Monday, November 12, 2012

हिंगोट युद्व के दौरान सावधानी बरतने हेतु आम जनता से अपील, हिंगोट का हिंसक खेल खेलते हुये अपने भविष्य को दॉव पर न लगायें


इन्दौर दिनांक 12 नवम्बर 2012 - पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि हमारे समाज में ऐसी कई परम्पराऍ विद्यमान हैं जो वर्तमान परिवेश में अपने स्वरूप को परिवर्तित कर ही स्वीकार्य हो सकती हैं। जिन आयोजनों का मौखिक स्वरूप सामाजिक सौहार्द एवं सामूहिक आनंद का था, वे अब आधुनिक युग में नए और घातक रूप ले रहे हैं। रूढ़ीवादी परम्पराओं में आज नये प्रहारक एवं विस्फोटक साधनों से समाज को घातक परिणामों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे घातक आधुनिकीकरण का शिकार गौतमपुरा क्षैत्र में दीपावली के अवसर पर खेला जाने वाला हिंगोट युद्व हो गया है। कभी सामान्य पत्थरों के साथ शुरू हुआ यह सांकेतिक युद्व तत्कालीन कम आबादी वाले क्षैत्र में उत्साहपूर्वक मनाया जाता था।
विगत दशकों में ये हिगोंट विस्फोटक पटाखों में बदल चुके हैं जिनकी वर्ष दर वर्ष शक्ति बढ़ती जा रही ह। दो समूहों में बंटकर हिंगोट (विस्फोटक पटाखे) से खेले जाने वाला यह खेल अब इतना घातक हो चुका है कि विगत पॉच वर्षो में लगभग डेढ़ सौ लोगों का अंग भंग हो चुका है और न जाने कितने घायल हो चुके हैं। जिन लोगों ने अपनी ऑखे, अपने हाथ, पैर गवां दिये, आजीवन अपंग हो गये, उनका अब कौन सा उत्सव मनेगा।
                हमारा यह अनुरोध है कि परंपरा के नाम पर हिंगोट का हिंसक खेल खेलते हुये अपने भविष्य को दॉव पर न लगायें। ऐसे खतरनाक आयोजनों से दूर रहें तथा ऐसी घातक परम्पराओं का स्वरूप बदला जा कर बुराई से समय रहते मुक्ति पा लेना ही उचित होगा।



05 आदतन तथा 13 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गिरफ्तारी, 73 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 12 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीलीकरते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 08 गिरफ्तारी व 73 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिले 30 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 19.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिडलेंड ढाबे के पीछे देवास नाका इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेद्गा, सलीम, मोहम्मद उमरू, निर्मल, दिलबागसिंह, जीमल, सौरभ तथा कुलवंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 01 लाख 16 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नौद्गााद, मुनव्वर, सिद्वकी, कुरैद्गा, सद्‌दाम, निजाम अली, अ. हमीद, अकरम तथा शेख मोहम्मद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3700 रूपयेंनगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 14.40 बजे उर्दू स्कूल के पास इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गुड्‌डू उर्फ साहबुद्‌दीन, मोहम्मद हासिन, मोहम्मद साजिद, मुन्नू तथा भैय्‌यू अंसारी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2940 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 14.45 बजे रंगवासा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, राहुल, राजेद्गा तथा महेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2205 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 18.35 बजे जूना रिसाला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कपिल, विक्रम, मनीष तथा योगेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 12 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शेरे पंजाब ढाबे के पास इंदौर निवासी देवकरण पिता रामेद्गवर पटेल (22) तथा परदेद्गाी ढाबा बायपास निवासी जुमराज पिता रामचंद्र (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपये कीमत की 42 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 17.30 बजे कायथखेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता मांगीलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 825 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 नवम्बर 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 174 सिल्वर कॉलोनी खजरानानिवासी मोहम्मद वकील उर्फ बक्का पिता मोहम्मद शफी (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 14.40 बजे हरिओम नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचमूर्ति नगर निवासी राहुल उर्फ झटका पिता काद्गाीराम (19) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी।
               पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।