Thursday, January 24, 2019

▪ *प्रेम प्रंसग में अलगाव के बाद युवती को परेशान करने वाला आरोपी, वी केयर फार यू की गिरफ्त में।* ▪ *मोबाईल छुपाकर धोखे से निकाल लिये थे निजी पलों के अंतरंग दृष्य, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था पैसों की मांग* ▪ *अकेले में मिलने का बार-बार बना रहा था युवती पर दबाव।*


इंदौर-दिनांक 24 जनवरी 2019 - इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा,  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
पुलिस थाना आजादनगर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका दिशा (परिवर्तित नाम) उम्र 22 वर्ष निवासी अलकापुरी कालोनी इंदौर द्वारा  व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर पर आकर शिकायत की थी कि उसका प्रेम प्रसंग भीमसिंह पिता हरेसिंह गेहलोत निवासी रामनगर मूसाखेडी इंदौर स्थाई निवास ग्राम सीरोंज जीराबाद धार के साथ चल रहा था तत्समय भीमसिंह गेहलोत ने आवेदिका से जबरन शारीरीक संबंध स्थापित किये थे जिसके अश्लील तथा नग्न फोटो और वीडियो बना लिये थे। बाद भीमसिंह आवेदिका को उक्त अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर डरा धमका रहा था। आवेदिका ने बताया कि उसने भीमसिंह से बातचीत बंद कर दी थी तथा भीमसिंह द्वारा इस प्रकार धमकाने की हरकतों का विरोध करने पर आरोपी भीमसिंह ने आवेदिका के परिजनो को कॉल कर, फोटो व वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने का बोलकर धमकाया तथा इस एवज मे पैसों की मांग की। आवेदिका ने आरोप पत्र में उल्लेख किया कि आरोपी लगातार आवेदिका को फेसबुक पर मैसेज कर फोटो वीडियो वायरल करने के नाम पर धमका रहा था, साथ ही लगातार आवेदिका से अकेले में मिलने के लिए दबाव बना रहा था।
      उपरोक्त शिकायत पत्र की जांच व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर जिला इंदौर द्वारा की गई जिसमें जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आवेदिका वर्तमान मे इंदौर के प्राईवेट कॉलेज मे एम.ए प्रथम वर्ष की छात्रा है एवं आवेदिका तथा आरोपी दोनों पूर्व से ही परिचित है। दोनो की जान पहचान 01 वर्ष पहले एक मध्यस्थ मित्र के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद दोनो के बीच परस्पर बातचीत होती रहती थी फलस्वरूप दोनो के बीच घनिष्ठता बढ़ी और दोनो प्रेम प्रसंग मे लीन हो गये। इसी दौरान वे दोनों परस्पर मिलने जुलने लगे थे जहां आरोपी ने आवेदिका से जबरन शारीरीक संबंध बनाने के दौरान उसके नग्न फोटो निकाल लिये थे तथा इस कृत्य का वीडियों भी आरोपी ने मोबाईल छुपाकर बना लिया था। ऐसे घिनौने कृत्य के बाद आवेदिका ने आरोपी से सभी प्रकार के संपर्क खत्म कर दिये तथा अपने मोबाईल नंबर भी बंद कर दिये, किन्तु आरोपी, लगातार आवेदिका को फेसबुक पर फॉलो कर मैसेज कर परेशान कर रहा था बाद आरोपी ने फेसबुक मैसेंजर से आवेदिका को बनाये गये अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर रूपये मांगे तथा ब्लेकमेल करते हुये अकेले में पुनः मिलने का प्रस्ताव रखा। आरोपी, आवेदिका पर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा था साथ ही आवेदिका के बात ना करने पर उपरोक्त अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था।
                     फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ‘‘आरोपी भीमसिंह पिता हरेसिंह गेहलोत निवासी रामनगर मूसाखेडी इंदौर स्थाई निवास ग्राम सीरोंज जीराबाद धार‘‘ को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना आजादनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
                   आरोपी भीमसिंह ने पूछताछ मे बताया कि वह फार्मा ग्रेजुएट है तथा वर्तमान में प्राईवेट कंपनी मे जॉब करता है आरोपी मूलतः धार जिले का रहने वाला है जोकि लगभग 04 वर्ष पूर्व ही इंदौर पढ़ाई के लिए आया था तथा वर्तमान में इंदौर मे ही निवासरत् है। आरोपी ने बताया कि उसका, आवेदिका से लगभग 01 साल तक प्रेम प्रसंग रहा है, जिससे बात ना होने के कारण आवेदिका को फेसबुक पर मैसेज किये थे तथा उसके परिजनों को फोन कर अनर्गल बातचीत की थी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में, स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत चयनित बच्चों द्वारा भी दी जायेगी अपनी प्रस्तुती। स्टूडेंट पुलिस कैडेट्‌स द्वारा लिया जा रहा है परेड मे भी पूरे जोर-शोर से भाग।




इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत 19 चयनित शासकीय स्कूलों के 8 वीं कक्षा के बच्चों को इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत उनमें देश प्रेम की भावना बढ़ाने व हमारी सांस्कृतिक धरोहर से उन्हे परिचय कराने उद्‌देश्य से, इन स्कूलों में से चयनित बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिये पूरे जोश व उत्साह के साथ तैयारी की जा रही है, साथ ही इन स्कूलों के कैडेट्‌स की एक टुकड़ी, गणतंत्र दिवस की परेड में भी अपना कौशल दिखाने के लिये, अन्य सभी फोर्स के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है।
                स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय माध्यमिक विघालय पिपल्याहाना स्कूल इन्दौर के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये, अपनीप्रस्तृती देने के लिये तैयारी की जा रही है। इन बच्चों को मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मॉडल व कलाकार श्री अर्जुन पालीवाल के नेतृत्व में उनके साथी कोरियोग्राफर श्री नवीन पांचाल व गौतम चौहान द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट स्टुडेंट पुलिस केडेट गान - '' पंख नये है, नई है उड़ान, खवाब नये है, नये अरमान '' तैयार करवाया जा रहा है तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये भी प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें महिला प्रधान आरक्षक सुनिता शर्मा द्वारा भी विशेष रूप से सहयोग किया जा रहा है। इन स्कूलों के बच्चों के साथ डीआरपी लाईन इन्दौर एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इन्दौर के नवआरक्षकों द्वारा भी योग का प्रदर्शन किया जा रहा है।
                इसी तरह गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड के लिये, शासकीय अत्रिदेवी माध्यमिक विघालय, सुदामा नगर इन्दौर व शासकीय उ.मा. विघालय मूसाखेड़ी इन्दौर के बच्चों की एक टुकड़ी पिछले कई दिनों से पूरी मेहनत व लगन के साथ परेड की रिहर्सल कर रही है, जो कि अन्य फोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, अपने प्रदर्शन व कौशल को सभी को दिखाने के लिये पूरी तरह से तैयार है।

गौरतलब है कि यह पहली बार हो रहा है कि पुलिस और स्कूलों के बच्चें मिलकर किसी कार्यक्रम की प्रस्तुती इस प्रकार दे रहे है। जो कि पुलिस के अधिक सामाजिक, जनोन्मुखी व बालमित्र होने और इसी के कारण बच्चों की पुलिस के साथ सहजता के साथ उनके और अधिक आत्मविश्वासी होने की दिशा में, यह एक बढ़ता हुआ कदम है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर, इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही है, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग


इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिदिन चैकिंग की जाती है। 
         इस कड़ी में आज दिनांक 24.01.19 को शहर में राष्ट्रीय वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहरके महत्वपूर्ण स्थानों- सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, खजराना गणेश मंदिर, राजवाड़ा, भ21 मॉल, टीआई मॉल, मल्हार मेगा मॉल, सेंट्रल मॉल, आदि प्रमुख मॉल्स, बाज़ारों व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। 
          इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त चैकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 49 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 127 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 127 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मणपुरा एरोड्रम रोड और मामा चाय वाला चौथी पल्टन इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सन्नी पिता कवंरराम और कमलेश पिता सज्जन कुमार और राधेश्याम पिता देवचंद्र सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पर अनुप टाकीज के पास गली में और काम्पलेक्स के पास जगजीवन राम नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 80 जगजीवन राम नगर निवासी सुदीप पिता चम्पालाल और 306 जगजीवन राम नगर निवासी राजेंद्र पिता मलखानसिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।