Friday, October 18, 2019

महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के वॉलिंटियर्स ने आज ''आदर्श मार्ग'' पर वाहन चालकों को दी, लेफ्ट टर्न का ध्यान रखने की समझाईश



इंदौर- दिनांक 18 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की गई है। इसके अन्तर्गत शहर के यातायात में सुधार, लोगों की भागीदारी से सुनिश्चित करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर  के निर्देशन में ''विजन 2022'' के दूसरे चरण के तहत पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल /कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। 
         इसी क्रम में आज दिनांक 18.10.19, शुक्रवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के (महिला/पुरुष) 110 वॉलेंटियर द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया। 
          वालंटियर्स द्वारा आज विशेष रूप से वाहन चालकों को लेफ्ट टर्न साइड के वाहनों के लिये, उसे खाली छोड़ने का ध्यान रखने की समझाईश दी गयी जिससे यातायात सुगम रूप से चलता रहे और किसी को परेशानी न हो। वॉलंटियर्स ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए  वाहन चलाने हेतु निर्देशित करने में पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रेरित कर रहे है।





मुख्यमंत्री के व्दारा नारकोटिक्स ड्रग के शोध का अनावरण



इंदौर- दिनांक 18 अक्टूबर 2019-  अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन श्री वरूण कपूर व्दारा वर्ष 2017 से 2019 के बीच की गई विस्तृत शोध का अनावरण दिनांक 17/10/2019 को माननीय मुख्यमंत्री, मध्य़ प्रदेश शासन श्री कमलनाथजी व्दारा सम्पादित किया गया। यह शोध एक अति महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है, जो कि राज्य़ में नारकोटिक ड्रग्स़ के बढ़ते हुए प्रभाव से सम्बंधित है।

विश्व़ भर में और इसी प्रकार मध्य प्रदेश में भी मादक पदार्थ के सेवन में बढ़ोतरी हो रही है, जो कि एक अत्यंत चिन्ता का विषय है और यह बढ़ोतरी युवा वर्ग में देखी गयी है, जो आने वाले समय के लिए एक खतरे की घण्टी है। भारत के पंजाब राज्य़ में मादक द्रव्यों के अत्य़धिक सेवन के कई दुष्प्रभाव देखे गये हैं और इस जाल को मध्य़ प्रदेश जैसे राज्य़ में फैलने से रोका जाना नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य़ को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन श्री वरूण कपूर व्दारा ने वर्ष 2017 में एक विस्तृत शोध प्रारम्भ़ किया। राज्य़ के प्रत्येक 52 जिलों में महाविद्यालयों में अध्य़यनरत बालक और बालिकाओं पर आधारित "ड्रग्स़ के संबंध में जागरूकता एवं सतर्कता" विषय पर एक शोध प्रारम्भ़ किया गया। इस शोध के तहत लगभग 700 युवा वर्ग के सदस्यों को चयनित कर यह शोध सम्पन्ऩ कराया गया। सम्पूर्ण डाटा कलेक्शऩ के उपरांत इस डाटा का वैज्ञानिक ढंग से विशेषज्ञों की टीम के व्दारा विश्लेषण कराया गया। इस आधार पर एक विस्तृत शोध रिपोर्ट तैयार की गई। इस विश्लेषण के प्रभारी डॉ. विक्रांतसिंह तोमर, (जो कि UMS India के निदेशक हैं) को बनाया गया है। यह शोध रिपोर्ट अब बन कर तैयार हो गई है और इसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य़ प्रकाश में आये हैं। इस प्रकार का शोध, जो कि संभवत: देश में पहली बार किसी राज्य़ में पुलिस व्दारा सम्पादित किया गया है। उसके आगे जानकारी देते हुए श्री वरूण कपूर ने बताया कि इस शोध से युवा वर्ग में मादक पदार्थ के संबंध में कम सतर्कता व यह भावना की एक बार मादक पदार्थ का सेवन करना सामान्य़ है और इस प्रकार के कई चौंकाने वाले तथ्य़ सामने आये हैं जिससे यह स्पष्ट़ है कि इस क्षेत्र में जागरूकता लाना अति आवश्यक है, ताकि हमारा बच्चा, युवा वर्ग व आने वाली पीढी को इस फैलते हुए जहर के जाल के प्रकोप से प्रभावी ढंग से बचाया जा सके। इस रिपोर्ट को श्री कमलनाथजी, माननीय मुख्यमंत्री, मध्य़ प्रदेश शासन को दिनांक 18 अक्टूबर, 2019 को श्री वरूण कपूर व्दारा प्रस्तुत की गई जिसका अनावरण उनके कर-कमलों से ब्रिलियंट कन्वेंशन में विधिवत किया गया। अनावरण के इस अवसर पर श्री कपूर के साथ सम्भागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, डॉ. विक्रांत सिंह तोमर एवं अतिरिक्त़ पुलिस अधीक्षक, इंदौर डाँ. प्रशांत चौबे व अन्य़ गणमान्य़ अतिथियों की मौजूदगी में किया गया। 

इसके साथ ही श्री कमलनाथजी, माननीय मुख्यमंत्री, मध्य़ प्रदेश शासन से अनुरोध किया गया कि इस शोध के आधार पर "ड्राफ्ट कमेटी" का गठन किया जाये, जो मध्य़ प्रदेश राज्य़ के लिए एक "एंटी नारकोटिक्स़ ड्रग पॉलिसी" के "ड्राफ्ट" (प्रारूप) को तैयार करें और इसे शासन को प्रस्तुत करें जिसके आधार पर जल्द़ ही मध्य़ प्रदेश राज्य़ में "एंटी नारकोटिक्स़ ड्रग पॉलिसी" जारी की जा सके। इस पॉलिसी के प्रचलन में आने के बाद और प्रभावी ढंग से मध्य़ प्रदेश के युवा वर्ग और अन्य़ वर्गों में मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को बेहतर ढंग से नियंत्रित व प्रतिबंधित किया जा सकेगा। संभवत: मध्य़ प्रदेश देश का पहला राज्य़ होगा जिसमें इस प्रकार की पॉलिसी बनायी जाएगी, ऐसी जानकारी श्री कपूर ने दी है। उपरोक्त़ समिति के गठन के संबंध में पत्राचार भी प्रारम्भ़ हो गया है। इस समिति में श्री कपूर की अध्यक्षता में प्रदेश के जाने माने विशेषज्ञ और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सम्मिलित किये गये हैं।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 23  संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 140 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को 02 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 140 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अजय बाग कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि, अंकित, प्रकाश उर्फ सर्वेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज नगर शकंर मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 342 राजनगर निवासी मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के पास पालदा से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, त्रिवेणी नगर 02 चितावद निवासी विक्रम राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम धुलेट रोड ग्राम बावलिया खुर्द से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, ग्राम बावलिया खुर्द निवासी सजंय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर रोड पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, ग्रीन रोड बेटमा निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4725 रूपयें कीमत की 65 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपीगिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, सौरभ, हेमराज उर्फ हेमू पोगा, सोनू उर्फ सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।