Wednesday, March 17, 2021

थाना राजेन्द नगर क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल्स में हुई डकैती का पर्दाफाश । ▪️ आरोपी पुलिस थाना राजेंद्र नगर की गिरफ्त में।

 ▪️ पडोसी बिल्डिग के नौकर ने हीं अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था डकैती की घटना को अंजाम।


▪️ डकैती में शामिल  नौकर के साथ वारदात को अजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार।


इंदौर- दिनांक 17 मार्च 2021- थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत ओमेक्स हिल्स कॉलोनी में दिनांक 11 व 12 मार्च 21 की  मध्य रात्रि के समय एक गंभीर वारदात हुई थी जिसमें पांच आरोपियों ने घर में घुसकर गंभीर चोट पहुंचाते हुए मोबाइल फोन एक अंगूठी और 3000 रूपये ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व  पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री महेश चंद जैन ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा निर्देश देते हुए उक्त घटना के खुलासे के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई । अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 के  मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा ,नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज तथा थाना प्रभारी राजेंद्र नगर अमृता सिंह सोलंकी के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की गई टीमों के द्वारा लगातार प्रयास करते हुए बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज तथा घटना के संबंध में अन्य तकनीकी साक्ष्य का संकलन तथा विश्लेषण किया गया । इस दौरान विभिन्न मुख्य सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर रेड आदि कार्रवाई की गई पुलिस की टीमें लगातार घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र में सक्रिय रही 4 टीमों के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों के जवान जिन्होंने इस दिशा में कार्य किया है उनकी विशेष टीम गठित कर पुराने इस प्रकार के अपराधियों की लोकेशन रेकॉर्ड आधी खंगाला गया । 

    पुलिस के लगातार प्रयासों तथा  डीआईजी इंदौर श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन के मार्ग निर्देशन के चलते पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई । घटना की रात्रि में थाना राऊ क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा पेरेडाईज हाउंसिग बोर्ड तथा अवधपुरी कालोनी मे भी इस प्रकार के बदमाशों की सूचना प्राप्त हुई पुलिस को वहां के फुटेज भी प्राप्त हुए इसी दौरान कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य प्राप्त होने से यह स्पष्ट हो गया कि कुछ बदमाशों का लोकेशन क्षेत्र में रहा है क्योंकि ओमेक्स हिल्स और इन कॉलोनियों के मध्य ज्यादा दूरी नहीं है ।  अतः पुलिस की शंका और बढ़ गई   ।  इसी आधार पर पुलिस के व्दारा लगातारा चैकिंग सर्चिंग अभियान प्रारम्भ किये गये । आस पास से संदिग्धो को पकडा जाकर विस्तृत पूछताछ की गई , जिसमें उसने बताया की वारदात की योजना करीब 4 दिन पहले बनाई गई थी। उसने कहा कि जब वह अपने गांव गया और पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला कि मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं वहां एक इंजीनियर रहता है। उसके घर में काफी पैसा है तो एक के बाद एक करते करीब 9 लोग उसकी बातों में आए और फिर वारदात वाली रात को दिन में ही ये लोग इंदौर आ गए थे। ये साथ में एक जिंदा मुर्गा लेकर आए थे। इनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की। जहां नौकर काम करता था उसी बिल्डिंग में गांव से लाए गए मुर्गे को काटकर पकाया और फिर शराब पी । राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों (1) सुरेश पिता गुमान सिहं मावी नि. पिपरानी बाल पलिया थाना टांडा जिला धार, (2) दिलिप पिता बेर सिहं अलावा नि. सदर अलावा, (3) पार सिहं पिता मगर सिंह निवासी करचट पुजारिया फालिया थाना टांडा जिला धार (4) लीम सिहं नन्दसिंह बास्केल नि. धावडदा खडकिया पुरा फलिया जिला धार को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे उपयोग कि गई मोटरसाइकिल, एक चाकू, एक दराता,  एक टामी, एक लोहे की राड एवं 2700 रूपये नगदी बरामद की गई । शेष पांच आरोपियो की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द  ही गिरफ्तार किया जावेगा । 


उक्त आरोपीयो कि गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर निरी. अमृता सोंलकी, उनि. गोकुर अजनेरिया, उनि. सचिन त्रिपाठी, प्र.आर. प्रदीप बघेल, प्र.आर. महेन्द्र चौहान, आर. सतीश, आर. संजय, आर. ऋषिकेश, एवं न.पु.अ कार्यालय के आर. अमन श्रीवास्तव एवं आर. धर्मेन्द्र राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

आईआईएम इन्दौर ने सिखाएं महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के गुर

  

पुलिस परिवार की महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा आयोजित की गयी प्रशिक्षण कार्यशाला

 

इंदौर - दिनांक 17 मार्च 2021- पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों के आर्थिक व शैक्षणिक विकास हेतु मध्य प्रदेश शासन व पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस, श्री विवेक जौहरी के निर्देशाुनसार अति. पुलिस महानिदेशक वेलफेयर श्री विजय कटारिया के मार्गदर्शन में भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर से समन्वय स्थापित कर, प्रबंधन के अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण करवाया जाएगा। जिसकी शुरुआत पुलिस परिवार की महिलाओं के वित्तीय प्रबंधन के प्रशिक्षण के साथ हो रही है। इसी के तहत ही पुलिस परिवार की महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से जिला पुलिस बल इंदौर द्वारा भा.प्र.सं. इन्दौर (IIM Indore) व सामाजिक संस्था अर्थसंगिनि के सहयोग से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतज्र्योति का आयोजन आज दिनांक 17 मार्च 2021 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में किया गया। जिसका शुभारंभ निदेशक आईआईएम इंदौर प्रोफेसर श्री हिमांशु राय के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया जी की अध्यक्षता में किया गया।

            उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद्र जैन की उपस्थिति में, आईआईएम इंदौर के श्री नवीन राय, संस्था अर्थ संगिनि की सुश्री शानू मेहता, सुश्री स्मिता टूटेजा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-1 श्री प्रशांत चौबे सहित बड़ी संख्या में जिला बल इंदौर एंव पीटीसी इंदौर के पुलिस परिवार की महिलाएं व बच्चियां सम्मिलित हुई।

            उक्त कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला की रूपरेखा बताई गयी वहीं डीआईजी इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा कहा कि, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इन्दौर पुलिस परिवार के लिये हो रहा है, जिसमें आईआईएम जैसा संस्थान हमारा मार्गदर्शन कर रहा है, यह हमारे लिये बड़े ही सौभाग्य की बात है। इस कार्यशाला में पुलिस परिवार की महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, उन्हें वित्तीय प्रबंधन के साथ ही उघमशीलता के प्रारंभिक गुण भी सिखाने के प्रयास किये जायेगें।

            इस अवसर पर आईआईएम इंदौर के निदेशक श्री हिमांशु राय ने बताया कि आईआईएम अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अर्थसंगिनी संस्था के साथ मिलकर पुलिस परिवार की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता हेतु उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होनें कहा कि वहीं घर, परिवार व देश सच्चे अर्थो में आत्मनिर्भर है, जिसकी महिलाएं भी अपने आप में जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो, और जब महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सुदृढ़ होगी तो वह घर व देश भी आर्थिक रूप से और ज्यादा उन्नत होगा। महिलाएं जब अपने घर की सभी व्यवस्थाओं व घर की उन्नति का उत्तरदायित्व इतने अच्छें से निभाती है तो उन्हें अपने स्वयं के विकास के प्रति भी उतना ही जागरूक रहने की आवश्यकता है।

            प्रोफेसर श्री हिमांशु राय एवं सुश्री शानू मेहता व सुश्री स्मिता टूटेजा द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को बताया कि वे किस प्रकार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती है एवं अपना वित्तीय प्रबंधन कर, किस प्रकार से घर के बजट को और सुचारू रूप से चला सकती तथा अपनी बचत को बढ़ा सकती है। वहीं  श्री नवीन जी ने महिलाओं को स्वयं की ताकत पहचानने के साथ ही वे किस प्रकार अपने आय के साधनों को बढ़ाने के लिये अपनी रूचि के हिसाब से छोटे छोटे लघु उद्योग लगा सकती है बताया और उन्हें उसका मैनेजमेंट सिखाते हुए, उत्पादों के लिये किस प्रकार बाजार स्थापित करें इसके भी गुरूमंत्र दिये गये। सभी विषय विशेषज्ञों ने महिलाओं को कहा कि आप सभी गृहणी है तो एक कुशल प्रबंधक है, वे अपने इस गुण को अपने स्वयं व परिवार की आर्थिक उन्नति के लिये उपयोग करते हुए स्वयं आर्थिक आत्मनिर्भर बनने की कदम की ओर शुरुआत करें। 

            कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा किया गया तथा सभी का आभार पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन  द्वारा व्यक्त किया गया।










इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 17 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 266 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 01 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से इन्दौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मदन दीपक, शिशिपाल, अजय, अन्नू, रमेश, मुकेश ,आनन्द, चन्दू, सोनू, प्रदीप, केदार, गोपाल, कैलाश,को पकडा गया। इसके कब्जे संे 1920 रुपयें नगदी एवं वं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 16.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बे चैक अम्बेडकर नगर से इन्दौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विधाधर प्रिंस, माधव, मनोज, को पकडा गया। इसके कब्जे संे 720 रुपयें नगदी एवं वं ताश पत्तें जप्त किये गये।


पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ़़़ऋषि पैलेस कालोनी और गुरुशंकर नगर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, भीम राकेश, बाबु, महेन्द्र, जितेन्द्र, राहुल को पकडा गया। इसके कब्जे संे 2950 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदूर नगर चैराहा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, महेश गगन, को पकडा गया। इसके कब्जे संे 900 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महु के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम को पकडा गया। इसके कब्जे संे 940 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमला नेहरु स्कूल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 66/3 मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी तेली मजिस्द के पास और पेटल नगर  इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जल्ला कालोनी तेली मजिस्द निवासी जाहिद और सोहेल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरिडोर के पास बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सी एम 200 सुखलिया निवासी संदीप सेन पिता गोपीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुप्यें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंननगर पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 392 चांदमारी ईट भट्टा निवासी शैलेन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ग्राम मण्डलावदा तिराहा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  ग्राम मण्डलावदा निवासी यशपाल सिंह, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयसवाल धर्मशाला के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम हवीबपुरा धनोरा निवासी श्रवण को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, खजराना निवासी नरेन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें 0.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम दुधिया खुडैल पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम दुधिया खुडैल निवासी सूरज राव को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  आतिष और विकाश को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाल पट्टी राऊ इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पाल पट्टी निवासी मनोज को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मुरली, विकाश, संजु को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें,0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  भैरुबाबा मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें 7/5 बाबू मुराई कालोनी निवासी मनीष को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2021 कांें, बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के पास और चैईथराम चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें विष्णु मुकाती और प्रकाश को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।