Friday, May 7, 2021

CHAMPION OF THE DAY


 

7 MAY, 2021

 

Dr. Rajesh Sahay, Zonal S.P. (Special Branch),

 

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

 

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना में सक्रिय भूमिका एवं संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा सेवा मे विशेष योगदान के लिए श्री डाॅ राजेश सहाय जी जोनल एसपी (स्पेशल ब्रांच) को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित

 

वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में पुलिसकर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजन को  आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए जिला पुलिस लाईन इन्दौर में पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई हैं। जिसका उद्घाटन प्रदेश के गृहमंत्री महोदय मान श्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था ।

पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना से लेकर संक्रमित मरीज़ों के ईलाज तक में श्री डाॅ राजेश सहाय जी के द्वारा अपना अमुल्य और सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।जबकि उनकी पत्नी duty हेतु दूसरे राज्य गई हुई हैं और बेटा भी कोविड पॉज़िटिव होकर ईलाजरत है ।

                डॉक्टर राजेश सहाय जी वर्ष 2002 बैच के सीधी भर्ती के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं । 

आपके द्वारा एमबीबीएस की डिग्री गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल एवं एमडी एनेस्थिसिया की डिग्री महात्मा गंाधी मेमोरियल मेडिकल कालेज से प्राप्त की गई है।

कई बार इन्दौर, रतलाम पदस्थापना के दौरान सडक दुर्घटनाओ मे घायल लोगों को स्वयं ही चिकित्सकीय प्राथमिक उपचार देकर जान भी बचायी है।

रतलाम मे एक चार वर्षीय बच्चा जो कि बोरिंग हाॅल मे गिर गया था, उसकी त्वरित मदद करतें हुए डॉक्टर सहाय ने जान बचाई।

                आपके द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत् रहतें हुए भी कई नवाचार किये गये । आपने करीबन 50 से अधिक अंधे कत्लों, करीबन 70 से अधिक लूट, आॅनलाईन फ्राॅड, नकली नोट, चिटफंड से सबंधित करीबन 22 अपराधों का खुलासा किया ।

                अपने सेवाकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से अनेक प्रशंसा पत्र, 2 सिंहस्थ मेडल व केंद्रीय गृह मंत्रालय से 01 उत्कृष्ट सेवाओं मेडल से आपको सम्मानित किया गया है।

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री राजेश सहाय जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।

 



कोविड संक्रमण में जीवन रक्षक दवाओं तोशी एवं रेमडेसिविर की कालाबाजारी करनें वालों पर पुलिस का प्रहार

 


·       पुलिस टीम द्वारा अब तक 4 प्रकरण में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

·       आरोपियों से अब तक 14 इंजेक्शन करीबन 05 बाक्स फेवीफ्लु जप्त।

·       आरोपी गैंग की लिंक सुरत गुजरात मे पकडाये नकली रेमडेसिविर  फेक्ट्री से जुडी, गुजरात पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है जांच

·       पकडे गये सभी आरोपियों के विरूद्ध की जा रही है रासुका की कार्यवाही।¬

 

इन्दौर दिनांक 07 मई 2021 - कोरोना महामारी मे जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी को रोकनें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के द्वारा कार्ययोजना तैयार कर अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस टीमों को कार्यवाही के लिए लगाया गया है। जिसमें पुलिस थाना विजय नगर अंतगर्त पंजीबद्ध अपराध क्र 473/21 दिनांक 30.04.21, अपराध क्र 474/21 दिनांक 01.05.21, अपराध क्र 481/21 दिनांक 0.05.21, अपराध क्र 483/21 दिनांक 07.05.21 मे कोविड महामारी मे उपयोग आने वाली जीवन रक्षक दवाये रेमडेसिविर, फेवी फ्लू की कालाबाजारी मे 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया हैं।

