Wednesday, July 15, 2020

● सनसनीखेज हत्याकांड में फरार व 2000- 2000 रुपये के ईनामी आरोपी, सिमरोल पुलिस की गिरफ्त में



आरोपीगण हत्याकांड को अंजाम दे, घटना दिनांक 12/3/20 से लगातार चल रहे थे फरार।
गिरफ्तार आरोपी शेखर धाकड़ ने मामले के मुख्य आरोपीगण  के साथ मिलकर की थी प्रमोद मतकर की हत्या
गिरफ्तार आरोपी गौलु दुबे ने हत्या के बाद मृतक प्रमोद के शव को इनोवा गाड़ी से भेरूघाट पर फेंककर ठिकाने लगाने में दिया था साथ।

इंदौर- दिनांक 15 जुलाई 2020- वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना सिमरोल के चिन्हित सनसनीखेज अप. क्र. 83/20 धारा 302,201,364,365,34,377, भादवि 67 ,67 A आई टी एक्ट के फरार 2000/ 2000/ रूपये के उदघोषित ईनामी आरोपीगण गौलु उर्फ व्यापक दुबे पिता अरुण दुबे 38 साल नि 25,34 सेक्टर ई सुदामा नगर इंदौर ,शेखर धाकड पिता हल्केसिंघ 38 साल नि नानजी पोती विजलपुर राजेन्द्र नगर को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया है ।  बाद कार्यवाही के आरोपीगणों को आज न्यायालय महु पेश किया जावेगा।

आरोपीगण ने घटना दिनांक 12/3/20 को उपरोक्त मामले में मिलकर दिया था प्रमोद मतकर की हत्या को अंजाम, जिसमें गिरफ्तार आरोपी शेखर धाकड़ ने मुख्य आरोपीगण का दिया था साथ तथा
गिरफ्तार आरोपी गौलु दुबे ने हत्या के बाद मृतक प्रमोद के शव को जगदीश के साथ मिलकर हेमंत नेमा की इंनोवा गाड़ी से शव को भेरूघाट पर फेंककर ठिकाने लगाया था।

उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिमरोल निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र शिवहरे  उप निरी विकास शर्मा ,उपनिरी नायजा रावत ,आर अनूप तिबारी आर सत्यजीत आर कमल की महवपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा ।




★ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय तस्कर, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।


★ मारूति कार में गांजा भरकर, आरोपी राजस्थान जाते हुये इंदौर में धराये।

★ करीबन 25 लाख रूपये कीमत का 102 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित घटना में प्रयुक्त मारूति कार क्रमांक  MP09WC7092 बरामद।

★ क्राईम ब्रांच व थाना किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

★ सारंगपुर जिला राजगढ़ के रहने वाले हैं दोनों तस्कर,  MP HIGHCOURT ADVOCATE  लिखी मारूति कार से करते थे तस्करी।

इंदोर दिनांक 15 जुलाई 2020पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन श्री विवेक शर्मा द्वारा झोन के समस्त जिलों में संचालित होने वाली अवैघ गतिविधियों तथा अवैध नशे के व्यापार पर सख्ती से रोक लगाने साथ ही अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त व तस्करी करने वाले आरेापियों के संबंध आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर के सामावर्ती जिलों से इंदौर की सीमा में संचालित होने वाले मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्षन में क्राईम ब्रांच की टीम को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों का गठन कर उसको सीमावर्ती जिलों से खरीद फरोख्त कर अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के संबंध में आसूचना संकलन करने तथा उनकी धरपकड़ करने हेतु  लगया गया था।

     इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एबी रोड फोर लेन पर मारूति कार क्रमांक  MP09WC7092 में सवार होकर मानपुर तरफ से इंदौर की ओर आ रहे हैं तथा उपरोक्त वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गाँजा भरा हुआ है। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वाराद त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना किषनगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये महाराणा प्रताप ब्रिज ए0बी0 रोड इंदौर पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान सफेद मारूति कार क्रमांक MP09WC7092 आती हुई दिखाई दी जिसके आगे  MP HIGHCOURT ADVOCATE  लिखा था उपरोक्त वाहन को रोककर, तलाषी ली गई  तो उसमें तीन बोरियां अवैध मादक पदार्थ गांजे से भरी हुई मिली जिन्हें खोलकर देखने पर उनमें से 51 पैकेट्स 02-02 किलो गांजे से भरे हुये बरामद हुये इस प्रकार उपरोक्त वाहन में से कुल 102 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ जिसके कोई भी आवश्यक वैध दस्तावेज कार में सवार व्यक्तियों के पास नहीं थे। अवैध गांजे, तथा मारूति वाहन को जप्त कर आरोपी  1. मोहम्मद सईल उल्ल पिता फैजुल्लाह उम्र 23 वर्ष निवासी छोटा खाराकुआं गणेश देली सदर बाजार सारंगपुर जिला राजगढ़ 2. प्रकाश पिता अमृतलाल विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ को हिरासत में लिया गया जिनके विरूद्ध थाना किशनगंज में अपराध क्रमांक 426/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में प्रयुक्त मारूति वाहन कार क्रमांक MP09WC7092 मो0 सरवर खान पिता अनवर खान निवासी अनीस खान हज हाउस के पीछे सिकंदरा कॉलोनी जी0पी0ओ0 इंदौर के नाम से पंजीकृत होना ज्ञात हुई।

