू मिला। इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा साहु इलेक्ट्रानिक की दुकान के पास पाटनीपुरा इन्दौर से आकाश पिता विजय राव पटाईत उम्र 21 साल निवासी प्रकाश पम्प के पास एबीरोड लसुडिया इन्दौर को पकडा तलाशी लेने पर उसके कब्जें से एक चाकू मिला। इसी प्रकास पुलिस टीम द्वारा इनके साथी लक्की पिता राजू कुशवाह उम्र 20 साल निवासी देव नगर इन्दौर को पकडा गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र 470/18 471/18  धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध द.प्र.स.110  जाफों. की कार्यवाही पृथक सें की गई है।




महिला से छेडछाड करनें वाला आरोपी पुलिस थाना एमआईजी द्वारा गिरफ्तार, आरोपी रिपोर्ट वापस लेने के लिए दे रहा था धमकी।



इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में  पुलिस थाना एमआईजी द्वारा महिला को परेशान करने वाले एक आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गयी हैं।
           पुलिस थाना एमआईजी पर दिनांक 02.07.18 को फ़रियादिया विधवा महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे बताया कि मेरा मकान श्रीनगर मे है। मेरे यहां प्रेम प्रकाश मिश्रा पूर्व मे किराये से रहता था, जिसने पूर्व मे मेरा कई बार पीछा किया और रास्ता रोककर जबरन मुझ पर शादी का दबाव बनाया और आरोपी द्वारा मेरे मोबाईल पर मैसेज भेजकर धमकी दी थी। जिस पर मेरे द्वारा पुलिस थाना एमआईजी पर अनावेदक के विरूद्ध पूर्व मे रिपोर्ट दर्ज की थी। जिस पर पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध क्र 606/17 धारा 341, 354डी, 506, 507 भादवि की रिपोर्ट दर्ज की थी जिसका केस कोर्ट मे चल रहा है। दिनांक 07.02.18 को मै घर से स्कूल पैदल जा रही थी कि प्रेम प्रकाश मिश्रा श्रीनगर कांकड मस्जिद के पास मेरा रास्ता रोककर बुरी नियत से मेरा हाथ पकडा और बोला की तूने जो मेरे खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज की है वह केस वापस ले नही तो तेरी हत्या कर दूंगा व तेरा नौकरी करना मुश्किल कर दूंगा। उसकी धमकी से मै डर गई व रिपोर्ट दर्ज नही करवाई। इसके बाद प्रेम प्रकाश उसके मो न 8839364754 से मेरे रिश्तेदारों को फोन लगाकर मेरे चरित्र हनन की बातें बताता है और आडियों क्लिप भेजता है और मुझे बदनाम कर रहा है। जिससे मै मानसिक रूप से बहुत परेशान हुं और मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। मैनें बदनामी के कारण घटना किसी को नही बताई और न ही रिपोर्ट की थी। परंतु ये मेरे रिश्तेंदारों को भी फोन लगाकर मेरे चरित्र पर लाछन लगाने लगा है मेरी दोनों बेटिया बाहर रहती है। मै अकेली रहती हूं जिससे हमेशा डर बना रहता है इसलियें आज थानें पर रिपोर्ट करनें आई हुं। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 452/18 धारा 341, 354, 195, 506 का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी एमआईजी श्री तहजीब काजी व उनकी टीम द्वारा आरोपी की पतारसी की गयी, जिसके आधार पर कल दिनांक 05.07.18 को आरोपी प्रेम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 152 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 76 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 76 आरोपियों, इस प्रकार कुल 152 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 29 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018 -पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुमटी के पीछे बिज्जुखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दयाशकंर पिता भेरूसिंह कीर, देवी पिता गणपत सिंह, लाखन पिता भेरूसिंह और महेश पिता भगवानसिंह, पप्पु पिता गणपत कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताशपत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई को 21.15 बजे, बाटम सेक बियर बार के बगल में इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 517/7 नंदा नगर इन्दौर इंदौर निवासी अर्जुन पिता शकंर यादव और 118 ए अभिनंदन नगर इन्दौर निवासी मोहित पिता मनोहर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसी नगर पुलिया नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, बाणगंगा उज्जैन नाके के पास थाना बाणगंगा इन्दौर निवासी आशीष पिता विजय गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
                 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साऊ इलेक्ट्रानिक दुकान के पास पाटनीपुरा और अम्बेंडकर नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, प्रकाश पम्प के पास एबी रोड लसूडिया इंदौर निवासी आकाश पिता विजय राव और 154/5 देवनगर इन्दौर निवासी राहुल पिता छोटेलाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिनर्जी अस्पताल के पीछें खाली मैदान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 30 प्रकाशचंद्र सेठी नगर इन्दौर निवासी श्याम पिता अमरनाथ श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।   
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणराज नगर खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पिपल्याहाना गांव इन्दौर निवासी दीपक पिता जितेंद्र जामलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्तकिया गया।    
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदिर के पास संचार नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 117 तंजीम नगर खजराना इन्दौर निवासी सोनू उर्फ सिकंदर पिता इलियास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरवल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम खुडाना तह सांवेर इन्दौर निवासी रवि पिता नाथुलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।    
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम मसवति बहोरिया सहनी सागर इन्दौर निवासी सतीष पिता अमोल पटेल और 94 नार्थ मुसाखेडी इन्दौर निवासी लक्की उर्फ उदय पिता रमेंशचंद्र मालविय और कोहिनुर कालोनी आजाद नगर इन्दौर निवासी मो वसीम पिता मो एहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियारजप्त किया गया।   
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 18 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018 - पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 04.10 बजें, मुखबिर की सुचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रीस्तान वाली गली स्ट्रेट लाईट के उजालें मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, असलम पिता मो निसार, छगनलाल पिता नारायणदास पोस्टी, सोनम पिता सुरेश बौरासी, मनीष पिता बद्रीलाल यादव, मनोज पिता निरजंन सिंह, रमेश पिता मोतीलाल ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1730 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, चितावद काकंड इन्दौर निवासी सुदेश पिता दयाराम सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर इंदौर निवासी मोहन पिता बुद्दाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त किया गया। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।