Monday, November 20, 2017

5 माह पूर्व छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र मे एक लडके पर, ''बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाके रोकने और फिर उसे लूटने'' वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपियों से दो वारदातों का हुआ खुलासा, नशे के लिये करते थे चोरी, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं लूटे गये दो मोबाईल भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे चोरी, नकजनी व मोबाईल लूट आदि वादातों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख, इन अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देद्गिात किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि छोटी ग्वालटोली क्षेत्र मे दो लडकेअवैध रुप से पाउडर का नशा कर रहे है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा छोटी ग्वालटोली पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये दो लड़को को पकड़ा जो पाउडर का नशा करते मिले। आरोपीगणों से नाम पता पूछा तो, उन्होने अपना नाम 1. रवि पिता मणिराण साहू उम्र 27 साल निवासी म.न. 45 जनता क्वार्टर एरोड्रम तथा 2. शुभम पिता सुनील काले उम्र 21 साल निवासी नीलाकाश कुशवाह नगर बाणगंगा इन्दौर का होना बताया। आरोपीगण के कब्जे से पाउडर की पुडिया, सिल्वर फोईल एवं बीडी आदि जप्त की गयी तथा आरोपीगण के विरुध्द पुलिस थाना छोटीग्वालटोली पर अपराध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया। आरोपीगण के कब्जे से एक सेमसंग जे-2 कंपनी का मोबाईल फोन रखा मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया कि उक्त मोबाईल उन्होनें नसिया रोड पर एक लडके पर ''बहन से छेडछाड़ का आरोप लगाकर उसे रोककर लूट लिया एवं पैसे भी छीन लिये थे'' आरोपीगण के कब्जे से उक्त मोबाईल सेमसंग जे-2 एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन मेस्ट्रो क्रमाँक एमपी-09/9488 को जप्त किया गया तथा आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया।
उक्त घटना में फरियादी रवि डाबी निवासी मूसाखेड़ी बी कॉम में दाखिला लेने नसिया रोड स्थित गुजराती कालेज जा रहा था तभी उसे एक्टिवा सवार दो बदमाशो ने घेरा, बदमाशों ने फदियादी को धमकाया, तू हमारी बहन को फोन करता है, जिस पर फरियादी रवि ने मना किया तो बातों में उलझाते हुये उससे उसका फोन चेक करने के लिये मांगा तथा साथ ही जेब में रखे 5 हजार रू भी निकाल लिये थे, फिर दोनो बदमाद्गा सियागंज की ओर भाग निकले। उक्त घटना के विषय में फरियादी रवि डाबी के द्वारा पुलिस थाना ग्वालटोली पहुच कर रिपोर्ट लिखवाई गई थी जिस पर से अज्ञात फरार आरोपियों की तलाद्गा पुलिस द्वारा की जा रही थी, जिन्हे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया है। आरोपी शुभम उर्फ लोकेश ने पूछताछ पर बताया कि वह खिलोने बेचने का काम मेले में करता है तथा वह पूर्व मे थाना एरोड्रम मे बलात्कार के केस में एवं दो बार थाना जीआरपी थाने मे चोरी के केस मे बन्द हुआ था, वह नशा करने के लिये चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। आरोपी रवि पिता मणिराम साहू बताया की वह राजू चाचा की चाय की दुकान मालवा मिल पर काम किया करता तथा पूर्व मे थाना एमआईजी मे25 आर्म्स एक्ट एवं मोबाईल चोरी के केस मे बन्द हो चुका है। वह भी नशे के लिये चोरी किया करता था।

