Monday, December 31, 2012

04 आदतन, 25 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 32 गिरफ्तारी, 131 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 31 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2012 को 12 स्थायी, 32 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- पुलिस थानापंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2012 को 18.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिजाराबाखल जमात खाने के पीछे चौक से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोह. साबिर, मोह. अली. मोह. आसिफ, शादाब, तोफिक, शहनवाज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार 460 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2012 को 17.45 बजे माणिक बाग के पास पराडाईज कोड 1060 खाती वाला टैंक से कम्प्यूटर द्वारा सट्‌टा खेलते हुये मिले वसीम, नोद्गााद, सादिल, मोह. अजीम तथा जाकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 50 रूपयें नगदी तथा 01 एलसीडी टीव्ही, 01 कम्प्यूटर बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2012 को 17.25 बजे माल गोदाम रोड गुर्जर खेडा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेन्द्र, सुरेन्द्र तथा पूनमचन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2012 को 11.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाजी अब्दुलमजीद का मकान खजराना निवासी नूरी पिता जाकिर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 हजार 500 रूपये कीमत की 30 लीटर देद्गाी महुआ शराब बरामद की गई। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।