Tuesday, April 9, 2013

कुल 8500 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाये गयें






इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013 - दिनांक 01.04.2013 से शहर के 4 स्थानों (छावनी, अनाजमण्डी, एयरपोर्ट से आने वाले मार्ग एवं आसाराम बापू चौराहे) से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के टेक्ट्रर लोडिंग वाहन एवं अन्य सभी वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लाईट/ साईन लगाने का 7 दिवसीय अभियान यातायात विभाग व्दारा वोडाफोन के सहयोग से निःशुल्क लगाया जाना प्रारंभ किया गया था। रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाने का मुखय कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति को रोकना है। दिनांक 01.04.2013 से लगातार आज दिनांक 08.04.2013 तक विशेष अभियान चलाकर 8500 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाये गयें।

जिलाबदर कुखयात बदमाश क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में




इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013 - उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस ,क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को जिलाबदर बदमाशो को पकडने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री एस आर यादव अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खुडैल क्षे़त्र का एक जिलाबदर आरोपी इरफान खान, थाना चंदननगर क्षैत्र में घुम रहा है टीम द्वारा घेराबंदी की गई। इस पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड कर पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम इरफान पिता फरिद खान (28) नि ग्राम गढी थाना खुडैल का होना बताया। आरोपी इरफान वर्ष 1997 से लगातार साथियों के साथ सक्रिय होकर आज तक अपराध कर रहा है। आरोपी के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। पूर्व में आरोपी सतीद्गा भाउ का गुर्गा होकर अपने साथी नरेन्द्र कुशवाह एवं विष्णु बमबम के साथ जमीन पर कब्जे करना एवं अवैध वसूली करता था। कुछ दिन पूर्व ग्राम सिवनी की जमीन के विवाद में पैसों को लेकर विवाद हुआ था जिसमें इरफान के साथी नरेन्द्र व साथीयों के द्वारा चाकू व हाकी से गंभीर चोटें पहुचाई थी । जिसका अपराध थाना खुडैल में पंजीबद्ध करवाया गया था । इरफान को एसडीएम महोदय के आदेश से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया था । जो आदेश का उल्लंघन कर घूमते पकडा गया । 
            उक्त आरोपी को पकड़ने में टीमके सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 


06 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को 09 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्टतामील किये गये।

जुऑ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को 23.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फेल इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें संतोष तथा कैलाश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को 19.15 बजे महावर नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अशोक तथा ललित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
               पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को 18.40 बजे अन्ना कॉलोनी महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विनोद, विरेन्द्र तथा लोकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को 18.15 बजे पटेल नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सीताराम, सुनिल तथा किशोर को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 280 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।      
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को 19.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जलोदिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले लाखन पिता मोतीराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 07 क्वाटर अंग्रेजी तथा 08 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
      पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2013 को 14.30 बजे न्यू लोहा मंडी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले निरंजनपुर इंदौर निवासी अखलेश पिता विक्रम चौधरी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 980 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।     
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।