Sunday, January 29, 2012

अफीम की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को मादक पदार्थो की तस्करी को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच एवं थाना भंवरकुआ की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर राजीव गाधी चौराहे पर तस्करी करते हुए 2 तस्करों को मय तूफान गाड़ी के तीन किलो अफीम के साथ आरोपी 1. दीपक पिता सत्यनारायण 25 साल नि0 ग्राम जमूनिया थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर 2. जगदीश पिता किशनलाल 26 साल नि0 सदर को गिरफ्‌तार किया। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्रसिंह जाट, प्र.आर. तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ को सुपुर्द किया गया।

06 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 02 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 24 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 22.20 बजेमुखबिर की सूचना के आधार पर मनोरमागंज इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अद्गाोक, मुकेद्गा, राकेद्गा, सूरज, विजय, देवेन्द्र, मुकेद्गा यादव आदि कुल 23 व्यक्तियों को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 83 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को जवाहर मार्ग से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कटकटपुरा निवासी नरेद्गा पिता कन्हैयालाल (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम सांतेर निवासी गोर्वधन पिता केद्गारसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 625 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कलदिनांक 28 जनवरी 2012 को 17.15 बजे कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता देवीलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2011- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी अजय पिता राजू (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अफीम की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को मादक पदार्थो की तस्करी को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच एवं थाना भंवरकुआ की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर राजीव गाधी चौराहे पर तस्करी करते हुए 2 तस्करों को मय तूफान गाड़ी के तीन किलो अफीम के साथ आरोपी 1. दीपक पिता सत्यनारायण 25 साल नि0 ग्राम जमूनिया थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर 2. जगदीश पिता किशनलाल 26 साल नि0 सदर को गिरफ्‌तार किया। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्रसिंह जाट, प्र.आर. तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ को सुपुर्द किया गया।