Monday, January 31, 2011

तीन माह पूर्व मिर्ची फेककर लोडिंग रिक्षा व मोबाईल लूटने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि फरियादी मनोज पिता रामसिंह कुषवाह निवासी प्रकाषचंद्र सेठी नगर इंदौर ने थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत रिपोर्ट की थी कि वह दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को अपने लोडिंग रिक्षा टाटा एस नं. एमपी-०९/एलपी/१५२१ से लक्ष्मी प्रतिमा के पास से जा रहा था कि उसे दो लडके मिले जिन्होने उसे नागदा चलने को कहा, वह उन लडको को अपने लोडिंग रिक्षा में बैठाकर ले जा रहा था कि नागदा कानवन रास्ते में दोनो लडको ने उस पर मिर्ची फेककर उसका लोडिंग रिक्षा, मोबाईल फोन व नगदी १५० रूपये छीनकर भाग गये। फरियादी मनोज की रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर. गोलिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक एस.एस.पवार, आरक्षक सत्येन्द्र तथा नागेन्द्र तोमर द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो संदेही लडको बिरजू उर्फ बंटू तथा तथा शेरू उर्फ शेलेन्द्रसिंह को पकडा व थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उपरोक्त दोनो आरोपियो ने उक्त लूट करना स्वीकार किया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी बिरजू उर्फ बंटू पिता मोतीसिंह (२४) निवासी ३४९ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर मूल निवासी बलियाखेडी चित्तोड राजस्थान तथा शेरू उर्फ शेलेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह जाति राजपूत (२३) निवासी गुलजारी थाना कानवन हाल जावरा हुसैन टेकरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादी से लूटा गया मोबाईल नोकिया कंपनी का तथा गाडी की स्टेपनी कुल कीमती ६००० रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।
        उल्लेखनिय है कि फरियादी का लोडिंग रिक्षा नं. एमपी-०९/एलपी/१५२१ से उक्त आरोपी स्टेपनी निकालकर उसे छोडकर भाग गये थे जो पूर्व में जप्त किया जा चुका था। दोनो लडके आपस में मौसेरे भाई है, पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।

०५ आदतन २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७२ स्थाई, ९६ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को ७२ स्थाई, ९६ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलसीकर कॉलोनी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मुकुन्द पिता बालाराम मराठा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १३.०० बजे पीठ रोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू उर्फ राजेष पिता राधेष्याम यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले १९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी नगर इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले ठाकुरसिंग, विनोद, दिलीप तथा नरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १७.३० बजे जीपीओ चौराहा इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले पप्पी, रिंकी, जगदीष, आनदं, विवके, दीपक, मिथुन, नितिन, अमित तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को २०.१५ बजे लक्ष्मीबाई अनाज मण्डी तोल कांटा के पास इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले अभिनाष, विनय तथा रंजीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १६.४५ बजे नाला किनारे इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले शाकिर पिता मोहम्मद साहेब तथा फिरोज पिता अब्दुल गनी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गाडी अड्डा हरिजन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रंजीत पिता शांतिलाल हरिजन (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, January 30, 2011

आयषर की बैटरी चुराते आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को ००.३० बजे फरियादी तिलकचंद्र पिता कुंजीलाल कौषल (३०) की रिपोर्ट पर गोपीनाथ स्कूल के सामने महूॅ निवासी गोविंद पिता कैलाष भील के विरूद्व धारा ३७९,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी तिलकचंद्र कौषल की आयषर नं. एमपी-१८/६३५३ हाट मैदान महूॅ पर खडी थी आरोपी गोविंद पिता कैलाष भील मौका पाकर आयषर से बैटरी चुराने का प्रयास कर रहा था । फरियादी द्वारा देख लेने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४८ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को ४८ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नयापुरा निवासी महेष पिता बाबूलाल भील (२७), काकरिया निवासी मनीराम पिता सुखराम भील (३५) तथा ग्राम चैनपुरा निवासी बलराम पिता भगवानसिंह ठाकुर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७४० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को १८.३० बजे बजरंग नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले उपेन्द्र पिता सकालू पासवान (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को १३.३५ बजे ११५ बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली संगीता पति मोहन लोधी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११०० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले ०७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जनवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को २२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी टंकी के पास से जुऑ खेलते हुए मिले सत्यनारायण, प्रदीप, स्टूफर, गणेष, शषी, जनरेलसिंह तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११ हजार ५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Saturday, January 29, 2011




