Sunday, August 12, 2018

नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला ठगोरा क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·       
·        आरोपी स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर, विभिन्न तरह से धोखाधड़ी कर ठगता था लोगो को।
·        आरोपी महाराष्ट्र में भी करता था लोगो से ठगी, पकड़े जाने के बाद ठिकाना बदलकर इंदौर में दे रहा था वारदातों को अंजाम।

इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में नकली पुलिस बनकर कर लोगों के साथ ठगी व धोखाधडी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम का गठन किया जाकर, इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाहीकरने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
नकली पुलिस बनकर लोगों से ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र मे कोई व्यक्ति फर्जी तरीके से स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहा है। उपरोक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये आरोपी को संदेह के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम को साथ लेकर चंद्रशेखर उर्फ अनिल मालवीय पिता देवराम भंजाले उम्र 43 साल निवासी 22/1 आई जी कालोनी तहसील पंधाना जिला खंडवा को अन्नपूर्णा क्षेत्र से घेराबंदी कर पकङा। बाद संदेही चंद्रशेखर उर्फ अनिल ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को बताया कि वह पंधाना मे नाई की दुकान का काम करता है और पंधाना में ही उसका हेयर सेलून है। चंद्रशेखर ने बताया कि एक साल पहले वह अपनी सेलून की दुकान बंद करके इंदौर काम करने आ गया था और बैंक कॉलोनी, विशाल नगर में अन्नपूर्णा रोड पर किराये से मकान लेकर रह रहा था। आरोपी ने इंदौर में बसने के बाद से अपने सभी परिचितोंको स्वयं की पहचान, इंदौर पुलिस का अधिकारी होना बताई थी। आरोपी ने बैंक कॉलोनी में रहने वाले योगेश नाम के व्यक्ति को स्वंय को क्राईम ब्रांच का अधिकारी होना बताकर सस्ते दामों में मारूती वेन दिलाने की बात की थी जिसके एवज में आरोपी ने योगेश से 30000/-रू ले लिये थे और कुछ दिनों बाद ही वह वहां से मकान खाली करके चला गया था। उसने अपनी यामाहा एमएच-12/एलजेड-8124 गाङी पर, पुलिस कलर की पट्टी रंगवा रखी थी जिससे लोग उसे पुलिस वाला समझते थे। आरोपी ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर जप्त की हुई गाङिय़ों को कम दाम मे दिलवाने का बोलकर धोखाधङी पूर्वक, अन्नपूर्णा निवासी अनुराग व रवि पिता गिरधारी मोदी से दो लाख रूपये स्विफ्ट डिजायर गाङी दिलवाने बाबत्‌ एवं रुपेन्द्र भदौरिया से एक्सयूवी 500 गाङी दिलवाने के नाम पर 12 लाख 40 हजार रूपये ले लिये थे। इस प्रकार आरोपी ने लोगों के साथ करीब 14 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी।
आरोपी ने बताया कि उसका ससुराल पुणे, महाराष्ट्र में है और वह पूर्व में भी थाना जामनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र में ठगी के प्रकरणों मे बंद हो चुका है। आरोपी ने बताया कि महाराष्ट्र में वह अपनेसाढ़ू के साथ मिलकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था लेकिन वहां पर पकड़े जाने के बाद से उसने अपना ठिकाना बदल दिया था जोकि वर्तमान में इंदौर में रहकर ठगी की वारदातें कर रहा था। आरोपी महाराष्ट्र में अपने साढू भाई खंडू उर्फ पोपट के साथ अपराध करने के जुर्म में धारा 420,468,470,471,473 34 भादवि के तहत निरूद्ध हुआ था। महाराष्ट्र में वह लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगता था। आरोपी ने जलगांव के एक व्यक्ति से भारतीय रेलवे भोपाल म.प्र. मे टी0 सी0 की नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख पचास हजार रूपये लिये थे। आरोपी हमेद्गाा से लोगों को पुलिस अफसर बताकर डराता-धमकाता था तथा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर वह फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर विगत कई दिनों से लोगों से ठगी की वारदातो को अजांम दे रहा था। नकली पुलिस बनकर लोगो के साथ घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी की पतारसी करते हुये क्राईम ब्राच इंदौर द्वारा आरोपी चंद्रशेखर पिता देवराम भंजाले को पकङा गया। आरोपी को थाना अन्नपूर्णा के प्रकरण क्र. 303/18  में, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से विस्तृतपूछताछ जारी है, जिसमें उसके द्वारा नकली पुलिस बनकर की गयी अन्य घटनाओं के खुलासा होने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 56 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त  2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा गुमटी की आड में और विनायक तोल कांटे के पास सांवेर रोड से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, पर्वत पिता रामसिंह, मुंशी पिता मोहन, रामकिशन पिता हरिराम और नेतराम पिता गोविंद सिंह, सुरेश पिता मोतीलाल, हेमराज पिता कमरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को 02.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास नगर आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलें, 29 विकास नगर आम रोड इंदौर निवासी विशाल पिता मधुर ननुआं को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहा खजराना और टेंम्पों स्टेंड खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मोमीनपुरा खजराना इन्दौर निवासी शमशाद पिता रईस एहमद और बडला गोसिया मस्जिद के पास खजराना इन्दौर निवासी जाकिर पिता अलाउद्दीन मंशुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाहीकी गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2018-      पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को आम रोड ग्राम मिर्जापुर फाटा देपालपुर और बेटमा नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर फाटा देपालपुर निवासी शिवराज पिता भागवत सिंह और ग्राम गोकलपुर इन्दौर निवासी पवन पिता निर्भयसिंह बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।      
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को 17.30 बजें, ग्राम मातावरोडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मातावरोडी निवासी कमल पिता उद्दाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता नगर पेट्रोल के पास धार रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यु फेंड्रस कालोनी खेडापति हनुमानमंदिर के पास इन्दौर निवासी साबिर उर्फ कालू पिता मोहम्मद रसीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।