                कोविड जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी अभियान के अंतगर्त थाना विजय नगर टीम को जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 35000 से 40000 रूपयें मे सुनियोजित ढंग से ब्लेक मे व्हाट्स काल पर बेच रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर मुखबिर के माध्यम से जाल बिछाया गया जिसमें दिनांक 06-07.05.21 की मध्य रात्री मे जानकारी मिली की दो व्यक्ति रेमडेसिविर ब्लेक मे मेदांता, भंडारी, अपोलो हास्पीटल, के आसपास ग्राहको को देने के लिए आ रहे है और रोबोट चैराहे पर खडे है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौके पर पहुचकर देखनें पर दो व्यक्ति एक्टिवा पर खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। और रात्री मे कफ्र्यु के दौरान घुमनें का कारण पुछनें पर संतोषजनक जबाव नही दिया जाने से उनकी तलाशी ली गई, जो दाये बाये पेंट की जेब मे से 02 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले जिनसे बिल, डाक्टर की पर्ची तथा अन्य दस्तावेज मागने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। पुछताछ पर अपना नाम आनंद झा पिता अशोक झा उम्र 27 साल निवासी ग्राम गंगुली थाना बनीपट्टी मधुबनी बिहार हाल पता 212 मानवता नगर कनाडिया इन्दौर का होना बताया तथा एसएनजी अस्पताल मे हाउस किपींग के पद पर काम करना बताया। तथा अन्य आरोपी ने अपना नाम महेश पिता बसंतलाल चैहान उम्र 41 साल निवासी कृष्णा होम्स बिल्हेरी नर्मदा कालोनी जबलपुर हाल पता बी 2/4 114 पार्ट 2 नैनौसिटी लसुडिया इन्दौर बताया और तलाशी पर जेब से 02 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले आरोपी ने स्वंय को ड्युटी डाक्टर होना बताया। तलाशी मे पाये गये रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में कोई कागज व दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये तथा बताया कि हाउस किपींग के सुपर वाइजर के साथ मिल कर उक्त इंजेक्शन को ब्लेक मे बेचना स्वीकार किया। आरोपीगण का कृत्य धारा 420/188 भादवि, 3 महामारी अधिनियम 1897, 3/7 आवश्यक वस्तु अधि.1955 का दंडनीय पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर मोके से 04 रेमडेसिविर, 2 मोबाईल, 01 दुपहिया वाहन जप्त किया गया। आरोपीगण से पूछताछ करनें पर कई लोगो को 35 हजार से 40 हजार रूपयें मे इंजेक्शन बेचना स्वीकार किया जिनसें अन्य पूछताछ की जा रही हैं।

                पूर्व मे दर्ज अपराध क्र 474/21 दिनांक 30.04.21 मे जप्त इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ मे आरोपी से जानकारी मिली कि आरोपी धीरज एवं दिनेश को रेमडेसिविर इंजेक्शन आरोपी प्रवीण और असीम भाले द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे थे। आरोपी असीम भाले को उक्त इंजेक्शन आरोपी सुनील पिता रावेंद्र मिश्रा द्वारा सूरत, गुजरात स्थित इंजेक्शन की नकली अवैध फेक्ट्री से उपलब्ध करवाये जा रहे थे इस सबंध मे गुजरात पुलिस के साथ मिलकर विवेचना की जा रही हैं

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि प्रहलाद सिंह, आर 3328 भरत, आर 2917 अनुदीप, आर 797 लेखराज, आर 3295 उमाशंकर, आर 1410 निलेश, आर 3931 उत्कर्ष, आर 3952 महेश, आर दुष्यंत, आर अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 237 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 07 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 237 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 227 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 227 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2021 कों 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 154 सुमती नगर इन्दौर निवासी अमिन पिता हरून खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदित्य गेटवे होटल के पास एम आर 10 इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 51 ए हीरानगर इन्दौर निवासी अनिरूद्ध उर्फ गौतम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2021 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के सामनें खाली मैदान मे हिम्मत नगर पालदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 106 हिम्मत नगर पालदा निवासी रूस्तम पिता मनीष मोहनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 मई 2021 कों 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी किराना की दुकान के पास हातोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी सोनु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 06 मई 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कदवाली खुर्द बिसाखेडी रोड तिराहा ग्राम कदवाली खुर्द इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पानोड थाना लसुडिया निवासी सुखदेव हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।