Sunday, April 11, 2010

०५ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ११ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ अपै्रल २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १० अपै्रल २०१० को गणेश सिमेन्ट की दुकान के पास परदेशीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही परदेशीपुरा इन्दौर निवासी प्रकाश, दिनेश, तथा संतोष को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ९५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये । पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १० अपै्रल २०१० को विकासनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही विकासनगर इन्दौर निवासी आशिष तथा प्रदीपकुमार को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा २२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ अपै्रल २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थ खेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम कायस्थ खेडी निवासी पन्नालाल पिता भैराजी (४५), तथा सिमरोल निवासी भारतसिह पिता नाथूसिह (३२), तथा ग्राम कजलाना निवासी महेश पिता उमरावसिह (१९) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १० अपै्रल २०१० को ग्राम सनावदिया खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता भेरूलाल (४५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १० अपै्रल २०१० को पटेल मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेश पिता भगवान राजोरिया (३५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में चार के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक ११ अपै्रल २०१०- पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक १० अपै्रल २०१० को १८.३० बजे ५७/२ बी.के.सिन्धी कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती उर्षिता रामचन्दानी (२५) की रिपोर्ट पर झूलेलाल मन्दिर के पीछे धामनोद जिला धार निवासी इसके पति दिलीप रामचन्दानी पिता भगवानदास रामचन्दानी, कोमल रामचन्दानी, रेखाबाई रामचन्दानी तथा ससुर भगवानदास रामचन्दानी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला उर्षिता की शादी झूलेलाल मन्दिर के पीछे धामनोद जिला धार निवासी दिलीप रामचन्दानी के साथ हुई थी, शादी में फरियादिया उर्षिता के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।