Saturday, December 8, 2018

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के उपलक्ष्य में, इन्दौर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिकलकर किया स्नेह भोज



इन्दौर 08 दिसम्बर 2018-जिला इन्दौर में शांतिपूर्ण व निर्विघ्ंन चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने एवं पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण सभी वीवीआईपी व कानून व्यवस्था ड्‌यूटियों का सामना इन्दौर पुलिस द्वारा सफलतपूर्वक करने पर, सभी पुलिस अधिकारियों व स्टाफ की जो इसमें अहम भूमिका रही, इसके लिये उन्हे बधाई देने व उनके उत्साहवर्धन हेतु, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में, इन्दौर पुलिस के सभी स्टाफ के लिये एक स्नहे भोज का आयोजन कल दिनांक 07.12.18 को डीआरपी लाईन इन्दौर में किया गया।
                उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा, इन्दौर पुलिस के अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण, एसडीओपीगण, यातायात व लाईन के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारीगण एवं रक्षित निरीक्षक सहित सभी थानों,पुलिस लाईन व कार्यालयों के सभी पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा की गयी, जिसमें पुलिस परिवार के ही पुलिस कर्मियों व उनके बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए, एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर, सभी को इस संगीतमय निशा में डूब जाने के लिये मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर एडीजी श्री अजय शर्मा व डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी पुलिस कर्मियों के कार्यो की सराहना करते हुए, कहा कि आप सब की मेहनत, निष्ठा और सतर्कता के साथ किये गये कार्यो के कारण ही, इन्दौर पुलिस इस चुनौतीपूर्ण काम व ड्‌यूटियों को सफलतापूर्वक संपन्न कर पायी है, इसके लिये उन्हे बधाई देते हुए, आगे भी इसी तरह पूरी लगन व मेहनत के साथ कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित वहां उपस्थित इन्दौर पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ मिलकर स्नेह भोज किया गया।

दो पहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · आरोपी के कब्जे से कुल 04 दो पहिया वाहन बरामद। · अलग अलग बाईक चलाने के शौक एवं नशे की लत के चलते, आरोपी मास्टर चाबी के द्वारा करता था वाहनों की चोरी। · आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में जा चुका है जेल।


·    

इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी आदि की घटनाओं पर लगाम लगाने व पूर्व में चोरी गये वाहनों की पतारसी कर बरामदगी करने एवं इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गए।
         क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक लड़का चोरी का दो पहिया बेचने के लिये भवंरकुआ थाना क्षेत्र मे घूम रहा है जो कि कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है तथा पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में निरूद्ध था। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं भवंरकुआ पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के तफ्तीद्गा करते हुये एक संदिग्ध लड़के को मोटर सायकल होण्डा पेद्गान गाड़ी सहित घेराबन्दी कर पकड़ा। जिसने पूछताछ में अपना नाम मुस्तकीम पिता मुस्लिम, जाति मुस्लिम उम्र 19 साल निवासी मदीना मस्जिद के पास, आजाद नगर इन्दौर का होना बताया। संदिग्ध व्यक्ति से उसके पास मौजूद मोटर सायकल होन्डा पेशन क्रमांक एमपी-09/एनए-6696 के संबंध मे पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह गाड़ी उसने एक सप्ताह पहले देवी अहिल्या गर्ल्स होस्टल के सामने से चोरी की थी तथा वह उक्त वाहन को भवंरकुआ क्षेत्र में किसी छात्र की तलाश कर उसे सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था। आरोपी के पास दो पहिया वाहन वाहन होन्डा पेशन क्रमांक एमपी-09/एनए-6696 के संबंध में तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त गाडी दिनांक01/12/18 को देवी अहिल्या गर्ल्स होस्टल परिसर से चोरी हुई थी जिसके परिपेक्ष्य में थाना भवंरकुआं में अपराध क्रमांक 800/18 धारा 379 भादवि के तहत कायम किया गया था। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त वाहन जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपी से वाहन चोरी के संबंधं में विस्तृत पूछताछ की गई जिसने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसे अलग-अलग गाड़ी चलाने का शौक है इसलिये वह दो पहिया वाहन चोरी करता था तथा जैसे ही किसी मोटर सायकल को चला चला कर उसका मन भर जाता तो वह उसको अन्यत्र कहीं छोड़कर, दूसरी मोटरसायकल चोरी कर लेता था।
      आरोपी ने खुलासा किया कि उसने जनवरी 2018 को तुकोगंज थाना क्षेत्र से एक सफेद एक्टिवा गाडी क्रमांक एमपी-09/यूएच-1188, थाना संयोगितागंज से एक काले रंग की पल्सर गाडी क्रमांक एमपी-09/एलजी-4948, तथा थाना खजराना क्षेत्र से एक मेहरुन रंग की पैशन मोटर सायकल क्रमांक एमपी-09/एलडी-4113, भी चोरी की थी, जो कि उसने अपने नई नई गाड़िया चलाने के शौक के लिये उपयोग की थी। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये आरोपी की निशानदेही पर उपरोक्त सभी वाहन बरामद कर लिये। आरोपी ने बताया कि वह चोरी की गई गाड़ी उपयोग करने के बाद कहीं भी खड़ी कर देता था तथा नया कोई वाहन वहां से चुरा लेता था। आरोपी ने पूछताछ मे तीन इमली चौराहे से एक होण्डा शाईन तथा एक सी0डी0 डीलक्स दो पहिया वाहन भी चोरी करना कबूला है तथा चोरी करने के बाद आरोपी ने उपरोक्त वाहन उपयोग कर जहां खड़े करना बताया वहां काफी पतारसी के बाद भी उपरोक्त वाहन नहीं मिले हैं फलतः उन दोनों वाहनों की बरामदगी नहीं हो सकी है जिनकी पतारसी पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
आरोपी मुस्तकीम ने बताया कि वह अपनी माँ के साथ आजादनगर में रहता है तथा कक्षा 5वीं तक पढ़ा है। आरोपी के पिता का देहान्त हो चुका है तथा उसकी माँ दूसरे के घरों में काम करके उसका घर चलाती है। आरोपी ने बताया कि उसे उसके साथी, गुल्फाम ने गाड़ी चोरी करना सिखाया था बाद गुल्फाम चोरी के मामले में जेल मे निरूद्ध किया गया था तब से आरोपी मुस्तकीम अकेले ही वाहन चोरी करने लगा था। आरोपी गांजे, नाइट्रावेट का नशा करने का भी आदि है। आरोपी के पास होंडा एवं बजाज की गाड़ियों की मास्टर चाबी थी, जिसके द्वारा ही वह होण्डा एवं बजाज कंपनी की ही गाड़ी चोरीकरता था। आरोपी पूर्व में थाना लसूड़िया में वाहन चोरी के केस में जेल जा चुका है। आरोपी जेल से छूटते ही पुनः वारदातें करने लगा था जो कि क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल चार दो पहिया वाहन जप्त किये गये हैं। आरोपी से शहर मे चोरी गये अन्य वाहनो आदि के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।

· ढाबे की आड़ में गांजा बेचने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में धराया। · ढाबा संचालक ही लम्बे समय से गांजा बेचकर, कर रहा था अवैध रूप से गांजे का व्यापार। · युवाओं को गांजा बेच कर, ले जा रहा था उनके भविष्य को गर्त में।




इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में मादक पदार्थो की तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण एवं ऐसे अवैधानिक कृत्यों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय), इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गए।
           क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान 02 दिवस पूर्व ही थाना हीरानगर इंदौर क्षेत्र में अवैध रुप से गांजा बेचने वाले आरोपी गणेश पिता छोटेलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष निवासी बड़ी भमौरी कैलाश का भट्टा, जिला इंदौर को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पकड़ा गया था। आरोपी गणेश पिता छोटेलाल कुशवाह ने पुलिस पूछताछ में टीम को बताया था कि मांगलिया रेलवे स्टेशन के पास एक ढाबा संचालक मोतीलाल चौहान भी ढाबे की आड़ में गांजा बेचा करता है, जिसको गांजे की सप्लाय भी गणेश कुशवाह करता था। उक्त ढाबे पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा निगरानी रखी गयी तथा वहां आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखना शुरू की तो अवैध मादक पदार्थों के संबंध में गतिविधियां कुछ संदिग्ध मिली। इसी दौरान ढाबा संचालक मोतीलाल चौहान थैली में गांजा भरकर जैसे ही ढाबे से निकलकर, रेलवे ब्रिज के पास से होते हुये सिंगापुर टाउनशिप की तरफ रवाना हुआ तत्काल क्राईम ब्रांच व थाना लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये रास्तें में घेराबंदी कर आरोपी मोतीलाल चौहान को धरबदोचा जिसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी मोतीलाल पिता बद्रीलाल चौहान निवासी इंदिरानगर को पकड़कर पुलिस टीमद्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह गांजा, गणेश कुशवाह नामक व्यक्ति से थोक में खरीदता था जिसकी पुड़िया बनाकर वह ढाबें की आड़ में ग्राहकों को बेचा करता था। आरोपी ने बताया कि कुछ नशेड़ी छात्र भी उसके ग्राहक है जिनको वह गांजा सप्लाय करता था। आरोपी का मांगलिया क्षेत्र में मोतीलाल का ढाबा नामक प्रतिष्ठान है जहां से वह अवैध मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री करता था। आरोपी के विरूद्ध थाना लसूड़िया में अपराध क्रमांक 1196/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। आरोपी ने बताया कि वह देवास,सनावाद, बड़वाह आदि स्थानों से भी थोक में गांजा खरीदकर लाता था जोकि विभिन्न जगहों से गाँजा खरीदकर लाकर, इंदौर में स्वयं की ढाबे की आड़ में बेचता था। आरोपी स्वयं भी नशे करने का आदी है। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2-3 सालों से लगातार इस प्रकार गाँजा बेच रहा था, जो कि युवाओं तथा छात्रों को भी गांजे की पुड़िया बनाकर बेचकर, उनके भविष्य को अंधकारमय बना रहा था।
    इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये,आरोपी मादक पदार्थ की कहां-कहां से खरीदी बिक्री करता था आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य लोगों की संलिप्तता पायी जाने पर, उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूली बच्चों ने किया, पुलिस नियत्रंण कक्ष व थाने का भ्रमण




इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- बच्चों में व्यक्तित्व के विकास व उन्हे मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन साथ-साथ कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का पालन कर, एक अच्छे नागरिक बनाने के उद्‌देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिलास्तर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना काक्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में जिला इन्दौर के 13 चयनित शासकीय स्कूलों के 8 वीं कक्षा को इस संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
                इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 08.12.18 को शासकीय हिंदी सुभाष माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 इंदौर के आठवीं कक्षा के छात्रों को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर व थाना सेन्ट्रल कोतवाली का भ्रमण कराया गया। जिसके अंतर्गत ब्ब्ज्ट कंट्रोल रूम, क्राइम ब्रांच कार्यालय, डायल-100, यातायात पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाकर, इनकी कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी दी गयी। इस दौरान छात्रों को बताया गया कि, शहर में यदि कोई अपराधी अपराध करता है, तो वह शहर में चौराहे पर लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो जाएगा। उन्हे डायल -100 के बारें में बताया गया कि, यह आम जनता की मदद के लिए है, यदि किसी के साथ किसी भी प्रकार का अपराध घटित होता है तो आप तत्काल 100 नंबर लगा कर पुलिस को सूचना दे सकते हैं, पुलिस तत्काल आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों को सामान्य यातायात के नियमों के बारें में बताते हुए, उन्हे कहा कि वे इनकापालन करें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। सभी बच्चों को थाने का भी भ्रमण कराया और थाने से संबंधित कार्यवाही के बारे में सामान्य जानकारी दी गयी। पुलिस अधिकारियों द्वारा बढ़े ही रोचक ढंग से बच्चों को पुलिस से संबंधित सामान्य जानकारियां दी गयी, जिन्हे बच्चों ने बढ़ी रूचि लेकर सहज रूप से सुना और इन बातों से प्रेरित होकर बड़े होकर पुलिस बनकर, अपने देश व समाज की सेवा करने की इच्छा जाहिर की ।
उपरोक्त व्याखयान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक फायर सुश्री अंजना तिवारी, मास कम्युनिकेशन ट्रेनर एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती रचना जौहरी, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व अन्य पदाधिकारगण सहित, जिला रेडियो प्रभारी श्रीमती दुर्गा गर्ग, उप निरीक्षक रेडियो जितेंद्र शाक्य, उप निरीक्षक रेडियो हरबक्ष यादव, सहायक उप निरीक्षक चिंतामणि तिवारी उपस्थित रहे।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 103जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 07 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीजी 96 के पास स्कीम नं. 74 विजय नगर एवं वी केयर हॉस्पिटल के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पिता नत्थू किरकने, आकाश पिता राजेश किरकने, तिलक पिता नाना पाटिल, अयोध्या पिता नारायणदास चौरसिया, सुनील पिता जगतसिंह परिहार, भैयालाल पिता नत्थूलाल तथा कैलाश पिता शैतान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से कुल 5770 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 20.15बजे, रूस्तम का बगीचा नाले के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 40 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी राहुल पिता स्व. हरि वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गवली पलासिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गवली पलासिया इंदौर निवासी मुलचंद्र पिता भीलचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रू. कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के सामनें आम रोड से अवैध हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें, 39 शीतला माता मंदिर  के पास नई आबादी इंदौर निवासी धर्मेंद्र पिता रामगोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।