Saturday, January 29, 2011

चोरी की कार से नकबजनी करने वाला गिरोह गिरफ्तार एक दर्जन वारदातो का खुलासा, चोरी की कार सहित करीब ०६ लाख ५० हजार रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद


इन्दौर - दिनांक २९ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि बीती रात को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी. श्रीनिवास राव के आदेष से पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र ंिसंह तथा थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास द्वारा सउनि विजेन्द्र शर्मा, आर एस डण्डोतिया, प्रआर राकेष तिवारी, अनिल कुमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह पंवार, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया , सुरेष भदकारे , शैलेन्द्र मीणा की टीम गठीत कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की मारूती ८०० को रोकने का प्रयास करने पर नही रूकी जिसका पीछा कर पकडा गया तथा उसमे बैठे चार व्यक्तियो से पूछताछ करते उन्होने अपना नाम किषोर पिता अन्तरसिंह मेवाडा नि. ३९३ भवानी नगर इंदौर , भूरूा उर्फ पवन पिता रामदास खटीक नि. षिन्दे की छावनी ग्वालियर , मल्ली उर्फ मलखान पिता भेरू सिंह नि. भवानी नगर सावेर रोड इंदौर, तेरसिंह पिता गलिया भिलाला नि. डकाच्या काकड साई मंदिर के पीछे इंदौर का बताया।
        उक्त चारो संदिग्ध व्यक्तियों को थाना विजयनगर लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त मारूती ८०० कार को लक्ष्मी नगर इंदौर से चोरी करना व मारूती कार मे बैठकर चोरी करने की नियत से घुमना बताया। उक्त बदमाष नकबजनो से विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने विजयनगर मे १. दिनांक ०२.०१.११ की रात्रि मे साई मंदिर मेघदुत गार्डन की दान पेटी तोडकर २० हजार रू चुराना २. दिनांक २२.०१.११ को मदनलाल नि. एफएच ३३२ के यहा से सोना चांदी के जेवर चुराना ३. दिनांक २२.०१.११ की रात मे फरियादी अनिल पिता मनोहर नि. ईके ५३० स्कीम नं ५४ के यहॉ से सोना चांदी के जेवर व बर्तन चुराना ४. दिनांक १७.११.१० की रात्रि मे रमेष खण्डेलवाल नि. एडी २०३ स्कीम नं ५४ के यहॉ से चांदी के ५० सिक्के एवं गणेष जी व लक्ष्मी जी की चांदी जी की मूर्ती चुराना ५. दिनांक ०१.१२.१० को आमोद नि. एफएच ७३ स्कीम ५४ के यहॉ से चांदी के बर्तन थाली ग्लास ६. दिनांक २४,२५.११.१० को शारदा मठ के प्रागंण से ९५०० रू नगदी ७. दिनांक २५.११.१० की रात्रि मे फरियादी बिहारीलाल शर्मा के गोडाउन से ५००० रू नगदी तथा गैस टंकी व जिन्स के कपडे चोरी करना स्वीकार किया।
        पूछताछ पर चुराया गया सामान तेरसिंह के निवास डकाच्या मे तथा कुछ सामान प्रीतम सोनी पिता षिवनारायण सोनी नि. छीपा बाखल के यहा रखना बताया। आरोपियो की निषादेही पर पुलिस द्वारा आज प्रातः प्रीतम सोनी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया तथा आरोपियो द्वारा बेचा गया सामान चांदी की थालिया व ग्लास , इत्रदान पायजेब , बिछडी हार चांदी के सिक्के तथा तेरसिंह के घर डकाच्या से सोने की चैन , अंगुठी, टाप्स ,गैस की टंकी, १४ हजार ७०० रू नगद बरामद किये। पकडा गया आरोपी तेरसिंह पूर्व मे दो हत्याओ का आरोपी है। पूर्व मे उसे एक हत्या मे न्यायालय द्वारा कारावास की सजा सुनाई गई थी उसी का साथी कुख्यात नकबजन किषोर पिता अन्तरसिंह पूर्व मे इंदौर भोपाल देवास मे चोरी के प्रकरणो मे कई बार पकडा गया है। इस गिरोह से ६.५० लाख की बरामदगी हो चुकी है। आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी अन्य नकबजनियो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment