Friday, April 13, 2012

मोबाईल लुटेरे, क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को शहर में चोरी एवं नकबजनी के अपराधों की रोकथाम करने बाबत्‌ निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु क्राईम ब्रान्च निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात शातिर नकबजन बिट्‌ठल उर्फ काणा पिता कैलाश निवासी ऋषि पेलेस कालोनी इंदौर अपने एक साथी अजय पिता सुरेश शुक्ला निवासी ऋषि पेलेस के साथ मोबाईल सस्ते दामों में बेचने की फिराक में है । जिसे ग्राहक बनकर क्राईम ब्रान्च द्वारा मोबाईल खरीदने हेतु बुलवाया।  उक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाईल, 01 कार टेप बरामद किया । आरोपियों काचंदन नगर व अन्नपूर्णा थाने में कई अपराध दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में सउनि विजेन्द्र जाट ,प्र.आर. दीपक पंवार ,रजाक खान ,रामअवतार दीक्षित ,अनिल सिलावट आर. देवेन्द्र परिहार ,धर्मेन्द्र शर्मा ,श्याम पटेल ,राजेश राठौर ,सुनील बिसेन की सराहनीय भूमिका रही । आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया ।

No comments:

Post a Comment