Friday, November 13, 2009

अवैध रूप से संग्रह कर नीला कैरोसिन बेचते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल रामगंज जिन्सी मे अवैध रूप से सग्रंह कर नीला कैरोसिन बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ५६० लीटर नीला कैरोसिन बरामद किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २००९ के १९.०० बजे १३/१ रामगंज जिन्सी इन्दौर निवासी इमरान पिता अब्दुल गप्फार (२५) के विरूद्ध धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि आरोपी इमरान पिता अब्दुल गप्फार (२५) निवासी १३/१ रामगंज जिन्सी इन्दौर कर नीला कैरोसिन अवैध रूप से संग्रह कर ब्लेक मे बेच रहा था, पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ५६० लीटर नीला कैरोसिन कीमती पॉच हजार ६०० रूपये का बरामद किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा इरामन पिता अब्दुल गप्फार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

४१४ वाहनो को चेक कर २३९ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके ४१४ वाहनो को चेक कर २३९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ६१ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके ४१४ वाहनो को चेक कर २३९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ६१ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।

०८ गुण्डे एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियारो सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक १२ नवम्बर २००९ को ग्राम करोंदिया चौपाटी के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए बियावानी इन्दौर निवासी रवीन्द्र पिता बद्रीलाल (४४) तथा बालदा कालोनी महू नाका इन्दौर निवासी मनोज पिता जगदीश यादव (२६) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक चाकू व एक ३१५ बोर का देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद बरामद किया है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक १२ नवम्बर २००९ को स्मृति टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले भैरूलाल पिता मांगीलाल गौड (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक १२ नवम्बर २००९ को रेतीमण्डी के पास राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पाटनीपुरा इन्दौर निवासी राकेश पिता पदमसिह (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए चार गिरफ्तार

पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक १२ नवम्बर २००९ को पठान खोदरा जगंल चोरल से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ग्राम चौरल के रहने वाले धन्नालाल पिता खुमानसिह, अर्जुन पिता खुमानसिह, बाबूलाल पिता गोपालसिह, तथा आशाराम पिता नन्दराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक १२ नवम्बर २००९ को नयापीठा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले गुड्डूखान पिता भूरेखान (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४२६ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक १२ नवम्बर २००९ को श्रध्दानन्द मार्ग इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त स्वर्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी भूराखान पिता शकूर खान (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१५ नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक १२ नवम्बर २००९ को बालाजी तोंलकाटा के पास राजेन्द्रनगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली ताराबाई पति रामचन्द्र (४५), तथा राऊ की रहने वाली गीताबाई पति गजानन्द (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर एवं ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

यातायात पुलिस द्वारा स्कूल बसों व अन्य वाहनो की जाच की जावेगी

'यातायात पुलिस इन्दौर के द्वारा शीघ्र ही शहर में स्थित सभी स्कुलो में चलने वाले एवं सम्बंध वाहनो के विरुध्द एक अभियान चलाकर उनकी विस्तृत जांच की जाना प्रस्तावित है । जांच के दौरान स्कुल बसों एवं अन्य वाहनो कि फिटनेस, रजिस्ट्रेषन, लायसेन्स चालक परिचालक सुरक्षा उपाय चिकित्सा सुविधा परिचय पत्र तथा वाहन की स्थिति की विस्तृत जांच की जावेगी । जांच के दौरान उपरोक्त सभी वाहन में मो.व्हीकल एक्ट के प्रावधानो के अन्दर के अनुरुप है अथवा नही एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देषानुसार है अथवा नही , देखा जायेगा । जांच में बस वाहन चालक /परिचालक के व्यवहार के संबंध में भी जानकारी ली जावेगी । अभियान के पूर्व सभी स्कुलो के संचालको को सुचना भेजी जायेगी । ताकि वे अपने विघालय से सम्बंध वाहनो में उक्त के अनुसार स्वयं जॉच कर कमी की पुर्ती करें । दिनांक १५.११.०९ से उक्त अभियान एक माह के लिये चलाया जायेगा । स्कूलो के पश्चात कालेजो के वाहनो की जॉच की जायेगी

यातायात पुलिस द्वारा नो टालरेन्स जोन'' बनाये

मध्य प्रदेष के भोपाल मे पुलिस मुख्यालय मे आई जी पी महोदय यातायात व्दारा प्रदेष के सभी जिलो के यातायात प्रभारीयो की मिटींग आहूत की गई थी जिसमे यह निर्णय लिया गया की सभी बडे षहरो मे एक स्थान को ''नो टालरेन्स जोन'' बनाये जाये जिसमे यातायात के नियमो का कडाई से पालन हो इसी तारतम्य मे इन्दौर षहर मे टावर चौराहा व रिंगल चौराहा को नो टालरेन्स जोन बनाया गया है जिसमे यातायात विभाग का अतिरिक्त बल लगाकर यातायात के नियमो का चरणबद्ध पालन कराया जायेगा जिसमे स्टाप लाईन,यातायात सिग्नल व जेबरा क्रासिंग का पालन कराया जाकर यातायात के नियमो का वाहन चालको मे प्रचार प्रसार किया जायेगा। '