Sunday, October 24, 2010

कॉम्बिंग गश्त के दौरान आदतन,संदिग्ध, एवं २०० से अधिक वारन्टी पुलिस हिरासत मे

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि कल दिनांक २३ अक्टूबर २०१० की रात्री शहर में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के मार्गदर्शन मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको व सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर, कॉलोनियो मे एवं छोटी-छोटी गलियां में तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा संघन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर मे घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो एवं आदतन अपराधियो तथा वारन्टियों की घेराबन्दी करते हुए ०८ स्थाई वारन्टी, १९९ गिरफ्तारी वारन्टो के साथ-साथ ०३ आदतन अपराधियो सहित १६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा बिना कागजात तथा लायसेंस के १०९ वाहनो के चालान बनाये गये तथा इनसे ६ हजार ३५० रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

जुऑ खेलते हुए ११ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०१० को २०.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सुलभ कॉम्पलेक्स के पास महूनाका चौराहा इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले मुजफ्फर, पपीया, लखनलाल तथा प्रदीप कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८६० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०१० को २१.१५ बजे मल्हार आश्रम के पास मैदान इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आषीष, रमेष उर्फ राका, रविराज, मंजूर खान तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०१० को १८.३० बजे टॉवर के पास बागरी मोहल्ला हातौद से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुरेष पिता बद्रीराम तथा महेष पिता सिंगाजी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०१० को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम केसरीपुरा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ग्राम केसरीपुरा निवासी ईष्वरलाल पिता भैरूलाल जोषी (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०१० को १८.०० बजे ग्राम खेडी सिहोर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुन्नालाल पिता किषनलाल भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये कीमत की ८ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।