Tuesday, April 9, 2013

कुल 8500 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाये गयें






इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2013 - दिनांक 01.04.2013 से शहर के 4 स्थानों (छावनी, अनाजमण्डी, एयरपोर्ट से आने वाले मार्ग एवं आसाराम बापू चौराहे) से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के टेक्ट्रर लोडिंग वाहन एवं अन्य सभी वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लाईट/ साईन लगाने का 7 दिवसीय अभियान यातायात विभाग व्दारा वोडाफोन के सहयोग से निःशुल्क लगाया जाना प्रारंभ किया गया था। रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाने का मुखय कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति को रोकना है। दिनांक 01.04.2013 से लगातार आज दिनांक 08.04.2013 तक विशेष अभियान चलाकर 8500 वाहनों पर निःशुल्क रिफलेक्टर लाईट/साईन लगाये गयें।

No comments:

Post a Comment