vkj{kd thMh dh fyf[kr ijh{kk jksy uEcj vuqlkj fuEu ijh{kk LFkyks ij vk;ksftr dh tkosxh
bUnkSj & fnukad 29 tuojh 2011& iqfyl egkfujh{kd >ksu bankSj >ksu Jh lat; jk.kk us crk;k fd ftyk iqfyl cy bUnkSj t+ksu@iqfyl izf'k{k.k 'kkyk bUnkSj@ fo'ks"k 'kk[kk laoxZ¼iqfyl eq[;ky; Hkksiky½@thvkjih bUnkSj ds os mEehn~okj tks 'kkjhfjd izfo.krk esa ;ksX; ik;s x;s gS muesa ls vkj{kd thMh dh fyf[kr ijh{kk fnukad 30 tuojh 2011 dks nksigj 12 cts ls 02 cts rd fuEu jksy uEcjks ds le{k n'kkZ;s vuqlkj ijh{kk LFkyks ij vk;ksftr dh tkosxhA lHkh mEehn~okj ijh{kk LFky ij ijh{kk izkjaHk gksus ds ,d ?kaVk iwoZ mifLFkr gksaA 
dza-
bdkbZ
vukj{khr oxZ 
vuqlwfpr tkfr
vuqlwfpr tu tkfr
vU; fiNM+k oxZ
ijh{kk dk LFky
1
ftyk bUnkSj
110001 ls 119176
120006 ls    129101
130003 ls          139101 ,oa 7390731
140002 ls  149133
vHk; iz'kky
2
thvkjih
210002 ls  219006
220004 ls 220248
230003 ls 230275
240005 ls 249004
vHk; iz'kky
3
fo'ks"k 'kk[kk
310002 ls 310030
320003 ls 320008
330001 ls 330010
fujad
vHk; iz'kky
4
ftyk /kkj
410002 ls 410271
420001 ls 420157
430001 ls 439055
440001 ls 449007
ckLdsV cky dkEiysDl
5
ftyk >kcqvk
510003 ls 510035
520007
530003 ls 5300173
540006 ls 540048
ckLdsV cky dkEiysDl
6
ftyk vfyjktiqj
610002 ls 610011
620003 ls 620035
630002 ls 639078
640001 ls 640048
ckLdsV cky dkEiysDl
7
ftyk [kjxksu
710001 ls 717002
720001 ls 729023
730001 ls  739085
740001 ls  740568
ckLdsV cky dkEiysDl ¼baMksj lVsMh;e½
8
ftyk [k.Mok
810002 ls 810374
820012 ls 820195
83000 ls 839003
840007 ls 849009
ckLdsV cky dkEiysDl ¼baMksj lVsMh;e½
9
ftyk cM+okuh
910008 ls 910094
920003 ls 920105
930001 ls 939038
940001 ls 940286
ckLdsV cky dkEiysDl ¼baMksj lVsMh;e½
10
ftyk cqjgkuiqj
1010002 ls 1019005
1020002 ls  1020075
1030003 ls 1030141
1040005 ls 1040255
ckLdsV cky dkEiysDl ¼baMksj lVsMh;e½

 

चोरी की कार से नकबजनी करने वाला गिरोह गिरफ्तार एक दर्जन वारदातो का खुलासा, चोरी की कार सहित करीब ०६ लाख ५० हजार रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद


इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि बीती रात को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी. श्रीनिवास राव के आदेष से पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र ंिसंह तथा थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास द्वारा सउनि विजेन्द्र शर्मा, आर एस डण्डोतिया, प्रआर राकेष तिवारी, अनिल कुमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह पंवार, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया , सुरेष भदकारे , शैलेन्द्र मीणा की टीम गठीत कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की मारूती ८०० को रोकने का प्रयास करने पर नही रूकी जिसका पीछा कर पकडा गया तथा उसमे बैठे चार व्यक्तियो से पूछताछ करते उन्होने अपना नाम किषोर पिता अन्तरसिंह मेवाडा नि. ३९३ भवानी नगर इंदौर , भूरूा उर्फ पवन पिता रामदास खटीक नि. षिन्दे की छावनी ग्वालियर , मल्ली उर्फ मलखान पिता भेरू सिंह नि. भवानी नगर सावेर रोड इंदौर, तेरसिंह पिता गलिया भिलाला नि. डकाच्या काकड साई मंदिर के पीछे इंदौर का बताया।
        उक्त चारो संदिग्ध व्यक्तियों को थाना विजयनगर लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त मारूती ८०० कार को लक्ष्मी नगर इंदौर से चोरी करना व मारूती कार मे बैठकर चोरी करने की नियत से घुमना बताया। उक्त बदमाष नकबजनो से विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने विजयनगर मे १. दिनांक ०२.०१.११ की रात्रि मे साई मंदिर मेघदुत गार्डन की दान पेटी तोडकर २० हजार रू चुराना २. दिनांक २२.०१.११ को मदनलाल नि. एफएच ३३२ के यहा से सोना चांदी के जेवर चुराना ३. दिनांक २२.०१.११ की रात मे फरियादी अनिल पिता मनोहर नि. ईके ५३० स्कीम नं ५४ के यहॉ से सोना चांदी के जेवर व बर्तन चुराना ४. दिनांक १७.११.१० की रात्रि मे रमेष खण्डेलवाल नि. एडी २०३ स्कीम नं ५४ के यहॉ से चांदी के ५० सिक्के एवं गणेष जी व लक्ष्मी जी की चांदी जी की मूर्ती चुराना ५. दिनांक ०१.१२.१० को आमोद नि. एफएच ७३ स्कीम ५४ के यहॉ से चांदी के बर्तन थाली ग्लास ६. दिनांक २४,२५.११.१० को शारदा मठ के प्रागंण से ९५०० रू नगदी ७. दिनांक २५.११.१० की रात्रि मे फरियादी बिहारीलाल शर्मा के गोडाउन से ५००० रू नगदी तथा गैस टंकी व जिन्स के कपडे चोरी करना स्वीकार किया।
        पूछताछ पर चुराया गया सामान तेरसिंह के निवास डकाच्या मे तथा कुछ सामान प्रीतम सोनी पिता षिवनारायण सोनी नि. छीपा बाखल के यहा रखना बताया। आरोपियो की निषादेही पर पुलिस द्वारा आज प्रातः प्रीतम सोनी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया तथा आरोपियो द्वारा बेचा गया सामान चांदी की थालिया व ग्लास , इत्रदान पायजेब , बिछडी हार चांदी के सिक्के तथा तेरसिंह के घर डकाच्या से सोने की चैन , अंगुठी, टाप्स ,गैस की टंकी, १४ हजार ७०० रू नगद बरामद किये। पकडा गया आरोपी तेरसिंह पूर्व मे दो हत्याओ का आरोपी है। पूर्व मे उसे एक हत्या मे न्यायालय द्वारा कारावास की सजा सुनाई गई थी उसी का साथी कुख्यात नकबजन किषोर पिता अन्तरसिंह पूर्व मे इंदौर भोपाल देवास मे चोरी के प्रकरणो मे कई बार पकडा गया है। इस गिरोह से ६.५० लाख की बरामदगी हो चुकी है। आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी अन्य नकबजनियो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

अन्तर राष्ट्रीय विमानतल इन्दौर से चोरी हुई मोटरें बरामद , 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि लूट, नकबजनी, चोरी की बढती वारदातो की रोकथाम व पतारसी हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीषराज सिह भदौरिया की टीम को जिसमें  प्र.आर. पन्नालाल, आर. दिनेश सरगईया, दीपक पवांर, रज्जाक खान, व लक्ष्मण को लगाया गया जिन्होने काफी मेहनत व लगन के बाद शातीर चोर पप्पी उर्फ फरीन पिता मोहम्मद अली (२०) निवासी कब्रस्तान गेट आजाद नगर तथा अज्जू उर्फ जफर पिता मीर हयात (३०) निवासी गोली कारखाने के पास आजाद नगर को पकडा जिससे पूछताछ करते थाना एरोड्रम, क्षैत्र के विमानतल से चोरी हुई ३ मोटरे कीमती करीबन सवा लाख रूपये की बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
        आरोपीगण नवनिर्माणाधिन अन्तर रष्ट्रीय विमानतल पर जनरेटर फिटीगं एवं मेन्टेनेन्स का काम करते है, इस कारण विमानतल पर इन्हे आने जाने की अनुमति थी जिसका लाभ उठाकर आरोपीगणों ने यह चोरी की वारदात की है। आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी का सामान मिलने की प्रबल संभावना है।        

वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की पॉच मोटरसायकल कीमती करीबन ०२ लाख से अधिक की बरामद


इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढ रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम व पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान कें निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर. गोलिया द्वारा टीम गठित की गई जिसमे उपनिरीक्षक पंजाबसिंह, प्रआर. हनुमानसिंह, आरक्षक पवन कुमार पांडे, प्रमोदसिंह, सत्यप्रकाष को लगाया गया। पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका हुकुमचंद कॉलोनी में कम दामो में मोटरसायकल बेचने की फिराक में घूम रहा है, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताये गये स्थान व हुलिया के आधार पर संदिग्ध लडके को पकडा तथा उसके पास की हिरोहोन्डा स्पलेन्डर मोटरसायकल के कागजात मांगने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया।
        पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध लडके को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूछताछ में इसने अपना नाम कुलदीप पिता रूपसिंह मीणा निवासी इन्दिरानगर इंदौर का बताया तथा उक्त मोटरसायकल चोरी की होना बताया। विस्तृत पूछताछ पर कुलदीप की निषादेही से उपरोक्त हिरोहोन्डा स्पलेन्डर मोटरसायकल के अलावा चोरी की चार अन्य गाडिया जिसमें दो एक्टिवा, एक बजाज पल्सर तथा एक हिरोहोन्डा स्पलेन्डर बरामद की गई। उपरोक्त गाडियो में इसने दो गाडिया छत्रीपुरा क्षेत्र, एक सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र, एक एमजी रोड क्षेत्र तथा एक मल्हारगंज से चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकार चोरी की कुल पॉच गाडिया कीमती करीबन ०२ लाख से अधिक की बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी कुलदीप पिता रूपसिंह मीणा निवासी इन्दिरानगर इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

११ आदतन १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को ३१ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर से मोटरसायकल बजाज पल्सर नं. एमपी-०९/एमके/०८१० पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले शम्भू पिता बालाराम मराठा (३१) तथा मिलिन्द पिता किषनराव मराठा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५०० रूपये कीमत की ५५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को २२.०० बजे सुदामा नगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बल्लू पिता माधो सोलंकी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५०० रूपये कीमत की ६३ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को १२.३० बजे पटेल ब्रिज के नीचे सियागंज इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली लुनियापुरा इंदौर निवासी गुड्डीबाई पति अषोक सोनकर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६९० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ११ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जनवरी २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को १९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिल्या पल्टन इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले आबिद, रफीक तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को १२.०० बजे लाल गली परदेषीपुरा इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले कालू उर्फ दिलीप, मोहम्मद सलीम, संतोष, नफीस, रफीक तथा शकील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को १६.०० बजे आमवाला रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले अलताफ पिता जावेद तथा कुद्दरा पिता अब्बास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९१० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ जनवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर इंदौर निवासी जूर पिता अयुब (२२) तथा गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी कालू पिता शाबिर खान (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ जनवरी २०११ को १६.०० बजे १२३ प्रजापत नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रवि मराठा उर्फ रवि यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, January 28, 2011

आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा का रेंज अनुसार परीक्षा स्थान

इन्दौर -दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस महानिरीक्षक झोन इंदौर झोन श्री संजय राणा ने बताया कि जिला पुलिस बल इन्दौर जोन/पुलिस प्रषिक्षण षाला इन्दौर/विषेष षाखा संवर्ग (पुलिस मुख्यालय भोपाल)/जीआरपी इन्दौर के वे उम्मीदवार जो षारीरिक प्रवीणता में योग्य पाये गये है उनमे से आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा दिनांक ३० जनवरी २०११ को दोपहर १२.०० बजे से ०२.०० बजे आयोजित की जावेगी।
        वे उम्मीदवार जिन्होने जिला खरगोन, खण्डवा, बडवानी, बुरहानपुर में आवेदन प्रस्तुत किये है उनकी लिखित परीक्षा बास्केट बाल काम्पलेक्स (इंडोर स्टेडियम) इन्दौर में होगी। वे उम्मीदवार जिन्होने जिला धार, झाबुआ, अलिराजपुर में आवेदन प्रस्तुत किये है उनकी परीक्षा बास्केटबाल काम्पलेक्स इन्दौर होगी। जिला इन्दौर में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारो की परीक्षा अभय प्रषाल में होगी। सभी उम्मीदवार परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा स्थल पर उपस्थित रहे।

