Friday, January 21, 2011

किरायेदार की सूचना थाने पर नही देने पर मकान मालिक के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर - दिनांक २१ जनवरी २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० जनवरी २०११ को १५.१० बजे ४७० जनता कॉलोनी इंदौर निवासी चंपालाल पिता काषीराम चौहान (६५) के विरूद्व धारा १८८ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी मकान मालिक चंपालाल ने ४५५,४७० जनता कॉलोनी इंदौर स्थित अपने मकान में किरायेदार रखे था जिसकी सूचना उसने थाने पर नही दी थी। आरोपी द्वारा मकान में किरायेदार रखकर संबंधित थाने पर इसकी सूचना नही देकर जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेष का उल्लंघन किया गया था। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त आरोपी मकान मालिक चंपालाल पिता काषीराम चौहान (६५) निवासी ४७० जनता कॉलोनी इंदौर को उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० जनवरी २०११ को ०६ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ जनवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० जनवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह रोड खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले गरीब नवाज कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी रईस पिता अब्दुल रषीद (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जनवरी २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २० जनवरी २०११ को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेणुका टेकरी नेमावर रोड से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, बबलू, सूरज, तेजराम, हरेन्द्र तथा केदार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २० जनवरी २०११ को १७.३० बजे कडावघाट बालवाडी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनोखीलाल तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २० जनवरी २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १९ जनवरी २०११ को १८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राधा गोविंद का बगीचा इंदौर निवासी गोलू पिता जगदीष वर्मा (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।