Monday, November 20, 2017

5 माह पूर्व छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र मे एक लडके पर, ''बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाके रोकने और फिर उसे लूटने'' वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपियों से दो वारदातों का हुआ खुलासा, नशे के लिये करते थे चोरी, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं लूटे गये दो मोबाईल भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे चोरी, नकजनी व मोबाईल लूट आदि वादातों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख, इन अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देद्गिात किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि छोटी ग्वालटोली क्षेत्र मे दो लडकेअवैध रुप से पाउडर का नशा कर रहे है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा छोटी ग्वालटोली पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये दो लड़को को पकड़ा जो पाउडर का नशा करते मिले। आरोपीगणों से नाम पता पूछा तो, उन्होने अपना नाम 1. रवि पिता मणिराण साहू उम्र 27 साल निवासी म.न. 45 जनता क्वार्टर एरोड्रम तथा 2. शुभम पिता सुनील काले उम्र 21 साल निवासी नीलाकाश कुशवाह नगर बाणगंगा इन्दौर का होना बताया। आरोपीगण के कब्जे से पाउडर की पुडिया, सिल्वर फोईल एवं बीडी आदि जप्त की गयी तथा आरोपीगण के विरुध्द पुलिस थाना छोटीग्वालटोली पर अपराध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया। आरोपीगण के कब्जे से एक सेमसंग जे-2 कंपनी का मोबाईल फोन रखा मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया कि उक्त मोबाईल उन्होनें नसिया रोड पर एक लडके पर ''बहन से छेडछाड़ का आरोप लगाकर उसे रोककर लूट लिया एवं पैसे भी छीन लिये थे'' आरोपीगण के कब्जे से उक्त मोबाईल सेमसंग जे-2 एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन मेस्ट्रो क्रमाँक एमपी-09/9488 को जप्त किया गया तथा आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया।
उक्त घटना में फरियादी रवि डाबी निवासी मूसाखेड़ी बी कॉम में दाखिला लेने नसिया रोड स्थित गुजराती कालेज जा रहा था तभी उसे एक्टिवा सवार दो बदमाशो ने घेरा, बदमाशों ने फदियादी को धमकाया, तू हमारी बहन को फोन करता है, जिस पर फरियादी रवि ने मना किया तो बातों में उलझाते हुये उससे उसका फोन चेक करने के लिये मांगा तथा साथ ही जेब में रखे 5 हजार रू भी निकाल लिये थे, फिर दोनो बदमाद्गा सियागंज की ओर भाग निकले। उक्त घटना के विषय में फरियादी रवि डाबी के द्वारा पुलिस थाना ग्वालटोली पहुच कर रिपोर्ट लिखवाई गई थी जिस पर से अज्ञात फरार आरोपियों की तलाद्गा पुलिस द्वारा की जा रही थी, जिन्हे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया है। आरोपी शुभम उर्फ लोकेश ने पूछताछ पर बताया कि वह खिलोने बेचने का काम मेले में करता है तथा वह पूर्व मे थाना एरोड्रम मे बलात्कार के केस में एवं दो बार थाना जीआरपी थाने मे चोरी के केस मे बन्द हुआ था, वह नशा करने के लिये चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। आरोपी रवि पिता मणिराम साहू बताया की वह राजू चाचा की चाय की दुकान मालवा मिल पर काम किया करता तथा पूर्व मे थाना एमआईजी मे25 आर्म्स एक्ट एवं मोबाईल चोरी के केस मे बन्द हो चुका है। वह भी नशे के लिये चोरी किया करता था।

दोनो आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया की उनके दोस्त नीलेश एवं राहुल उर्फ छोटू निवासी बेकरीवाली गली भी पाउडर का नशा करते हैं तथा मोबाईल लूट एवं चोरी किया करते हैं। आरोपीगण कि निशादेही मे थाना पलासिया क्षेत्र मे दो लडको को घेराबन्दी कर पाउडर का नशा करते हुये पकडा तथा नाम पूता पूछा तो उन्होने अपना अपना 1. नाम राहुल उर्फ छोटू पिता नंदकिशोर उम्र 25 साल नि. बेकरीवाली गली मालवा मील एवं 2. नीलेश पिता ओमप्रकाश उम्र 23 साल नि. म.न. 529 बेकरीवाली गली का होना बताया। आरोपीगण के कब्जे से पाउडर की पुडिया, सिल्वर फोईल, बीडी आदि जप्त की गयी तथा आरोपीगण के विरुध्द थाना पलासिया मे अपराध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया। आरोपी राहुल की जेब मे एक काले रंग का जोलो कंपनी का मोबाईल, 700 रुपये नकदी एवं एक पवन पटेल नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड रखा मिला, जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर राहुल ने बताया की दिनांक 19.11.17 की सुबह  मनोरमागंज मे एक फ्लैट का गेट खुला था तथा अन्दर सभी बच्चे सो रहे थेतो उसने अपने साथी नीलेश के साथ मिलकर गेट के अन्दर घुस कर एक लडके का मोबाईल जोलो कंपनी का तथा पर्स चोरी कर लिया था। पर्स मे से 800 रुपये चोरी किये थे तथा आधार कार्ड का दुरुपयोग करने के लिये आधार कार्ड भी पर्स से निकाल लिया था और पर्स फेक दिया था। आरोपीगण के कब्जे से एक मोबाईल जोलो कंपनी का एवं 700 रुपये नकदी तथा पवन पटेल नाम के लडके का आधार कार्ड जप्त किया गया है। आरोपीगण को पलासिया थाने के अपराध क्रमांक 392/17 धारा 380 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल उर्फ छोटू ने पूछताछ पर बताया की वह पूर्व मे 4 बार एमआईजी थाने मे चोरी, आबकारी एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के केस मे बन्द हो चुका है तथा नशा करने का आदी है इसलिये चोरी की घटनायें करता है। आरोपी नीलेश ने पूछताछ पर बताया की वह भी पाउडर का नशा करने का आदी है तथा उसे पूर्व मे दो बार उसके घर वालो व्दारा नशा मुक्ति केन्द्र में दो महीने के लिये डाला है किन्तु उसकी नशे की लत नही छूट रही है तथा नशा करने के लिये पैसे ना होने पर चोरी एवं जेबकतरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे शहर मे हुयी अन्य चोरी व वारदातों के संबंध मे तथा पाउडर कहां से खरीदा करते थे उस संबंध मे पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।





No comments:

Post a Comment