चोरी की मोटरसायकल पर घूमते दो आरोपी गिरफ्तार, करीब १६ हजार से अधिक का चोरी का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक २८ जनवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मागदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक परिहार, प्रआर. वेलसिंग, आरक्षक देवेन्द्र तथा प्रवीण ने दौराने ईलाका गस्त व चैकिंग के दौरान नेहरू नगर रोड नं. ६ इंदौर से मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन क्रं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४ पर घूमते हुये बंटी उर्फ योगेष पिता बबलू यादव (२६) निवासी मंगलनगर इंदौर तथा संदीप पिता दौलतसिंह चौहान (२२) निवासी ५५१/८ नंदानगर इंदौर को रोककर वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो दोनो कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये, जिन्हे पुलिस द्वारा थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उपरोक्त दोनो ने मोटरसायकल चोरी की होना बताया।
        उल्लेखनिय है कि दिनांक २५ जनवरी २०११ को फरियादी योगेष पिता किषनलाल (३३) निवासी १३२ अम्बेडकर नगर इंदौर की रोड पर खडी मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन नं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४ कोई अज्ञात बदमाष चोरी कर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना एमआयजी पर की थी, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियो ने उक्त मोटरसायकल के अलावा दो मोबाईल व एक एटीएम कार्ड भी चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी बंटी उर्फ योगेष पिता बबलू यादव (२६) निवासी मंगलनगर इंदौर तथा संदीप पिता दौलतसिंह चौहान (२२) निवासी ५५१/८ नंदानगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन नं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४, दो मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड आदि कुल कीमती १६ हजार ५०० रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है।

११ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को ११ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पासी मोहल्ला इंदौर निवासी शुभम पिता मोहनलाल वर्मा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को १९.०० बजे जयश्री नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कालू पिता रामप्रसाद मेहरा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ८३ विष्णुपुरी एनएक्स इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही विष्णुपुरी एनएक्स इंदौर निवासी परमजीतसिंह, प्रेमकुमार तथा अरूण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को २३.३० बजे नगर निगम मार्केट लोहा मंडी इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले गाडी अड्डा हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी बद्री, राकेष तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता पूनमचंद (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, January 27, 2011


Loizsj.kk ls iqfyl dks lg;ksx djus okys ukxfjd lEekfur
bUnkSj &fnukad 27 tuojh 2011& ofj"B iqfyl v/kh{kd Jh Mh-Jhfuokl jko us crk;k fd o"kZ 2010 esa Loizsj.kk ls iqfyl dks lg;ksx djus okys fuEu ukxfjdks dks x.kra= fnol ij dsfcusV ea=h ¼okf.kT;] m|ksx] jkstxkj] lwpuk izks|ksfxdh] foKku ,oa VsDuksykWth½ ekuuh; dSyk’k fot;oxhZ; }kjk lEekfur fd;k x;kA
dza-
uke
fooj.k
1
Jh ';kefd’kksj flag firk Jh gjizlkn flag] iqfyl Fkkuk fot;uxj
iqfyl Fkkuk fot;uxj vijk/k dzekad 87@10 ,oa 88@10 /kkjk 379 Hkknfo esa eSfjt xkMZu esa pksjh djus okys cPpks ,oa efgykvks dks jaxs gkFkks idMus esa Lo&izsj.kk ls iqfyl dks lg;ksx djus ds fy;sA
02
Jh xkSjo mQZ fcV~Vw firk Jh izrki 'kadj frokjh] Jh nhis’k mQZ lksuw firk egsUnz JhokLro Fkkuk eYgkjxat
iqfyl Fkkuk eYgkjxat ds vijk/k dzekad 379@10 /kkjk 363]376 Hkknfo ,oa vijk/k dzekad 478@10 /kkjk 302 Hkknfo ds Qjkj vijk/kh vkns’k mQZ risyh dks idMus esa Loizsj.kk ls iqfyl dks lg;ksx djus ds fy;sA
03
Jh vuar 'kekZ firk Jh 'kf’kdkUr 'kekZ] Jh Vhde firk x.ks’k ikVhnkj] Jh e/kqlqnu firk Jh xkso/kZu ikVhnkj Fkkuk jktsUnz uxj
iqfyl Fkkuk jktsUnz uxj ds vijk/k dzekad 625@10 /kkjk 394 Hkknfo esa Loizsj.kk ls iqfyl dks lg;ksx djus ds fy;sA
04
Jh gqdqe firk mejko] Fkkuk flejksy
exZ dza- 38@10 /kkjk 174 lhvkjihlh esa vKkr yk’k dks xgjh [kkbZ ls fudkyus esa Lo&izsj.kk ls iqfyl dks lg;ksx djus ds fy;sA