Friday, April 13, 2012

शातिर नकबजन, क्राईम ब्रांच व्दारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को शहर में चोरी एवं नकबजनी के अपराधों की रोकथाम करने बाबत्‌ निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु क्राईम ब्रान्च निरीक्षक जे.जी.चौकसे के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात शातिर नकबजन अंकित अग्रवाल पिता रूपचन्द्र (28) निवासी 177 खातीवाला टैंक, वर्तमान में विष्णपुरी कॉलोनी में रह रहा है, नकबजनी में लिप्त है । क्राईम ब्रान्च को प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंकित अग्रवाल को पकड़ा गया उससे पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा लेपटॉप, मोबाईल, गैस टंकी चुराना कबूल किया। पकड़े गये आरोपी अंकित के कब्जे से 1 लाख से अधिक कीमती मश्रूका जिसमें  3 लेपटॉप, 4 मोबाईल,तथा 6 घरेलू गैस टंकी बरामद की गई। जो विभिन्न थाना क्षैत्रों से चोरी करना बताया है। उक्त आरोपी को पूर्व में चोरी, नकबजनी के प्रकरणों में पकड़ा गया था जिसके विरूध्द थाना जूनी इंदौर में गिरफ्‌तारी वारन्ट भी है । आरोपी को पकड़नेमें प्र.आर.ओमप्रकाश तिवारी, आर.योगेन्द्र चौहान, राजभान, बशीरखान, ओमप्रकाश सोलंकी, महेन्द्रसिंह दीपकवर्मा, रविन्द्र कुशवाह, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय भूमिका रही । आरोपी अंकित को पुलिस थाना भॅवरकुॅआ के सुपुर्द किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है ।

मोबाईल लुटेरे, क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को शहर में चोरी एवं नकबजनी के अपराधों की रोकथाम करने बाबत्‌ निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु क्राईम ब्रान्च निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात शातिर नकबजन बिट्‌ठल उर्फ काणा पिता कैलाश निवासी ऋषि पेलेस कालोनी इंदौर अपने एक साथी अजय पिता सुरेश शुक्ला निवासी ऋषि पेलेस के साथ मोबाईल सस्ते दामों में बेचने की फिराक में है । जिसे ग्राहक बनकर क्राईम ब्रान्च द्वारा मोबाईल खरीदने हेतु बुलवाया।  उक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाईल, 01 कार टेप बरामद किया । आरोपियों काचंदन नगर व अन्नपूर्णा थाने में कई अपराध दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में सउनि विजेन्द्र जाट ,प्र.आर. दीपक पंवार ,रजाक खान ,रामअवतार दीक्षित ,अनिल सिलावट आर. देवेन्द्र परिहार ,धर्मेन्द्र शर्मा ,श्याम पटेल ,राजेश राठौर ,सुनील बिसेन की सराहनीय भूमिका रही । आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया ।

मेहता मोटर्स के सेल्स मैनेजर को गाड़ियों की चोरी करते, क्राईम ब्रांच व्दारा पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को शहर में बढ़ रह दो पहिया वाहन चोरी की रोकथाम के लिये आदेशित किया था । क्राईम ब्रान्च निरीक्षक जयन्त राठौर के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में बिना नम्बर की नई दुपहिया बेचने का कार्य कर रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर विजय नगर क्षेत्र से रोहित पिता राजेन्द्र नायकोड़े निवासी 248 सुन्दर नगर इंदौर को मौके पर ही दो पहिया वाहन बेचते पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उक्त वाहन मेहता मोटर्स से चोरीकरना कबूल किया।  वाहन नोवा कंपनी से बिक्री हेतु  मेहता मोटर्स पर आया था,जिसे आरोपी रोहित जो कि उसी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर पदस्थ है द्वारा चुरा लिया गया। आरोपी को मय वाहन के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया ,जिससे और भी पूछताछ जारी है । आरोपी को पकड़ने में सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर.दीपक,रज्जाक,अनिल,रामअवतार,आरक्षक धमेन्द्र,राजेश,श्याम,रमेश,देवेन्द्र, महेश तथा सुनील का राहनीय योगदान रहा ।

16 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

122 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 159 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टोकी तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रैल 2012 को 122 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 159 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर परिसर नार्थ तोड़ा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हेमंत तथा पूनम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 491 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।