          आरोपीगणों नेे प्रारभिंक पूछताछ में बताया कि मानपुर घाट से आगे एक व्यक्ति आया था जोकि स्वयं को खलघाट के आस पास का निवासी होना बताता है, वह आरोपियों की मारूति कार लेकर गया और वापस लगभग 01 घंटे में कार में गांजा भरकर दे गया आया तथा सौदे की कीमत करीबन 05 लाख रुपये नगद ले गया।

           आरोपीगणों द्वारा गांजे की डिलेवरी राजस्थान में की जाती है। अवैध मादक पदार्थोंकी गतिविधियों में संलिप्त तथा आरोपियों के सरगना के कहने पर ही ये लोग गांजे की तस्करी करते हैं। आरोपीगण मानपुर घाट से इन्दौर के रास्ते उज्जैन आगर, सुसनेर, होते हुये राजस्थान जाते हैं तथा आरोपियों ने पूर्व में दो बार इसी रुट से पहली बार 40 एवं दूसरी बार 50 किलो गांजा ले जाना कबूल किया साथ ही बताया कि क्रय करने का स्त्रोत एवं विक्रय अथवा खपत का स्थान पूर्व से नियत है।

             मुख्य सरगना, आरोपी सईदउल्ला का रिश्तेदार है जोकि मूल रुप से उडीसा क्षेत्र का रहने वाला है और उडीसा से ट्रक द्वारा गांजा लाता है जिससे तार जुड़े होने पर आरोपीगण खरीद फरोख्त करते हैं। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर, प्रकरण के आरोपियों से जुडे अन्य व्यक्तियों की भूमिका के संबंध में भी पूछताछ की जायेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 15 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 111 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

62 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 62 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 05 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दवा बाजार के पास पान की गुमटी के पास इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, कलाली मोहल्ला नरसिंह टेकरी थाना रावजी बाजार निवासी रवि सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पांचाल कम्पाउंड चाय की गुमटी के पीछे खुले मैदान मे सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विशाल, हिमंाशु, विशाल, निक्कीम, अंकित, रोहित, अजय, राकेश, भुपेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12300 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीथमपुर फाटा रंगवासा राऊ और नर्मदा नगर पानी की टंकी के पास राऊ इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, चोरल नहर के पास रंगवासा निवासी प्रवीण कालखर और हरिकृपा कालोनी निवासी राजेश तलोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी प्रेस के पास जिंसी हाट मैदान मल्हारगंज इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, 349 गोपाल निवासी के पास एमजी रोड मल्हारगंज निवासी विनित उर्फ कालू और 20 रोडवेज क्वार्टर जिंसी हाट मैदान निवासी अजय उर्फ अज्जु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल मैदान बागरी मोहल्ला हातोद इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, बागरी मोहल्ला हातोद निवासी लोकेश और बागरी मोहल्ला हातोद निवासी राकेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 08.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मकान न 370 बडा दरवाजा उर्दु स्कुल के पास खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मकान न 370 बडा दरवाजा उर्दु स्कुल के पास खजराना निवासी लीलाबाई पति लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आकाश, सुभाष, रितेश, मयंक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओम सांई विहार कालोनी बिचैली मर्दाना फेस 2 इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ओम सांई विहार कालोनी बिचैली मर्दाना फेस 2 निवासी विक्रम मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चोक रंगवासा राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चांदनी चैक रंगवासा राऊ निवासी भायक वाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 17.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरबाग ब्रिज के नीचें से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अमितेश नगर झोपड पट्टी निवासी प्रकाश अखाडे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नहर के पास ग्राम भगौरा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भगौरा निवासी गणेश पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अन्नपुर्णा चैराहा मानपुर थाना मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पलासमाल थाना धामनोद जिला धार निवासी भारत चंदेल पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुहाडी रोड नाले के पास थाना खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मुहाडी निवासी करणसिंह पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 20 रविदास पुरा इन्दौर अंकित और 751/8 नंदा नगर निवासी पप्पु उर्फ नाईट्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 01.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 रोड विकास गार्डन के सामनें इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 1/6 विजय नगर निवासी महेश पिता बाबुलाल देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेंड खजराना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 2 जुग्गन नगर खजराना निवासी गणेश उर्फ अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 12.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल के खाली मैदान इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 138/1 कोली मोहल्ला निवासी विकास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुतेश्वर रोड गंगा बगीचे के पास नाले किनारे सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 166 इंदिरा नगर मल्हारगंज निवासी केशव राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर रेल्वे क्रासिंग शौचालय के पास और रिजनल पार्क के सामनें आटो स्टेंड के पास इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, राजेंद्र नगर दत्त मंदिर पुलिस लाईन के पीछे निवासी राजमल चैहान और 245 महादेव नगर निवासी राजेद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध  हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालिया चैराहा इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम पालिया निवासी बबलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 को 18.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेलोसिटी टाकिज के पास सर्विस रोड खजराना से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 13 गोविंद कालोनी बाणगंगा निवासी ललित सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।