Friday, February 18, 2011

आर्डर लेकर वाहन चोरी करने वाला वाहन चोर गिरोह गिरफ्‌तार एक दर्जन वाहन बरामद

इन्दौर- दिनांक १८ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक १७.२.११ को एसएसपी महोदय के आदेष से थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिग लगाई गई थी । जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन  मे व थाना प्रभारी विजय नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत न्याय नगर पुलिया के पास वाहन चेकिंग की गई । चैकिग के दौरान एक बिना नम्बर की डिस्कवर गाडी पर दो लडके व एक होण्डा शाईन बाईक पर तीन लडके रास्ते से निकले उन्हे चैकिंग के लिये रोका गया तो नही रूकने पर बाईक सवारो का पीछा कर रोका  गया। तथा उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम १. आकाष पिता जुगल किषोर झा उम्र १९ निवासी झॉंसी उ.प्र. २.विक्की उर्फ विनीत उर्फ गोलू पिता चन्द्रदेव दुबे उम्र १८ नि गणेषपुरी देवास३. कुन्दन पिता मानसिंह चौहान उम्र २१ नि भेजाखेडी खण्डवा ४. शांतिलाल उर्फ गोलू पिता त्रिलोकचंद गुर्जर उम्र २०नि बडूद थाना सनावद ५. महेन्द्र पिता हुंकुमचंद गुर्जर उम्र २१ नि बडूद थाना सनावद जिला खरगौन बताया। जिन्हे थाना विजय नगर लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि डिस्कवर थाना विजय नगर के भमौरी से चुराना बताया व होण्डा शाईन थाना संयोगितागंज चिडियाघर से चुराना बताया तथा इन्दौर ,पीथमपुर, धार, खरगौन तथा खण्डवा से भी कई और वाहन चुराना बताया । चोरी किये वाहनो के रखने व बेचने के संबंध में उन्होने बताया कि चोरी किये वाहनों में से तीन मोटर सायकल अमृत सागर कालोनी रतलाम निवासी विजय पिता मोडीराम(२५) को बेची व सात अन्य दो पहिया वाहन पीथमपुर के धन्नड नाले के पास खंडहर दो कमरो में छिपाकर रखना बताया । इस संबंध में एक टीम रतलाम व पीथमपुर भेजी गई । रतलाम में चोरी के वाहन खरीदने वाले विजय पिता मोडीराम को पकडा तथा तीन मोटरसायकल बजाज प्लेटिना,हीरोहोण्डा पेषन प्लस ,हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस जप्त की गई । इसी प्रकार पीथमपुर जाकर कुन्दन के घर के पीछे नाले के किनारे खंण्डहर कमरो में रखी सात मोटर सायकिले बरामद की । आरोपियो से और अधिक कडाई से पूछताछ करने पर 
 आरोपियो ने बताया कि विजय व्दारा आरोपीगणों को फोन लगाकर मोटर सायकल की डिमांण्ड की जाने पर आरोपी उसकी डिमाण्ड के अनुसार वाहन चुराकर अपने पास रखते एवं विजय व्दारा मॉंग करने पर उसे उपलब्ध करा देते थे । चोरी किये वाहनों के संबंध में आरोपियो से पूछताछ जारी है एवं और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना है ।
        इस वाहन चोर गैंग को पकडने में थाना प्रभारी अजय केथवास ,सउनि विजेन्द्र शर्मा, प्रआर राकेष तिवारी,रूपसिंह, आरक्षक शैलेंन्द्र पवार, जितेन्द्रसिसोदिया,सुरेष भदकारे  तथा शैलेन्द्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा है।

०५ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, १९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११ स्थाई,  १९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ०५ गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवदर्षन नगर पर अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए षिवदर्षन नगर इन्दौर निवासी राकेष पिता जयकिषन (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १० बोतल षराब बरामद की।
      पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया बस स्टेण्ड चौकी के पास अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए बेगम खेडी  इन्दौर निवासी जगदीष पिता कालू सिंह भील (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर षराब बरामद की।
      पुलिस थाना चन्दननगर  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामचन्द्र नगर पर अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए ६९/१ रामचन्द्र नगर निवासी सुभाष पिता लखन भोई (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५२ रूपए कीमत की ४४ क्वाटर षराब बरामद की।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्टेषन रोड चन्द्रावतीगंज पर अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए पोटलोद सावेर निवासी कालू पिता रामप्रकाष पटेल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९५० रूपए कीमत की २४ क्वाटर अंगे्रजी षराब बरामद की।
                   पुलिस व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       


अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहा वाईनषाप के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ९० बडी षिवबाग कालोनी निवासी कालू पिता दयाराम पवार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नादरषाहवली दरगाह मेन खजराना के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ४२ आषानगर इन्दौर निवासी हरीष पिता बाबूलाल (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कट्टा कीमत २००० रू का बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को २२.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७८ क्लासिक चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०४ एस सेक्टर स्कीम नं. ७८ निवासी बंटी पिता धनराज (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेण्ड स्कीम नं.७८ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०४ सेक्टर एस स्कीम नं.७८  निवासी कमल पिता हरिओम (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चोईथराम मण्डी निवासी संतोष पिता मोहन कोरी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर बी ऋषि पैलेस के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाल बाउण्ड्री के पास ऋषि पैलेस निवासी बाबू टेंकर पिता बद्रीलाल माली  (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई ।
    पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बतख मोहल्ला महूॅ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बतख मोहल्ला निवासी अमजद पिता नूर आलम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर चौराहा किषनगंज के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८४ चन्द्रविहार कालोनी किषनगंज निवासी सुनील पिता सूरज (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १४ युवक गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक १८ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुषवाह नगर चौराह इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९४/२ ए सेक्टर कुषवाह नगर इन्दौर निवासी अभयसिंह पिता नंदलाल ठाकुर (२१) पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को १४.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनोद रोड सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अजनोद रोड सांवेर निवासी मुकेष पिता छगनलाल  (४०) पकडा,हमीद पिता हकीम(३२)निं. इन्दौर रोड सावेर , सुभाष पिता गेंदालाल यादव(४५) नि. ४५ केसरीपुरा सावेर,तथा आनन्द पिता महेष शर्मा(२७) नि अजनोद रोंड सावेंर को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२५ रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना एरोड्रम  द्वारा कल दिनांक १७फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मुकेष सूर्यवंषी पिता रमेष नि. वालमिक नगर इन्दौर तथा सोहन लोधी पिता गणेषराम परमार नि विजय श्री नगर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को १४.५० बजे भगवान सिंह के मकान के पीछे तलाइनाका सिमरोल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सालिगराम,तुलसीराम,हेमराज,मनोज तथा तथा प्रीतम  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५०रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर  द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०११ को ११.०० बजे केवडा वाली मोरी बनेडिया तालाब देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेष तथा देवीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।