दोनो आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया की उनके दोस्त नीलेश एवं राहुल उर्फ छोटू निवासी बेकरीवाली गली भी पाउडर का नशा करते हैं तथा मोबाईल लूट एवं चोरी किया करते हैं। आरोपीगण कि निशादेही मे थाना पलासिया क्षेत्र मे दो लडको को घेराबन्दी कर पाउडर का नशा करते हुये पकडा तथा नाम पूता पूछा तो उन्होने अपना अपना 1. नाम राहुल उर्फ छोटू पिता नंदकिशोर उम्र 25 साल नि. बेकरीवाली गली मालवा मील एवं 2. नीलेश पिता ओमप्रकाश उम्र 23 साल नि. म.न. 529 बेकरीवाली गली का होना बताया। आरोपीगण के कब्जे से पाउडर की पुडिया, सिल्वर फोईल, बीडी आदि जप्त की गयी तथा आरोपीगण के विरुध्द थाना पलासिया मे अपराध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया। आरोपी राहुल की जेब मे एक काले रंग का जोलो कंपनी का मोबाईल, 700 रुपये नकदी एवं एक पवन पटेल नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड रखा मिला, जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर राहुल ने बताया की दिनांक 19.11.17 की सुबह  मनोरमागंज मे एक फ्लैट का गेट खुला था तथा अन्दर सभी बच्चे सो रहे थेतो उसने अपने साथी नीलेश के साथ मिलकर गेट के अन्दर घुस कर एक लडके का मोबाईल जोलो कंपनी का तथा पर्स चोरी कर लिया था। पर्स मे से 800 रुपये चोरी किये थे तथा आधार कार्ड का दुरुपयोग करने के लिये आधार कार्ड भी पर्स से निकाल लिया था और पर्स फेक दिया था। आरोपीगण के कब्जे से एक मोबाईल जोलो कंपनी का एवं 700 रुपये नकदी तथा पवन पटेल नाम के लडके का आधार कार्ड जप्त किया गया है। आरोपीगण को पलासिया थाने के अपराध क्रमांक 392/17 धारा 380 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल उर्फ छोटू ने पूछताछ पर बताया की वह पूर्व मे 4 बार एमआईजी थाने मे चोरी, आबकारी एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के केस मे बन्द हो चुका है तथा नशा करने का आदी है इसलिये चोरी की घटनायें करता है। आरोपी नीलेश ने पूछताछ पर बताया की वह भी पाउडर का नशा करने का आदी है तथा उसे पूर्व मे दो बार उसके घर वालो व्दारा नशा मुक्ति केन्द्र में दो महीने के लिये डाला है किन्तु उसकी नशे की लत नही छूट रही है तथा नशा करने के लिये पैसे ना होने पर चोरी एवं जेबकतरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे शहर मे हुयी अन्य चोरी व वारदातों के संबंध मे तथा पाउडर कहां से खरीदा करते थे उस संबंध मे पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।





पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत पिंक फ्लावर स्कूल में छात्राओं के साथ किया गया संवाद


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2017- प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम व उनके त्वरित निराकरण हेतु, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जनजागृति अभियान चलाने एवं इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया है। जिसके तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा महिला की सुरक्षा के लिए, शहर के स्कूल/कॉलेज की छात्राओं के साथ लगातार संवाद स्थापित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रार्न्तत स्थित पिंक फ्लावर स्कूल जनता क्वाटर इन्दौर कीछात्राओं से महिला सुरक्षा से सबंधित विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी की विशेष उपस्थिति में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री सपंत उपाध्याय, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमति आरती सिंह, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी स्कूल की छात्राओं से मुखातिब हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कुल की 9 वी से 12 वी तक की लगभग 300 छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं पुलिस हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी देकर पुलिस को कैसे और कहा शिकायत कर सुरक्षा हेतु सहायता प्राप्त कर सकते है इस सबंध मे विस्तार से बताया गया। सवांद में छात्राओ को अपनी सुरक्षा मे क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए इसकी जानकारी दी गई। सवांद के दौरान स्कूल के संचालक श्री हिमांशु सोनी व श्रीमति एकता सोनी एवं स्कूल की अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 80 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 20 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 08 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना़ द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 कों 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मोमिनपुरा खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, गोलु उर्फ असलम पिता लियाकत, शेख मजिद पिता शेख युसुफ, साजिद पिता मुन्ना, जावेद पिता पीरबेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना सयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर रजिस्ट्रार आफीस के बाहर नवलखा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, विनोद पिता भोलाराम चौहान, रवि पिता लक्ष्मण वानखेडे, हिम्मत पितारमेश पंवार, संतोष पिता भुवानसिंह सिसोदिया और विजय पिता नारायण चौधरी, अनिल पिता प्रेम गुरवे, लखन पिता कन्हैयालाल मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवंबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी पान सदन के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, निरजंनपुर नई बस्ती इन्दौर निवासी देवेन्द्र पिता मांगीलाल अकोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन की फेल कब्रीस्तान गेट के पास इन्दौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 176 नई जीवन की फैल इंदौर निवासी गोलु उर्फ शकंर पिता भास्कर सोहन कामडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भुसामंडी नव निर्माण पार्क के पास मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3940 आशिर्वाद अर्पाटमेंट अनुप नगर इंदौर निवासी हुमांयु कुरैशी पिता जहीरउद्दीन उर्फ प्यारें मिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा व एक जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 20 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 15संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 नवंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवंबर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2017 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरपैलेस कालोनी शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 4 अमर पैलेस कालोनी राजेंद्र नगर इंदौर निवासी हरिश पिता ताराचंद वाघमारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।