Saturday, March 2, 2019

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा चोरी के मामलें मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार। · आरोपियों के कब्जें से माल-मश्रुका किमती 7,50,000 रुपये का जप्त।


·       

इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019- शहर में चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस थाना बाणगंगा थाना प्रभारी श्री इन्द्रमणि पटेल व उनकी टीम द्वारा चोरी के मामलें मे 3 आरोपियों के पकडकर 7,50,000 रूपयें का माल जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम द्वारा थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 868/18 धारा 457/380 भादवि में पंजीबद्ध प्रकरण में आसूचना संकलन कर एवं प्रकरण के अनुसंधान में संकलित तथ्यों के आधार पर ग्राम काकड़दा थाना टाण्डा जिला धार में दबिश देकर आरोपीयान 01. राधा बाई उर्फ शारदा पत्नि रंजीत सिंह अलावा उम्र 25 साल एवं 02. ऐलबाई पिता रेवसिंह अलावा उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम काकड़दा थाना टाण्डा जिला धार एवं आरोपी रंजीत सिंह अलावा पिता रेवसिंह अलावा उम्र 24 साल निवासी ग्राम काकड़दा थाना टाण्डा जिला धार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणो केकब्जे से प्रक़रण मे चोरी गई मश्रुका एक सोने की चैन वजनी 10 ग्राम, एक सोने की चैन वजनी 10 ग्राम, दो सिल्वर रंग के सोने के बच्चो के हाथ के कड़े, एक सोने की हाथ के पंजे की पौची वजनी 20 ग्राम, एक सोने की गले की चैन वजनी 25 ग्राम, एक सोने की गले की चैन वजनी 20 ग्राम, एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स वजनी 06 ग्राम, एक जोड़ी सोने की कान के लटकन वजनी 04 ग्राम, एक सोने की लेडिस अंगुठी वजनी 03 ग्राम, एक सोने की जेन्ट्‌स की अंगुठी वजनी 03 ग्राम, एक चांदी का ब्रेसलेट वजनी 150 ग्राम, एक जोड़ चांदी के पायजेब वजनी 20 ग्राम, एकजोड़ी चांदी के कान के कुण्डल वजनी 03 ग्राम, एक चांदी की चैन वजनी 09 ग्राम, चांदी के 06 सिक्के, ऑडी कार की एक इलेक्ट्रानिक चाबी एवं नगदी 2,86,000 रुपये, जप्त किये गये। आरोपीगणो से अन्य स्थानो से चोरी किये गये 02 टीवी, 02 डिजिटल कैमरे, 08 मोबाईल फोन, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप एवं एक टैबलेट जप्त किये गये है। आरोपीगणो से मश्रुका कुल 7,50,000 रुपये की जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य प्रकरणो में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाणगंगानिरी. इन्द्रमिण पटेल, उनि श्रध्दा सिंह, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि महेश चौहान, आर. विक्रम सिंह, आर. सौरभ सिंह बघेल, आर. भुपेन्द्र सिंह राजावत, आर. राजीव यादव, आर. सुनील सेंगर आर. लोकेन्द्र सिहं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीडीआर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


महाशिवरात्री के अवसर पर देवगुराडिया मे पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।




इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019-दिनांक 04 मार्च 2019 दिन सोमवार को महाशिवरात्री के पर्व पर देवगुराडिया शिव मंदिर पर बडी संखया मे श्रद्धालु दर्शन के लिए आवेगे इस अवसर पर यातायात पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
1. दर्शन हेतू नेमावर की और से आने वाले श्रद्धालु पेट्रौल पंप के सामनें मानसरोवर कॉलोनी मे अपने वाहन पार्क कर सकेगे।
2. कम्पेल रोड से आने वाले श्रद्धालु देवगुराडिया शिव मंदिर के दाहिने पार्किग मे   अपने वाहन पार्क कर सकेगे।
3. शहर इन्दौर से आने वाले श्रद्धालु ट्रिचिंग ग्राउंड, मानसरोवर कॉलोनी पर वाहन पार्क करेगें।
                भारी एवं हल्के मालवाहन तथा सवारी बस अन्य चार पाहिया वाहन जो इंदौर से नेमावर की ओर आना जाना चाहते है वे नायता मुडंला से सनावदिया, कंपेल, डबलचौकी होकर नेमावर रोड आ सकेगें। भारी एवं हल्के माल वाहक वाहनों को दिनांक 03.03.19 से शाम 07.00 बजें से दिनांक 04.03.19 तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
                कृपया आम जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित पार्किग मे अपने वाहन खडे करे एवं इन्दौर नेमावर रोड पर आने जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करे।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 मार्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 135 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

55 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 55 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 130 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 130 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राज नगर इंदौर निवासी विजय पिता अरूण ददोरे तथा 299 डी राज नगर इंदौर निवासी कमल पिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बेडकर नगर गार्डन एवं बाबा रामदेव मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मेलिप्त मिलें, ई-9 विजय नगर इंदौर निवासी नवल पिता रामेश्वर लोधी तथा 35 अम्बेडकर नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता शंकरलाल चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ए ब्लाक आईडीए मल्टी भूरी टेकरी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पटेल टीन शेड भूरी टेकरी इंदौर निवासी मनीष पिता सुरेश आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल अनाज मण्डी पानी की टंकी के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 137 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी सागर पिता जालिन्दर कोहलें पिता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अटाहेड़ा टावर चौराहा के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्तमिलें, ग्राम अटाहेड़ा निवासी पवन पिता रामप्रसाद पटेल तथा स्मृति नगर इंदौर निवासी शरद पगारे पिता घनश्याम पगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम गांधी हाल के पीछे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आजाद नगर कब्रिस्तान गेट के पास इंदौर निवासी नवाब पिता बाबू खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर पानी की टंकी के पास राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राऊ निवासी निर्मला बाई पति लाखन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 कों 19.30 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, संजय गांधी नगर इंदौर निवासी शीतल पिता मुरलीधर आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई ओ सी डिपो के पास मांगलिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बिट्‌टू का ढाबा मांगलिया इंदौर निवासी अनिल पिता रामा उइके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 कों 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धाकड़ ढाबे के पास अहीरखेड़ी रोड़ पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बनियाखेड़ी इंदौर निवासी बहादुर पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 कों 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड के पास जिंसी हॉट मैदान से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 497 गोकुलगंज कंडिलपुरा मल्हारगंज इंदौर निवासी गणेश पिता ग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 कों 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया चौकी के पास से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17/2 सूरज पिता जगदीश सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजनेस पार्क के सामने विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 22 हबीब कालोनी खजराना इंदौर निवासी अजहर पिता आजम अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर टावर के पास बाबा की बाग खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, यहीं के रहने वाले राजकुमार पिता नारायण सिटोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।      
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरदोस नगर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 03 मीना पैलेस आजाद नगर इंदौर निवासी जावेद पिता निजाम अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्दन नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड़ इंदौर निवासी समीर पिता रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के सामने परदेशीपुरा से सार्वजनिक स्थान पर अवैघ रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें,  85/2 परदेशीपुरा इंदौर निवासी गंगाराम पिता भोगीराम सुनहरे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2019-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2019 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यारसूल्ला मस्जिद के पीछे ग्रीन पार्क कालोनी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मदीना मस्जिद के पास नंदन नगर इंदौर निवासी तोहिद पिता यूसुफ रहमानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।