Wednesday, January 2, 2019

★ प्राईवेट कंपनी में मैनेजर महिला को, परेशान करने वाला मनचला दूध डेयरी का कर्मचारी, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रॉच इंदौर) की कार्यवाही में धराया।


★ ऑफिस आते जाते वक्त करता था आरोपी युवती का पीछा, ऑफिस के सूचना पटल से युवती का नम्बर चुराकर कर रहा था अश्लील मैसेज व कॉल।

★ युवती की फटकार के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था मनचला।

इंदौर-02 जनवरी 2019- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा,  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
            व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका अंजली (परिवर्तित नाम) द्वारा लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी कि दीपक ठाकुर नामक युवक उसको अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है। उपरोक्त शिकायत की जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि आवेदिका अंजली एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर जॉब करती है जहां पर कंपनी के ऑफिस के बगल में ही एक दूध डेयरी है, उसी दूध डेयरी पर दीपक ठाकुर नामक युवक काम करता था जिसको डेयरी से सामान खरीददारी करने पर आवेदिका गत लगभग 06 माह से जानने लगी थी। आवेदिका ने बताया कि आरोपी दीपक, उसका कंपनीे मे आते जाते समय पीछा करता था तथा जिस कंपनी में वह नौकरी करती है उसी कंपनी के सूचना पटल से आवेदिका का मोबाईल नंबर ज्ञात कर वह उसे लगातार अश्लील मैसेज भेजकर, परेशान कर रहा था। आवेदिका को वह अनर्गल बातें करने के उद्देश्य से बार बार फोन करता था तथा अश्लील व गंदी बातें बोलकर वह आवेदिका को प्रेम संबंध बनाने के लिये दबाव बनाता था। आवेदिका ने आरोपी दीपक ठाकुर की उपरोक्त हरकतों का विरोध करते हुये उसे कड़ी फटकार भी लगाई थी जिसके बाद आरोपी दीपक ने गलती व स्वयं के असभ्य आचरण तथा अश्लील व्यवहार को स्वीकारते हुये आवेदिका के फोन पर मैसेज कर क्षमा मांगी थी जिस पर आवेदिका ने आरोपी दीपक को भविष्य में कभी पुनः कॉल ना करने की हिदायत दी थी, किन्तु कुछ समय बीतने के बाद से अनावेदक दीपक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया व आवेदिका को पुनः परेशान करने लगा था, तथा ऑफिस आते जाते समय उसका पीछा भी करता था।
       फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक पिता देवप्रयाग ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी देपालपुर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसने अपना गुनाह कबूल करते हुये बताया कि वह कक्षा 12 वीं तक पढ़ा है तथा आवेदिका को आते जाते वह पंसद करने लगा था जिससे बात करने के लिये उसने आवेदिका के ऑफिस के सूचना पटल से उसका मोबाईल नम्बर ज्ञात कर बात करने की कोशिश की किंतु आवेदिका द्वारा उसका प्रस्ताव नकारने तथा उसको फटकारने से आहत होकर युवक आवेदिका को अश्लील मैसेज करने लगा था साथ ही बात करने तथा प्रेम संबंध बनाने के लिये वह आवेदिका आते जाते पीछा करता था। आरोपी लम्बे समय से उस दूध डेयरी पर काम करता था जहां से उसने आवेदिका को  कंपनी में नौकरी करने के दौरान आते जाते देखा था। आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा पुलिस के सुपुर्द किया गया।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 43 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 02 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 43 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जनवरी 2019-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुंए के पास खाली जगह निचवासा गुजरखेडा सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, घनश्याम पिता हंसराज चौहान, राकेश पिता श्यामलाल चौहान, अजय पिता मुकेश कौशल, मो अनीश पिता मो मो रहुफ खान, शैलेंद्र पिता कृष्णकांत चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2750 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेंड के पास शास्त्री ब्रीज सें सट्‌टे कीगतिविधियों लिप्त मिलें, 91 आनंद नगर झोपड पट्‌टी राजेंद्र नगर निवासी रामचंद्र पिता भरत गडरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाव होंटल के पीछे वाली गली में चाय की दुकान के पास सें सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, 189 स्लाईस 1 सेक्टर सी स्कीम न 78 निवासी कमल पिता रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जनवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वें अंडर पास कें पास सिंगापुर टाउनशिप इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 242 स्लाईस 3 सेक्टर बी स्कीम न 78 इंदौर निवासी रूपेश पिता गणेश प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्तकी गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछें ग्राम झलारिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम झलारिया इंदौर निवासी अशोक पिता सुरेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 3.240 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाका भट्‌टा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 48/2 शकंर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी नितीन पिता दीवनसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा किराना स्टोर्स भील कालोनी मुसाखेडी और गली न 9 भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव नगर आम के पेड के पास मुसाखेडी इंदौर निवासी राकेश पिता शकंर और 438 भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी लखन पिता बसंत भावोर को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूद्वारें के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव शक्ति ढाबा इन्दौर निवासी अमरसिंह पिता जयपालसिंह सेंगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 10 कुशवाह नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी निलेश पिता गणपत राव घोटें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 13 कडाबिन और टाटा स्टील चौराहा के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 13 कडाबिन मल्हारगंज इन्दौर निवासी लक्ष्मीनारायण पिता सत्यनारायण और गोविंद कालोनी बाणगंगा निवासी ऋषि पिता मुकेश पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैधशराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 11.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15/1 पागनीशपागा थाना रावजी बाजार इन्दौर निवासी राकेश पिता नंदकिशोर खिची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरबाग ब्रीज के नीचें रेल्वें पटरी के पीछें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाबु घनश्यामदास नगर सोनकर मंदिर के पास इन्दौर निवासी बादल पिता चंदु धनोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बदरखां रमेश का ईट का भट्‌टा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बदरखां रमेश का ईट का भट्‌टा इन्दौर निवासी रवि पिता चदंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर कें पीछें नालें के पास बडा पुल धार नाका इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एस 4 रायल टाउन मल्टी इंद्रपुरी कालोनी थाना किशनगंज इन्दौर निवासी कमल पिता रामलाल सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम विरगौंदा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम विरगौंदा इन्दौर निवासी युनूस पिता हैदर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 कों 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरोदा पंथ रोड चंद्रावतिगंज इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम फतियाबाद थाना नीलगंगा जिला उज्जैन निवासी विक्रम पिता गणपतिजी राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारीएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जनवरी 2019- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालजी की बस्ती रेल्वे पुल के पास मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 2457 गोकुलगंज मंहू इंदौर निवासी किशन पिता गंगाप्रसाद कुमायू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।     
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।