Wednesday, March 4, 2015

पुलिस विभाग के 180 आवास गृहो का माननीय मुखयमंत्री महोदय द्वारा लोकार्पण व आगामी 5 वर्षो में 25 हजार नए आवास गृहो की घोषणा

इन्दौर-दिनांक 04 मार्च 2015-आज दिनांक 04.03.2015 को जिला इन्दौर पिगडम्बर राऊ स्थित नई पुलिस कालोनी में 23 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 180 पुलिस आवास गृहो का माननीय मुखयमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महोदय के कर कमलो द्वारा लोकार्पण किया गया।
       माननीय मुंखयमंत्री महोदय जी ने पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा निर्मित आरक्षक/प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारियों के 144 एवं सहायक उप निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के 36 आवास गृहों का बारिकी से निरीक्षण किया एवं कहा कि पुलिस विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है एवं इसके कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा सामाजिक जीवन में बहुत ही त्याग किया जाता है। हम लोग आनंद के साथ अपने त्यौहार व खुशियां मना सके, इसके लिये पुलिस विभाग अपनी खुशियां कुर्बान कर देता है। पुलिस विभाग को पहले बहुत ही कम सुविधााएं मिलती थी, उनके आवास गृह भी अच्छी स्थिति के नहीं होते थे, इस कारण उन्हे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
         माननीय मुंखयमंत्री महोदय ने कहा किहम ओर इस ओर ध्यान दे रहे है एवं उन्होने घोषणा की कि-
  • पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये उनकी आवास की समस्या में सुधार हेतु आगामी 5 वर्षो में 25 हजार नये आवास गृह बनायें जावेगें।
  • ग्राम सुरक्षा समिति एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस विभाग में भर्ती के लिये, पुलिस विभाग इन्हे बोनस अंक देने पर विचार करें।
        इस अवसर पर माननीय विधायक सांवेर श्री राजेश सोनकर, मान. विधायक क्षेत्र क्रं 1 श्री सुदर्शन गुप्ता, मान. विधायक क्षेत्र कं्र 5 एवं पूर्व मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, पुलिस महानिदेशक मघ्यप्रदेश श्री सुरेन्द्र सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।