Monday, May 16, 2011

हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालको के विरूद्व, बुधवार से सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी

इन्दौर - दिनांक १६ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व्दारा परिपत्र जारी कर निर्देषित किया गया है कि प्रदेष में बढती हुई वाहन दुर्घटनाओं एवं उनमें लगातार हो रही दो पहिया वाहन चालको की मृत्यु को देखते हुऐ प्रदेष की राजधानी भोपाल में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी परिपे्रक्ष्य में अन्य जिलो में भी हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालको के विरूद्व सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने बावत निर्देष जारी किये गये है। निर्देषो के परिपालन में यातायात पुलिस व्दारा भी इन्दौर में संयुक्त रूप से थानो की पुलिस के साथ रहकर ऐसे चालको के विरूद्व सघन अभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान बुधवार से शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर चलाया जायेगा। आमजन से अनुरोध है कि आवष्यक रूप से दो पहिया वाहन चलाते समय नियमानुसार हेलमेट का उपयोग करे। भविष्य में यातायात पुलिस एवं थानो की पुलिस व्दारा लगातार सघन अभियान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालको के विरूद्व किया जायेगा।

हंस ट्रेवल्स की ५ बसो द्वारा यातायात बाधित करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही

इन्दौर - दिनांक १६ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक १६.५.२०११ को प्रातः १०ः०० बजे से १०ः३० बजे के बीच एबी रोड़ पर गीता भवन चौराहे के समीप हंस ट्रेवल्स की ५ बसे रोड़ के किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी पाई गई जिनके कारण आम रोड का सामान्य यातायात बाधित हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर यातायात निरीक्षक श्री रघुवंषी बल के साथ मौके पर पहुचे एवं हंस ट्रेवल्स की ५ बसे जो कि एबी रोड पर मुख्य मार्ग में अनावष्यक खडी थी और सामान्य यातायात को बाधित कर रही थी। इन वाहनो को मौके से जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के अर्न्तगत विभिन्न धाराओं में जिनमें अनुज्ञप्ती संबंधी अपराध एवं आदेषो की अवहेलना ,बिना समुचित कागजात के वाहन का उपयोग करना आदि  धाराओं के उल्लघन पर जप्त किया जाकर यातायात थाने लाया गया।
     उक्त वाहनो में सभी वाहन हंस ट्रेवल्स से संबद्व होकर लक्झरी कोच है उक्त वाहनों के नम्बर निम्नानुसार है,
१. एमपी४१ एफ०२६३ इन्दौर से जालना २. एमपी४१पी०३५६ इन्दौर से दतिया ३. यूपी८३टी१२६५ इन्दौर से सूरत ४. एमपी७८ ०२६६ इन्दौर नागपुर ५. यूपी४१पी०२८१ इन्दौर नागपुर ।
         इसी तरह पष्चिम थाने में दिनांक १५.५.२०११ की रात्रि सूचना मिलने पर वाहन क्रमांक १. एमपी०७पीओ ६५५ २.एमपी०९पी०१३६, ३. यूपी९४टी०२३४ के खिलाफ भी उपरोक्त धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही की गई थी। उपरोक्त सभी वाहनों के कारण आम रोड का सामान्य यातायात बाधित हो रहा था। यातायात विभाग ऐसे वाहनो के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही करता रहेगा।

०१ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थायी, १६ गिरफ्तारी व ५० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ मई २०११ को ०१ स्थायी, १६ गिरफ्तारी व ५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ मई २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेन्टेरियन स्कूल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विनोद, राहुल, इंदर, शेलेन्द्र, बंटी, संतोष, राकेष, दिनेष, भाईराम, धर्मेन्द्र, महेष तथा धूरजी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ६९५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ मई २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ मई २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीबीखेड़ा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विक्रम पिता भैरूसिंह (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ मई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १५ मई २०११ को १०.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रूचि सोया के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गगन पिता नरेन्द्र सिंह भदौरिया (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १५ मई २०११ को १७.०० बजे रेषम केन्द्र के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जफर पिता रियाज मोहम्मद (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ मई २०११ को ११.३० बजे प्लाउटन रोड़ महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बड़गौंदा निवासी सलमान पिता अब्दुल सलाम (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ मई २०११ को ०९.५० बजे शांतीनगर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आयषर चौराहा पिथमपुर निवासी सुरसिंह उर्फ सुक्का पिता हुसन भील (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।